herzindagi
sonam kapoor  shares scary uber experience in london news

सोनम कपूर ने लंदन में उबर कैब ड्राईवर के साथ घटी घटना को क्यों कहा scary, पूरी खबर पढ़ें

सोनम कपूर अपने ने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी देते हुए कहा कि आप उबर कैब नहीं बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें 
Editorial
Updated:- 2020-01-17, 14:48 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा भले ही फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन, वो हमेशा किसी ना किसी खबर के माध्यम से चर्चा में ज़रूर बनी रहती है। सोनम कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपने पति आनंद आहूजा के साथ देश-विदेश में घूमने को लेकर चर्चा में ज़रूर रहती है। एक्ट्रेस सोनम कपूर से जुड़ी एक खबर आई है की लंदन में किसी उबर कैब ड्राईवर ने उनके साथ कोई बदतमीजी किया है। जिसके बाद सोनम ने इस घटना को बड़ा ही डरावना बताया है। इस घटना के बाद सोनम कपूर ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है-

इसे भी पढ़ें: जायरा वसीम छेड़छाड़ मामले में आरोपी को तीन साल की जेल, रंगोली चंदेल ने जाहिर की खुशी    


 

 

 

View this post on Instagram

Because it’s the first Sunday of the year and any day is a good day to celebrate love. #everydayphenomenal

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onJan 5, 2020 at 6:14am PST

सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के लंदन में छुट्टियां बिता रही है। इस दौरान सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वाक्या सांझा किया हौर कहा कि 'आप कभी भी लंदन में एप आधारित उबर कैब से कभी भी यात्रा नहीं करना। आगे सोनम ने कहा कि यहां से ट्रेवल एप कई गुणा अच्छा इंडिया की है और उन्होंने लंदन में सावर्जनिक बसों से यात्रा करने की भी सलाह दिया है।

 

दरअसल, लंदन में जब सोनम अपने घर से बहर निकली हुई थी तब एक उबर कैब ड्राईवर उनके पास आया और उनके साथ कुछ अजीब सी बाते करने लगा। तब सोनम ने कहां मैं तुम्हारे नाम की शिकायत दर्ज करने जा रही हु। आगे सोनम ने ये भी कहा की ड्राईवर में मुझ से मेरा फ़ोन नंबर और ई-मेल आईडी भी मांग रहा था।

sonam kapoor  shares scary uber experience in london inside

वही इस घटना के बाद सोनम कपूर ने पाने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना को ट्विट करते हुए कहा कि 'हे दोस्तों! आज मैंने बहुत डरावना चीज देखा उबर को लंदन में', कृप्या अपने आप को सुरक्षित रखे, और सबसे अच्छा और सेफ रहने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करे। वही इस घटना के बाद पति आनंद आहूजा ने भी कहां की जितना हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट, साइकल और पैदल से ही पानी यात्रा करे। 

 

sonam kapoor  shares scary uber experience in london inside

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की स्टाइल डीवा सोनम कपूर से इंस्पिरेशन लेकर तैयार करें अपना new year eve पार्टी लुक

 


एक और जानकारी आपको साथ सांझा करते चालू कि, हाल में ही सोनम कपूर के साथ लंदन में ही एयरलाइन में एक घटना घटी थी जिसके बाद सोनम ने अपने ट्विट से जानकारी दी थी। उन्होंने उस कहा था कि ये मेरे साथ तीसरी बार हो रही है। दरअसल, ब्रिटिश एयरवेज में सोनम कपूर का हा में ही तीसरी बार उनका पर्सनल बैग गुम हो गया था। उन्होंने कहा ब्रिटिश एयरवेज के साथ लंदन के लिए उड़ान भर रही थी और जब वह हवाई अड्डे पर पहुंची तो पता चला कि एयरलाइन ने मेरा समान खो दिया है।

 

 

 

View this post on Instagram

Happy happy birthday my darling @tamararalph I haven’t met a kinder and gentler soul than you. Love you my talented friend.. see you soon ❤️❤️❤️

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onNov 29, 2019 at 1:01am PST

    

आपको बता दे की सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म जोया फैक्टर में दिखी थी। उसके बाद से सोनम कपूर अभी तक बड़े पर्दे पर नहीं दिखी है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।