पिछले काफी समय से small screen, big screen को टक्कर दे रहा है। ये कहने की तो कोई जरूरत नहीं है कि एक समय ऐसा टाइम था जब लोग movie stars के लिए पागल रहते थे। लेकिन लोगों का यही क्रेज अब television actors के लिए भी दिखता है। इसमें सबसे बड़ा हाथ एकता कपूर का रहा है। खासकर तो television के लिए अब जो awards shows होते हैं वे इतने बड़े लेवल पर होते हैं कि उनके रेड कार्पेट का glamours big screen के रेड कार्पेट को भी टक्कर दे देता है।
ITA awards को television के Filmfares awards की तरह माना जाता है। इस साल के ITA awards में मौनी रॉय से लेकर जेनिफर विंगेट तक ने अपना जलवा बिखेरा जिनकी बातें अगले दिन से अब तक, हर जगह हो रही है।