टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे व बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान के बीच की कैट फाइट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 'बिग बॉस 11' खत्म हो गया है लेकिन उस घर से शुरू हुई फाइट अब भी जारी है जिसके कारण दोनों के फैन्स हमेशा एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं। हाल ही में शिल्पा शिंदे के एक फैन ने हिना खान को उसका एक एमएमएस लीक करने की धमकी दी है।
पिछले दिनों शिल्पा का अश्लील वीडियो हुआ था शेयर
एमएमएस लीक की धमकी की कहानी पिछले दिनों शिल्पा के अश्लील वीडियो शेयर करने से शुरू हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले शिल्पा शिंदे के एक ट्वीट पर हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद इस लड़ाई में शिल्पा शिंदे के फैन्स भी भिड़ गए। जिसके जवाब में हाल ही में शिल्पा के एक फैन ने हिना खान को सोशल मीडिया पर उनका एक एमएमएस लीक करने की धमकी दी है।
हिना के ब्वॉयफ्रैंड रॉकी ने जताया गुस्सा
जिस पर हिना के ब्वॉयफ्रैंड रॉकी ने गुस्सा जताया है। रॉकी जायसवाल ने शिल्पा के कथित फैन को आड़े हाथ लिया। रॉकी ने इस पर एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। अपने ट्वीट में रॉकी ने लिखा, गंदगी को छिपाने के लिए वे हर जगह गंदगी फैला रहे हैं। फालतू के तर्क दिए जा रहे हैं और तुलनाएं की जा रही हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आप जिसे भी अपना आइडल मानते हैं और जिसका इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।
So to cover their dirt they are throwing Shit everywhere just as expected. Nonsense logics and comparisons n obv abuses to make it louder but lemme break your dream , it’s not affecting at all. U like ur idol still make no sense and have no sensible explanations over the issue!
— ROCKY (@JJROCKXX) April 24, 2018
इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में रॉकी ने लिखा, आपके फैन्स नफरत और दुरव्यवहार फैला रहे हैं, जैसे कि अब तक बिग बॉस खत्म नहीं हुआ हो। आपकी गलतियों को छिपाने के लिए अब कोई पर्दा नहीं है और अब यह शुरू न करें कि किसे प्रमोशन चाहिए और किसे नहीं।
Yes to make your selves happy and illogically content your void, your Idols and their media handlers (back to life) are promoting hate/abuses/anarch just like it’s still BB11. There is no WKV to cover your filth anymore. And btw don’t lemme start on who wants promotions and how.
— ROCKY (@JJROCKXX) April 24, 2018
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए रॉकी ने लिखा, चलो अब आप आराम से हमारी बुराई करो और खुश रहो। डियर ट्रोलर्स आप आज भी हमारे लिए कोई महत्व नहीं रखते। हम आप लोगों के ट्वीट्स देख कर हंसते हैं।
Chalo abb apas me humari burai karo aur khush raho ,that’s what u’ll evr b,so go on live ur life n do a better job while ur at it,dear ‘Trolls’ bcoz U still don’t matter,we actually laugh at u n ur nonsensical comments,whn we read’em tht is,don’t forget to go love yourselves ✌️
— ROCKY (@JJROCKXX) April 24, 2018
शिल्पा के फैन ने किया था ट्वीट
दरअसल पिछले दिनों हिना को शिल्पा के एक फैन ने ट्वीट किया था, कि मुझे आइडियल हिना का यह वीडियो मिला है जिसे मैं अभी लीक कर दूंगा। जिस पर शिल्पा के भाई आशुतोष शिंदे ने फैन से ऐसा ना करने की अपील की।
This is bad 😡.. pls don't do this 🙏
— Ashutosh Shinde (@ShindeAshutosh) April 24, 2018
Take this off right away.. pic.twitter.com/GgWxCFNfqi
हिना की शॉर्ट फिल्म होने वाली ही रिलीज
जल्द ही हिना खान शॉर्ट फिल्म 'स्मार्ट फोन' में नजर आएंगी। इसकी जानकारी हिना ने बीते दिन अफने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर कर दी। बिग बॉस सीजन 11 की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान इससे पहले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस हिना को हर घर में लोग काफी पसंद करते आए हैं और उनकी लोकप्रियता बिग बॉस से काफी बढ़ गई है। अब वह वापस शॉर्ट फिल्म के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों