हिना खान को मिल रही है MMS लीक करने की धमकी, ब्वॉयफ्रेंड ने सुनाई सबको खरी-खोटी!

हिना खान को MMS लीक करने की धमकी मिल रही है। माना जा रहा है कि जिस यूज़र ने हिना खान को धमकी दी है वह शिल्पा शिंदे की कथित फैन है। 

shilpa shinde fan threaten to leak hina khan main

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे व बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान के बीच की कैट फाइट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 'बिग बॉस 11' खत्म हो गया है लेकिन उस घर से शुरू हुई फाइट अब भी जारी है जिसके कारण दोनों के फैन्स हमेशा एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं। हाल ही में शिल्पा शिंदे के एक फैन ने हिना खान को उसका एक एमएमएस लीक करने की धमकी दी है।

पिछले दिनों शिल्पा का अश्लील वीडियो हुआ था शेयर

एमएमएस लीक की धमकी की कहानी पिछले दिनों शिल्पा के अश्लील वीडियो शेयर करने से शुरू हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले शिल्पा शिंदे के एक ट्वीट पर हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद इस लड़ाई में शिल्पा शिंदे के फैन्स भी भिड़ गए। जिसके जवाब में हाल ही में शिल्पा के एक फैन ने हिना खान को सोशल मीडिया पर उनका एक एमएमएस लीक करने की धमकी दी है।

हिना के ब्वॉयफ्रैंड रॉकी ने जताया गुस्सा

shilpa shinde fan threaten to leak hina khan inside

जिस पर हिना के ब्वॉयफ्रैंड रॉकी ने गुस्सा जताया है। रॉकी जायसवाल ने शिल्पा के कथित फैन को आड़े हाथ लिया। रॉकी ने इस पर एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। अपने ट्वीट में रॉकी ने लिखा, गंदगी को छिपाने के लिए वे हर जगह गंदगी फैला रहे हैं। फालतू के तर्क दिए जा रहे हैं और तुलनाएं की जा रही हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आप जिसे भी अपना आइडल मानते हैं और जिसका इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।

इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में रॉकी ने लिखा, आपके फैन्स नफरत और दुरव्यवहार फैला रहे हैं, जैसे कि अब तक बिग बॉस खत्म नहीं हुआ हो। आपकी गलतियों को छिपाने के लिए अब कोई पर्दा नहीं है और अब यह शुरू न करें कि किसे प्रमोशन चाहिए और किसे नहीं।

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए रॉकी ने लिखा, चलो अब आप आराम से हमारी बुराई करो और खुश रहो। डियर ट्रोलर्स आप आज भी हमारे लिए कोई महत्व नहीं रखते। हम आप लोगों के ट्वीट्स देख कर हंसते हैं।

शिल्पा के फैन ने किया था ट्वीट

दरअसल पिछले दिनों हिना को शिल्पा के एक फैन ने ट्वीट किया था, कि मुझे आइडियल हिना का यह वीडियो मिला है जिसे मैं अभी लीक कर दूंगा। जिस पर शिल्पा के भाई आशुतोष शिंदे ने फैन से ऐसा ना करने की अपील की।

हिना की शॉर्ट फिल्म होने वाली ही रिलीज

shilpa shinde fan threaten to leak hina khan inside

जल्द ही हिना खान शॉर्ट फिल्म 'स्मार्ट फोन' में नजर आएंगी। इसकी जानकारी हिना ने बीते दिन अफने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर कर दी। बिग बॉस सीजन 11 की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान इससे पहले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस हिना को हर घर में लोग काफी पसंद करते आए हैं और उनकी लोकप्रियता बिग बॉस से काफी बढ़ गई है। अब वह वापस शॉर्ट फिल्म के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP