साल 2018 टीवी की एक्ट्रेस हिना खान के लिए बहुत ही खास है। इस साल मुम्बई में हुई दादा साहेब फाल्के अवार्ड में हिना खान को बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर हिना खान साड़ी पहनकर पहुंची। हिना खान का ये साड़ी लुक वायरल हो रहा है।
हिना खान इस इवेंट पर सत्यापॉल की डिज़ाइनर ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर आईं थी जिसके पल्ले पर रेड कलर का प्रिंट भी था। एक अवार्ड इवेंट के लिए हिना खान का ये लुक परफेक्ट था। हिना खान ने इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ पहना है उसे आशीष एंड शैफाली ने डिज़ाइन किया है।
फूल स्लीव्स ब्लाउज़ के किनाके पर गोल्डन काम वाली लेस की पांच लाइन से खूबसूरत डिज़ाइन भी बना हुआ था। हिना खान ने अपने इस लुक को संगीता बरुचा की डिज़ाइनर ज्वैलरी से कम्पलीट किया। स्मोकी आई और दार्क मैरुन लिपस्टिक वाला हिना खान का ये लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आाया।
Read more:हिना खान का फिटनेस फंडा जानिए
टीवी एक्ट्रेस जैनिफर विंगेट को भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैनिफर को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा केटेगरी के लिए अवार्ड मिला। इस खास मौके पर जैनिफर साड़ी के साथ रफ्फल स्लीव्स ब्लाउज़ पहनकर अवार्ड लेने पहुंची थी। इस अवार्ड सेरेमनी के बाद टीवी की बेहद पॉपुलर हीरोइऩ ने अवार्ड्स के साथ अपनी ये तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की। जैनिफर ने कहा कि ये उनके लिए बहुत ही सम्मान को मौका है।
Read more:प्राग एक रोमांटिक शहर है, जेनिफर की Instagram feed देख आप भी यही कहेंगे
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों