निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2020 पेश कर दिया है। कई साल बात शनिवार को बजट पेश किया गया था। इस बजट को पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। निर्मला सीतारमण की स्पीच 2 घंटे 47 मिनट की थी। वो पिछले साल जुलाई में 2 घंटे 17 मिनट की स्पीच दे चुकी थीं। निर्मला सीतारमण के इस बजट में कश्मीरी भाषा में कहावत, संस्कृत भाषा में कहावत, तमिल भाषा में कहावत और बहुत सारे प्वाइंट्स थे तभी ये बजट 2020 इतना लंबा हो गया।
निर्मला सीतारमण ने अपना रिकॉर्ड तो तोड़ दिया, लेकिन इस बजट से विपक्ष ज्यादा खुश नहीं लग रहा। राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक कई लोगों के सोशल मीडिया रिएक्शन आए। इतना ही नहीं लोगों ने इस बजट को लेकर कई मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं। राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी ANI को अपनी बात कहते हुए कहा, 'सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त बेरोजगारी है। मुझे इस बजट में बेरोजगारों के लिए कोई खास स्कीम नहीं दिखी। मुझे कुछ चीज़ें समझ आईं, लेकिन बेरोजगारों के लिए कोई खास आइडिया नहीं था। ये इस सरकार का आइडिया दिखाता है। सिर्फ बातें होती हैं, लेकिन ज्यादा काम नहीं।' राहुल गांधी ने इसे सबसे लंबा लेकिन खोखला बजट करार दिया है।
CPI(M) के चीफ सीताराम येचुरी ने बजट को सिर्फ कहावतें और नारे ही बताया।
Just platitudes & slogans. Nothing substantial to alleviate peoples’ misery, the growing unemployment, rural wage crash, farmers’ distress suicides and galloping prices. #BudgetSpeech pic.twitter.com/867dB4f4lc
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 1, 2020
इसे जरूर पढ़ें- Budget 2020: निर्मला सीतारमण के महिलाओं को तोहफे, टैक्स में छूट से लेकर शिक्षा और निवेश तक मिलेगा ये फायदा
इसके अलावा, जिगनेश मेवानी का भी रिएक्शन इस बजट पर आया। उन्होंने इस बजट को आम आदमी का बजट नहीं कहा है।
Do keep this shameful fact in mind this #Budget2020.
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 1, 2020
Imagine a govt working for the 99% masses, not the less than 1% billionaire classes.
We raise this fact everywhere, from @BernieSanders @AOC in the West to crores of people here - poonjipati ki nahi, janta ki sarkar chahiye! pic.twitter.com/CvcjwBujMZ
दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल का कहना था कि उन्हें बजट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनको लगता है कि इस बजट में दिल्ली के साथ 'सौतेला व्यवहार' किया गया है।
इसी जगह डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने बजट की काफी तारीफ की है। 'हम ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं और मांग को बढ़ा रहे हैं। इस बजट से अर्थव्यवस्था की गाढ़ी वापस ढर्रे पर आ जाएगी। मुद्दा ये था कि फिस्कल में ज्यादा गुंजाइश न होने के कारण भी बजट ने बहुत बढ़िया काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में ये देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर देख रहा है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं और फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं कि देश के लिए बहुत बेहतरीन बजट बनाया गया है जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ राष्ट्रीय गोल्स को भी पूरा कर रहा है।'
इसी जगह, कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा का कहना है कि, 'वित्त मंत्री को खराब न कहें, बजट 2020 Alexa द्वारा बनाया गया है।'
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस बजट की तारीफ की है।
High speed connectivity between Bengaluru & Chennai - two of South India's biggest cities - is a great step in further enhancing region's prosperity!
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) February 1, 2020
Mark my words: With Suburban, Metro and Road infra, Bengaluru will become undisputed leader in industry & innovation#Budget2020
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उनके हिसाब से ये निराशाजनक बजट है।
आया भाजपा का एक और निराशाजनक बजट. न नौकरीपेशा को फ़ायदा, न कारोबारी को, न उद्योग को, न किसान-मज़दूर-गरीब को. युवा और भी निराश हो गए हैं और महंगाई की मारी गृहणी और भी हताश.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2020
बजट के झूठे छलावे की जगह अगर भाजपा के भ्रष्टाचार पर कर लगा दिया जाए तो देश के बुरे दिन समाप्त हो जाएंगे. pic.twitter.com/Bj7P8ChzD5
बजट 2020 को लेकर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर बन रहे हैं। इसमें से कुछ आप देख लीजिए-
#NirmalaSitharaman @theicai
— vini (@Vin18314174) February 1, 2020
You have to forego existing deductions to save tax in order to avail new tax rates...
😭🤦♀️ 😂😂😂😂#BudgetSession2020 #Budget2020 pic.twitter.com/mYK9KtbmI7
इनकम टैक्स के दो अलग-अलग रिजीम लागू करने को लेकर लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वित्त मंत्री ने किस तरह का बजट पेश किया है।
How to keep yourself awake when listening to boring long speech 👇🏼💆🏻♂️#BudgetSession2020 #BudgetSession #budget2020 #BudgetWithNDTV #ndtv #budget pic.twitter.com/W7UlsOeVMU
— Baklol (@BaklolBrecht) February 1, 2020
वित्त मंत्री की सबसे लंबी स्पीच को लेकर भी लोगों का कुछ ऐसा रिएक्शन आया। एक बार ये मीम देख लीजिए।
News channels : kesa laga #Budget2020 ??
— Punbaaz ™ 🇮🇳 (@iraviibhardwaj) February 1, 2020
People : pic.twitter.com/D0uuCYq2lr
बजट के एनालिसिस को लेकर भी लोगों ने कुछ ऐसे रिएक्शन दिए।
इसे जरूर पढ़ें- Budget 2020 Live Updates: महिलाओं के लिए की गई ये घोषणाएं, कम हो गया इनकम टैक्स, सस्ता घर खरीदना होगा आसान
हालांकि, ऐसा नहीं है कि लोग भाजपा के इस बजट की तारीफ नहीं कर रहे हैं।
Big Relief to Taxpayers!
— rajat parmar 🇮🇳 (@Parmar28036362) February 1, 2020
Here’s how your taxes are reduced 👇🏼
| @FinMinIndia @narendramodi |#janjankabudget #Budget2020 pic.twitter.com/bl40o8gOya
टैक्स कम करने को लेकर लोग तारीफ भी कर रहे हैं। इस तरह कई लोगों का रिएक्शन आ रहा है।
. #Budget2020 is a historic budget by @nsitharaman Ji
— Neeraj Tiwari BJP (@NTiwaribjp) February 1, 2020
-Investment friendly
-Boon for farmers
-Boost to Industry
-Promote investment
-Major relief to tax payers
-Eliminating Tax Harassment
-Create job opportunities
-Focus on wealth creations & many more#janjankabudget pic.twitter.com/gi8JyHUcef
किसानों के लिए 16 सूत्रीय स्कीम देने को लेकर भी फाइनेंस मिनिस्टर की तारीफ की जा रही है। वैसे तो कई रिएक्शन हैं निर्मला सीतारमण को लेकर। शेयर बाज़ार इस बजट को लेकर गिरावट देख रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को देश की तरक्की के लिए बेहतरीन बजट बताया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों