Budget 2020: 'सबसे लंबी स्पीच' वाले निर्मला सीतारमण के बजट को मिल रहे ऐसे रिएक्शन

निर्मला सीतारमण ने संसद में सबसे लंबी बजट स्पीच दी। इस बजट को पेश करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्शन मिल रहे हैं उन्हें। 

nirmala sitharaman budget reactions

निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2020 पेश कर दिया है। कई साल बात शनिवार को बजट पेश किया गया था। इस बजट को पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। निर्मला सीतारमण की स्पीच 2 घंटे 47 मिनट की थी। वो पिछले साल जुलाई में 2 घंटे 17 मिनट की स्पीच दे चुकी थीं। निर्मला सीतारमण के इस बजट में कश्मीरी भाषा में कहावत, संस्कृत भाषा में कहावत, तमिल भाषा में कहावत और बहुत सारे प्वाइंट्स थे तभी ये बजट 2020 इतना लंबा हो गया।

निर्मला सीतारमण ने अपना रिकॉर्ड तो तोड़ दिया, लेकिन इस बजट से विपक्ष ज्यादा खुश नहीं लग रहा। राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक कई लोगों के सोशल मीडिया रिएक्शन आए। इतना ही नहीं लोगों ने इस बजट को लेकर कई मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं। राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी ANI को अपनी बात कहते हुए कहा, 'सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त बेरोजगारी है। मुझे इस बजट में बेरोजगारों के लिए कोई खास स्कीम नहीं दिखी। मुझे कुछ चीज़ें समझ आईं, लेकिन बेरोजगारों के लिए कोई खास आइडिया नहीं था। ये इस सरकार का आइडिया दिखाता है। सिर्फ बातें होती हैं, लेकिन ज्यादा काम नहीं।' राहुल गांधी ने इसे सबसे लंबा लेकिन खोखला बजट करार दिया है।

CPI(M) के चीफ सीताराम येचुरी ने बजट को सिर्फ कहावतें और नारे ही बताया।

इसे जरूर पढ़ें- Budget 2020: निर्मला सीतारमण के महिलाओं को तोहफे, टैक्स में छूट से लेकर शिक्षा और निवेश तक मिलेगा ये फायदा

इसके अलावा, जिगनेश मेवानी का भी रिएक्शन इस बजट पर आया। उन्होंने इस बजट को आम आदमी का बजट नहीं कहा है।

दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल का कहना था कि उन्हें बजट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनको लगता है कि इस बजट में दिल्ली के साथ 'सौतेला व्यवहार' किया गया है।

इसी जगह डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने बजट की काफी तारीफ की है। 'हम ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं और मांग को बढ़ा रहे हैं। इस बजट से अर्थव्यवस्था की गाढ़ी वापस ढर्रे पर आ जाएगी। मुद्दा ये था कि फिस्कल में ज्यादा गुंजाइश न होने के कारण भी बजट ने बहुत बढ़िया काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में ये देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर देख रहा है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं और फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं कि देश के लिए बहुत बेहतरीन बजट बनाया गया है जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ राष्ट्रीय गोल्स को भी पूरा कर रहा है।'

इसी जगह, कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा का कहना है कि, 'वित्त मंत्री को खराब न कहें, बजट 2020 Alexa द्वारा बनाया गया है।'

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस बजट की तारीफ की है।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उनके हिसाब से ये निराशाजनक बजट है।

बजट 2020 को लेकर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर बन रहे हैं। इसमें से कुछ आप देख लीजिए-

इनकम टैक्स के दो अलग-अलग रिजीम लागू करने को लेकर लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वित्त मंत्री ने किस तरह का बजट पेश किया है।

वित्त मंत्री की सबसे लंबी स्पीच को लेकर भी लोगों का कुछ ऐसा रिएक्शन आया। एक बार ये मीम देख लीजिए।

बजट के एनालिसिस को लेकर भी लोगों ने कुछ ऐसे रिएक्शन दिए।

इसे जरूर पढ़ें- Budget 2020 Live Updates: महिलाओं के लिए की गई ये घोषणाएं, कम हो गया इनकम टैक्स, सस्ता घर खरीदना होगा आसान

हालांकि, ऐसा नहीं है कि लोग भाजपा के इस बजट की तारीफ नहीं कर रहे हैं।

टैक्स कम करने को लेकर लोग तारीफ भी कर रहे हैं। इस तरह कई लोगों का रिएक्शन आ रहा है।

किसानों के लिए 16 सूत्रीय स्कीम देने को लेकर भी फाइनेंस मिनिस्टर की तारीफ की जा रही है। वैसे तो कई रिएक्शन हैं निर्मला सीतारमण को लेकर। शेयर बाज़ार इस बजट को लेकर गिरावट देख रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को देश की तरक्की के लिए बेहतरीन बजट बताया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP