बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस हैं, जो एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। इन स्टार्स की दोस्ती की हमेशा मिसालें दी जाती हैं। मगर इंडस्ट्री में कुछ सितारें ऐसे भी हैं, जो बेशक आपस में बहुत अच्छे दोस्त न हों लेकिन उनके बच्चे एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार किड्स और उनके ट्रू फ्रेंड्स के बारे में बताएंगे, जिनकी दोस्ती हमेशा चर्चा में रहती है।
अलाया फर्नीचरवाला और अहान पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (जो खुद भी अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं) ने फिल्म 'जवानी दीवानी' से बॉलीवुड में एंट्री की है। सोशल मीडिया पर अलाया अपनी फिटनेस और खूबसूरत लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी कम फेमस नहीं हैं। अहान ने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है, मगर कई फोटोशूट्स में हिस्सा जरूर लिया है। अहान की बॉलीवुड के कई स्टार किड्स के साथ दोस्ती है।
उन्हें अलाया फर्नीचरवाला के साथ भी कई पार्टीज में देखा जा चुका है। दोनों ही बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अलाया ने अपने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से एक में वह अहान के गालों पर किस भी कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की दोस्ती की कहानी- जब सोनम कपूर से पहली बार मिली स्वरा भास्कर
सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, ये तीनों ही एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स हैं। तीनों की दोस्ती नई नहीं है बल्कि ये बचपन की दोस्त हैं। सुहाना और अनन्या ने तो एक साथ धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई भी की है। सोशल मीडिया पर इन तीनों की बहुत सारी तस्वीरें आपको देखने को मिल जाएंगी। बेस्ट बात तो यह है कि ये तीनों सहेलियां हमेशा ही एक दूसरे के सपोर्ट में खड़ी नजर आती हैं। फिलहाल सुहाना खान (सुहाना खान की ये तस्वीर नहीं देखी होंगी आपने) अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश में हैं और अनन्या फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। वहीं शनाया कपूर भी जल्द ही बॉलीवुड में आने की तैयारी में हैं। सुहाना जब विदेश से मुंबई लौटती हैं तो वह अपनी दोनों दोस्तों से मिलना और उनके साथ पार्टी करना नहीं भूलती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों की टोली के साथ जरूर देखें बॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में
View this post on Instagram
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
फेमस स्टार किड्स की लिस्ट में अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटेे इब्राहिम अली खान का नाम भी आता है। इब्राहिम हू-ब-हू अपने पिता सैफ की तरह दिखते हैं। इब्राहिम अभी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। फिल्मों में उनके आने का इरादा है या नहीं इस पर उन्होंने कभी खुल कर कुछ भी नहीं कहा। सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान की कई तस्वीरें उनकी बहन सारा अली खान(सारा अली खान ने खोले सैफ और अमृता का राज़) और फैमिली के साथ देखी जा सकती हैं। मगर फैमिली के साथ-साथ इब्राहिम को अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना भी बहुत अच्छा लगता है। स्टार किड्स में सबसे अच्छी दोस्ती इब्राहिम की बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर से है।
खुशी कपूर और इब्राहिम ने एक साथ अपना स्कूल कंप्लीट किया है, दोनों ही धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पासआउट हैं। दोनों की साथ में पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। खुशी भी अपनी आगे की पढ़ाई न्यूयॉर्क से पूरी कर रही हैं।
आर्यन खान और नव्या नवेली नंदा
शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने लंदन के एक ही स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। नव्या और आर्यन ने लंदन में साथ बिताए पल की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की हुई हैं। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के अफेयर्स की बातें हो रही थीं। मगर दोनों की दोस्ती पर इन सभी बातों का कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ही आज भी अच्छे दोस्त हैं।
तो कैसा लगा आपको इन स्टार किड्स की दोस्ती के बारे में जानकर? अगर आप सेलिब्रिटीज की लाइफ से जुड़ी और भी रोचक बातें जानना चाहती हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों