बहुत जल्द ही आप भी एक बड़ी खगोलीय घटना के लिए तैयार हो जाइए। साल 2022 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है। यह इस बार दिवाली के अगले दिन लगने वाला है।
वास्तव में ये खोगोल शास्त्रियों के साथ ज्योतिष के लिए भी एक बड़ी घटना है। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है। आइए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब माय पंडित के फाउंडर, सीईओ कल्पेश शाह एंड टीम ऑफ एस्ट्रोलॉजर से जानें और ये भी जानें कि इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा।
कब है सूर्य ग्रहण
साल का आखिरी सूर्य ग्रहणदिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर 2022 यानी कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन मंगलवार को लगेगा। चूंकि सूर्य ग्रहण सिद्धिलव के साथ मेल खाता है, इसलिए संत इसे सिद्धिकाल कहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान(सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें), भगवान राम को गुरु वशिष्ठ ने दीक्षा दी थी। इतना ही नहीं श्री कृष्ण ने भी संदीपन मुनि से दीक्षा प्राप्त की थी। इसलिए शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद होने वाले सूर्य ग्रहण का जीवन में नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें: Surya Grahan 2022: कब पड़ेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें सूतक का समय
सूर्य ग्रहण किन राशियों को पहुंचा सकता है नुकसान
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, मंगलवार के दिन प्रातः 04:31 बजे शुरू होगा और प्रातः 5:57 बजे अपने चरम पर होगा। चूंकि स्वाति नक्षत्र में यह सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगेगा। इसलिए मुख्य रूप से ये तुला राशि वालों को ही प्रभावित करेगा। कुछ अन्य राशियों के लिए भी ये नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आइए जानें उन राशियों के बारे में -
तुला राशि
मुख्य रूप से तुला राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा। यह तुला राशि के जीवन में कुछ नकारात्मक बदलाव जैसे नौकरी में समस्याएं, सेहत के लिए कुछ परेशानियां और धन हानि के संकेत दे रहा है। तुला राशि को इस सूर्य ग्रहण के समय बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।
मिथुन राशि
इस सूर्य ग्रहण का नकारत्मक प्रभाव तुला के साथ मिथुन राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस राशि के लोगों को अकस्मात् ही धन हानि के संकेत मिल रहे हैं और नौकरी में बदलाव के भी संकेत हैं। आपको अपने सीनियर्स के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। किसी सहकर्मी से कहासुनी हो सकती है जिससे आपके काम में भी बाधा आ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: सितंबर के महीने में इन 6 राशियों को करना पड़ सकता है मुसीबतों का सामना, आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय
कन्या राशि
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कन्या राशि पर भी कुछ नकारात्मक प्रभाव डालेगा। ज्योतिष के अनुसार आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है और धन की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है। किसी भी जगह निवेश करने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें।
सूर्य ग्रहण के पहले कब लगेगा सूतक काल
ज्योतिष के अनुसार सूर्य या चंद्र ग्रहण आरंभ होने के लगभग 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। इस काल में किसी भी शुभ काम की मनाही होती है। इस अवधि के दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं और पूजा पाठ वर्जित होता है।
लेकिन इस सूर्य ग्रहण का भारत में आंशिक रूप से असर होगा, इसलिए ज्योतिष के अनुसार सूतक काल मान्य नहीं होगा।
जिन राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा उन्हें परेशान होने के बजाय सचेत रहने की जरूरत है, जीवन का कोई भी निर्णय सोच समसझकर ही लें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com and unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों