दादा साहेब फाल्के अवार्ड पर हिना खान और जेनिफर का डिफ्रेंट साड़ी स्टाइल देखिये

दादासाहब फाल्के अवार्ड सेरेमनी में इस साल हिना खान से लेकर जैनिफर विंगेट और करन पटेल जैसे टीवी के सुपरहिट स्टार्स को भी सम्मानित किया गया। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-23, 19:00 IST
hina khan dadasaheb phalke award main

साल 2018 टीवी की एक्ट्रेस हिना खान के लिए बहुत ही खास है। इस साल मुम्बई में हुई दादा साहेब फाल्के अवार्ड में हिना खान को बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर हिना खान साड़ी पहनकर पहुंची। हिना खान का ये साड़ी लुक वायरल हो रहा है।

hina khan saree dadasaheb phalke award

हिना खान इस इवेंट पर सत्यापॉल की डिज़ाइनर ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर आईं थी जिसके पल्ले पर रेड कलर का प्रिंट भी था। एक अवार्ड इवेंट के लिए हिना खान का ये लुक परफेक्ट था। हिना खान ने इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ पहना है उसे आशीष एंड शैफाली ने डिज़ाइन किया है।

hina khan blouse dadasaheb phalke award

फूल स्लीव्स ब्लाउज़ के किनाके पर गोल्डन काम वाली लेस की पांच लाइन से खूबसूरत डिज़ाइन भी बना हुआ था। हिना खान ने अपने इस लुक को संगीता बरुचा की डिज़ाइनर ज्वैलरी से कम्पलीट किया। स्मोकी आई और दार्क मैरुन लिपस्टिक वाला हिना खान का ये लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आाया।

Read more:हिना खान का फिटनेस फंडा जानिए

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) onApr 20, 2018 at 12:26pm PDT

टीवी एक्ट्रेस जैनिफर विंगेट को भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैनिफर को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा केटेगरी के लिए अवार्ड मिला। इस खास मौके पर जैनिफर साड़ी के साथ रफ्फल स्लीव्स ब्लाउज़ पहनकर अवार्ड लेने पहुंची थी। इस अवार्ड सेरेमनी के बाद टीवी की बेहद पॉपुलर हीरोइऩ ने अवार्ड्स के साथ अपनी ये तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की। जैनिफर ने कहा कि ये उनके लिए बहुत ही सम्मान को मौका है।

Read more:प्राग एक रोमांटिक शहर है, जेनिफर की Instagram feed देख आप भी यही कहेंगे

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP