होलिका दहन 13 मार्च, दिन गुरुवार को किया जाएगा। होलिका दहन के दिन सुबह लकड़ियों और गोबर के कंडों से होलिका तैयार की जाती है, पूजा की सारी तैयारियां होती है और फिर शाम के समय होलिका दहन कर अग्नि की परिक्रमा लगाई जाती है। होलिका दहन से जुड़े कई नियम भी हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है ताकि होलिका की अग्नि से आपको शुभता प्राप्त हो सके। इन्हीं नियमों में से एक है कि होलिका दहन को सास-बहू साथ में न देखें। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जलती हुई होली को कभी भी सास और बहु को साथ में नहीं देखना चाहिए। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।
क्यों सास-बहू को साथ में जलती हुई होली नहीं देखनी चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। अपनी ही लगाई गई आग में जब प्रहलाद की बुआ होलिका जलने लगी तब यह घटना इस बात का उदाहरण बनी कि कैसे बुरा करने पर बुरा ही होता है और वरदान भी काम में नहीं आता है।
मगर इसके पीछे का एक दूसरा संदृश्य ये भी है कि होलिका भले ही बुरी थी मगर थी तो प्रहलाद की बुआ और इस हिसाब से भतीजे का अग्नि में बच जाना और बुआ का अग्नि में जल जाना है तो पारिवारिक रिश्तों में खटास का एक उदाहरण जिसका वर्णन शास्त्र भी करते हैं।
यह भी पढ़ें:Holika Dahan 2025 Date: क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त? जानें तिथि और महत्व
अब बात आती है कि अगर इस लिहाज से सोचा जाए तो होलिका को एक साथ न देखने का नियम बुआ और भतीजे पर लागू होना चाहिए न कि सास-बहु पर तो इसके पीछे का सबसे सरल उत्तर है कि जितने भी सांसारिक रिश्ते माने गए हैं उनें सास-बहु का रिश्ता सबसे हल्का होता है।
अर्थात ये कि सभी सांसारिक रिश्तों में से एक सास-बहु का रिश्ता ही ऐसा है तो बेहद नाजुक होता है और हल्की सी मार से भी टूट जाता है जिसके कारण घर में भयंकर क्लेश उत्पन्न होता है। इसी कारण से ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन सास और बहु को एक साथ में नहीं देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Holi 2025 Ki Manyataye: क्या होली के दिन किसी दूसरे के घर जाना चाहिए?
पति-पत्नी साथ में होलिका दहन देख सकते हैं, सास-ससुर साथ में देख सकते हैं जलती हुई होली, यहां तक कि होलिका दहन बहु और ससुर भी देख सकते हैं साथ में लेकिन सास और बहु को देखने से बचना चाहिए। हालांकि, इसके बाद भी यह पूर्णतः निर्भर करता है आपसी सोच पर।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों