Shoe Care के दौरान ना करें यह तीन गलतियां, अन्यथा पड़ेगा पछताना

अगर आप चाहती हैं कि आपके जूते लंबे समय तक यूं ही नए जैसे बने रहें तो आपको उसकी केयर करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

 

tips to shoe care mistakes that you should avoid

फुटवियर किसी भी महिला की पर्सनैलिटी को स्पाइस अप करने में काफी मदद करते हैं। वैसे तो महिला के फु्रटवियर वार्डरोब में आपको हाई हील्स से लेकर पम्पस व फ्लिप फ्लॉप जैसे कई फुटवियर का कलेक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन एक फुटवियर हर महिला के फुटवियर कैबिनेट में होता ही है और वह है जूते। जी हां, जूतों को लड़कियां पहनना काफी पसंद करती हैं। दरअसल, यह उनके लुक्स को बेहतर बनाते हैं, वहीं यह बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं। ऐसे में जब लंबे समय के लिए फुटवियर पहनना होता है तो अक्सर लड़कियां जूतों को अधिक प्राथमिकता देती हैं। वॉकिंग से लेकर ट्रेकिंग में यह उनके साथी होते हैं। वैसे भी इन दिनों कई कलर्स, डिजाइन व स्टाइल में वुमन शूज मिलते हैं, जिसके कारण इन्हें पहनते हुए आपको अपने स्टाइल के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ता। हालांकि इन्हें हमेशा नए जैसा बनाए रखने के लिए इनकी सही तरह से केयर करनी पड़ती है। महिलाएं अपने फेवरिट जूतों का ख्याल तो रखती हैं, लेकिन कभी -कभी उनसे कुछ शू केयर मिसटेक्स हो जाती हैं, जिसके कारण जूते आपका लंबे समय तक साथ नहीं देते। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ शू केयर मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके जूतों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं-

पहली गलती

shoe care mistakes that you should avoid inside

अमूमन देखने में आता है कि महिलाओं के पास कई फुटवियर होते हैं, लेकिन फिर भी महिलाएं अपने फेवरिट शूज को हर दिन पहनना पसंद करती हैं और इसलिए वह इसे रोज कैरी करती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो समझ लीजिए कि आप खुद ही अपने जूतों को नुकसान पहुंचा रही हैं। इस तरह आपके जूते बमुश्किल सालभर चलेंगे।

इसे भी पढ़ें:इन Cleaning Hacks को जानने के बाद पुराने जूते चुटकियों में हो जाएंगे नए

क्या करें

shoe care mistakes that you should avoid inside

कभी भी एक ही जूते को हर दिन ना पहनें। इससे जूतों में मौजूद पसीना अच्छी तरह नहीं सूखता और फिर उसमें से बैड स्मेल आती है। हमेशा जूतों को एक दिन पहनें और फिर उन्हें दो दिन आराम करने दें।(मानसून फुटवियर स्टाइलिश) वहीं अगर आपके पैरों में बहुत अधिक पसीना आता है तो बेहतर होगा कि आप कम से कम तीन से चार दिन के गैप में ही जूते दोबारा पहनें।

दूसरी गलती

shoe care mistakes that you should avoid inside

यह सच है कि क्लीन शूज देखने में अच्छे लगते हैं और हमेशा साफ जूते ही पहनने चाहिए। लेकिनन कुछ महिलाएं अपने जूतों को क्लीन करने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं। वह सीधे ही जूतों को वॉशिंग मशीन में डालकर उसे ऑन कर देती हैं। लेकिन इससे जूतों की शेल्फ लाइफ कम होती है और वह जल्दी फट जाते हैं या फिर खराब हो जाते हैं।

क्या करें

know shoe care mistakes that you should avoid inside

हर तरह के जूतों को वॉशिंग मशीन में नहीं धोया जा सकता। लेदर या suede शूज को क्लीन करने के लिए कभी भी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप अपने स्नीकर्स व tennis shoes को वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं। इसके अलावा अगर आप वॉशि्ांग मशीन में जूते धो रही हैं तो हमेशा पहले उन्हें एक मैश बैग में डालें। साथ ही मशीन में 5-6 तौलिए भी डालें ताकि मशीन के लोड को बैलेंस किया जा सके।

इसे भी पढ़ें:अच्छे शूज की शॉपिंग के लिए इन 5 अहम बातों का रखें ध्यान

तीसरी गलती

shoe care mistakes that you should avoid tips in

तीसरी गलती जूतों को सुखाने से जुड़ी है। कई बार ऐसा होता है कि जब हम जल्दी में होते हैं और जूते गीले या हल्के नम होते हैं तो उसे जल्दी सुखाने के लिए हम ब्लो-ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं या फिर हीटर के पास रख देती हैं। वहीं जूतों को वॉश करने के बाद कुछ महिलाएं ड्रायर का भी इस्तेमाल करती हैं। जूतों को सुखाने के यह दोनों ही तरीके गलत हैं।

क्या करें

हमेशा जूतों को सुखाने के लिए एयर ड्राईंग तरीके को अपनाएं। जहां कपड़ों के ड्रायर में जूते डालने से उनकी शेप खराब होती है, वहीं ब्लो ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल करने से अत्यधिक गर्मी उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए जूतों को स्वाभाविक रूप से सूखने के लिए वक्त दें। अगर आप जल्दी में हैं तो किसी दूसरे फुटवियर को पहनें। याद रखें कि आप जूते पहनने से पहले उन्हें पूरी तरह से सूखने दें। गीले जूते पहनने से उनमें से बदबू आ सकती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP