'सपने' वास्तव में कुछ अलग कहानी लिए हुए। कभी भूत काल की घटना का संकेत, तो कभी भविष्य की ओर इशारा। वास्तव में सपने आने का कुछ अलग ही मतलब होता है। यूं कहें कि सपनों की दुनिया ही अलग होती है और उसके इर्द-गिर्द हमारे आने वाले समय के लिए कई बातों के संकेत मिलते हैं।
ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि हर एक सपना आपके लिए जरूरी हो और वो कुछ बताए, लेकिन आप जो भी सपने देखते हैं उनमें से कुछ का अलग ही मतलब हो सकता है। ऐसे ही सपनों में से एक है सपने में आग देखना।
हो सकता है कि आपमें से कई लोगों ने सपने में कभी न कभी आग लगते हुए देखी हो। कभी आपके घर में आग लगती दिखी हो, या कभी आपके वर्क प्लेस पर आग की लपटें दिखती हों। दरअसल आग से जुड़े कुछ सपने आपके आने वाले जीवन के लिए कुछ विशेष संकेत दे सकते हैं।
दरअसल मुझे भी कभी ऐसे सपने दिखाई देते हैं और चौंक कर उठने के लिए मजबूर कर देते हैं। कुछ ऐसे ही सपनों का मतलब जानने और स्वप्न शास्त्र की जानकारी लेने के लिए मैंने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए जानें क्या है सपने में आग देखने का मतलब।
अगर आपको ऐसा कोई सपना दिखाई देता है जिसमें आप अपने घर में आग लगते हुए देखती हैं तो समझें कि आपके घर में तनाव बढ़ गया है और आप आने वाले समय में कुछ नकारात्मक बातों के इर्द गिर्द घूम सकती हैं।
सपने में घर में लगी आग को देखना ये बताता है कि आपका भावी जीवन कुछ कठिनाइयों से भरा हो सकता है। ऐसे में आप परेशान होने की बजाय समस्याओं के हल के बारे में सोचें। आपको रिश्तों में ज्यादा संयम बनाए रखने की जरूरत है और बेकार के झगड़ों से बचने की आवश्यकता भी है।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में नया मकान खरीदने का क्या है मतलब, जानें ज्योतिषीय राय
कभी आपको सपने में अपना शहर जलता दिखे या उससे जुड़ी कोई खबर सुनाई दे तो समझें कि आपके जीवन में किसी बड़े बदलाव की संभावना है। आपके जीवन में कुछ ऐसे नए मोड़ आएंगे जिनका आपको फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है।
हो सकता है कि ये आपके किसी नौकरी में परिवर्तन (नौकरी में प्रमोशन के उपाय) का संकेत हो या फिर आप जिस जगह पर हैं उस जगह को छोड़कर कहीं दूर जा सकते हैं। इस तरह का सपना आपके लिए मिले-जुले संकेत देता है। ऐसे सपने से आपको जीवन में लाभ भी हो सकता है और कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
पेड़ वास्तव में परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं और चूंकि जंगल पेड़ों से बने होते हैं इसलिए अगर आप जंगल की आग सपने में देखती हैं तो ये आपके लिए परिवार के बिखरने का संकेत भी हो सकता है। ये इस बात को दिखाता है कि आप किसी बड़ी चिंता में आ सकते हैं, लेकिन आपको समस्याओं का हल भी तुरंत मिलेगा जिससे आप आगे बढ़ सकेंगे।
अगर जंगल की आग में केवल एक पेड़ अकेला जलता हुआ दिखे तो समझें कि घर के मुखिया पर कोई संकट आ सकता है। हालांकि ऐसे किसी भी सपने से परेशान होने के बजाय आपको घर के सभी सदस्यों की सेहत का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी सपने में कभी दिखता है पानी? जानें इसके संकेत
अगर आपको कभी ऐसा कोई सपना दिखे जिसमें आप किसी तरह की आग के सामने खड़े दिखें तो ये आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है। ऐसे किसी भी सपने से परेशान न हों। दरअसल ऐसा सपना आपके भीतर की शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है।
ये सपना दिखाता है कि आपके भीतर ऐसी ऊर्जा है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। ये सपना आपको स्वयं को पहचानने की शक्ति को दिखाता है। ऐसे सपने का मतलब है कि भविष्य में चीजें आपके अनुकूल रहेंगी। (सपने में नई नौकरी लगना)
ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि ये अनुमान सभी के लिए सटीक हों। ये एक सामान्य अनुमान है जो किसी के लिए भी सही हो सकता है और किसी दूसरे के लिए गलत। सपने में आग दिखने से परेशान होने के बजाय आपको आगे के बारे में योजनाएं बनाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।