सनी लियोनी ने अपनी बेटी निशा कौर वेबर संग 1 साल बिता लिया है और इस खुशी में उन्होंने बेहद ही एक इमोशनल पोस्ट लिखा है जिसे पढ़ने के बाद सनी के मां बनने की खुशी का अहसास होता है। सनी लियोनी ने साल 2017 में लातूर के एक गांव से एक बेटी को गोद लिया था और उसका नाम निशा कौर वेबर रखा था।
सनी लियोनी ने अपने इस्टाग्राम पर एक फैमली फोटो डालते हुए उसी के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।
सनी का अपनी बेटी के नाम इमोशनल मैसेज
सनी लियोनी ने निशा के घर आने की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करते हुए इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ''एक साल पहले हमारी जिंदगी बदल गई थी जब हम तुम्हें अपने साथ लेकर घर आए थे। आज तुम्हारी gotcha एनिवर्सरी है। मुझे इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है क्योंकि मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे मैं तुम्हें बरसों से जानती हूं। तुम मेरे दिल और आत्मा का अहम हिस्सा हो और साथ ही मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं निशा कौर वेबर।“
Read more: सनी लियोनी की जिंदगी जल्द ही होगी एक खुली किताब
यहां आपको बता दें कि जब सनी ने निशा को गोद लिया था तब वे 21 महीने की थीं। निशा को सनी से पहले 11 जोड़ों ने गोद लेने से मना कर दिया था यह बात एडोपशन एजेंसी CARA ने बताई थी। CARA का कहना था कि किसी बच्चे को गोद लेते टाइम कपल्स बच्चों के रंग, रूप और मेडिकल हिस्ट्री पर ध्यान देते हैं जबकि सनी ने ऐसा नहीं सोचा था।
सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं, सनी और डेनियल ने इस साल मार्च में बायलॉजिकल जुडवां बच्चें नोआ और अशर का स्वागत किया था। इन दोनों बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था।
सनी लियोनी की बायोपिक ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी’ वेबसीरिज रिलीज हो चुकी है और इसमें आप सनी लियोनी से जुड़े कई राज जान सकती हैं जैसे कि कैसे सनी ने बॉलीवुड में एंट्री की।
इंडिया में सनी लियोनी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सिलेब्रिटी भी बनीं तो कई बार उनके शोज विवादों में भी घिरे। सनी लियोनी पहली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आईं थीं। इस शो के दौरान ही सनी ने पोर्न स्टार होने की बात को स्वीकारा था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों