शादी का दिन हर लड़की के जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है। जिसकी तैयारी लड़कियां दो-तीन महीने पहले से ही शुरू कर देती हैं। इस तैयारी में सबसे जरूरी चीज मेकअप होता है। मेकअप एक ऐसी चीज है जिसे आप बिल्कुल भी इग्नोर नहीं कर सकतीं और मेकअप में भी आई मेकअप सबसे जरूरी चीज है। आप इसे स्मोकी रख सकती हैं या नैचुरल रख सकती हैं लेकिन इन सबके बीच अगर eye makeup में थोड़ी सी भी गलती हो गई तो वो आपका पूरा मेकअप बिगाड़ सकती है। इसलिए हमेशा इन जरूरी टिप्स को जरूर फॉलो करें और आपको मेकअप आर्टिस्ट चांदिनी सिंह से अच्छे आई मेकअप टिप्स कोई नहीं दे सकता।
इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं चांदिनी सिंह का ये exclusive interview जिसमें उन्होंने हमें पूरी तरह से explain करके बताया कि किस तरह का आई मेकअप अभी फिलहाल ट्रेंड में है।
सवाल: आप अपने signature look को किस तरह describe करेंगी और आपका ऐसा कौन सा style है जो आपको दूसरे makeup artists से अलग करता है?
जवाब: मुझे दुल्हन का मेकअप natural तरीके से ही करना पसंद है। मेरे स्टाइल का तरीका हमेशा over the top भी नहीं रहता और ये पूरी तरह से न्यूड मेकअप भी नहीं रहता। स्कीन के लिए dewy और minimal मेकअप चुनती हूं। हां इस बात का ख्याल जरूर रखती हूं कि किसी भी तरह के दाग और डार्क सर्कल ना दिखें। होंठों के लिए मुझे रंगों से खेलना पसंद है और आंखों के लिए earthy tones पसंद करती हूं। Fake lashes हमेशा से बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
सवाल:कौन सा ट्रेंड अभी बहुत ज्यादा चल रहा है?
जवाब:आंखों के लिए अभी Metallic eyeshadows/ glitter hottest trend है। Fake lashes आपको dramatic और bold look देंगे।
सवाल:दुल्हन का मेकअप करने के दौरान कौन-कौन सी चीजों को अपने दिमाग में रखना चाहिए?
जवाब:मैंने देखा है कि ज्यादातर महिलाएं आंखों के लिए kohl मेकअप करती हैं। जबकि जिनकी छोटी आंखें होती हैं उन्हें मैं ऐसा करने की सलाह नहीं दुंगी। अगर आप loud/ bright hued outfit पहन रही हैं तो मेरी आपको सलाह है कि आप eye lids को ड्रेस के साथ match ना करें। सही तरह के fake lashes आपके look की सुदंरता को बढ़ाने का ही काम करते हैं।
सवाल:आप different occasions के लिए किस तरह के eye makeup की सलाह देंगी?
जवाब:अलग-अलग occasions के लिए अलग-अलग तरह का eye makeup करना सही होता है।
- मेहंदी/संगीत : इस मौके पर अपने मेकअप को थोड़ा flirty और girly रखेँ। किसी भी तरह के loud colors का इस्तेमाल ना करें। आप pretty peach और pink shade यूज़ कर सकती हैं। अगर आप winged eyeliner यूज़ कर रही हैं तो उसके साथ coral/ pink lipstick ट्राय करें।
- Cocktail पार्टी : थोड़ा glamorous मेकअप करें। इस मौके पर smokey eyes के साथ black/ brown/ deep blue/ deep green tones carry करें। ये आपको glamorous look देगा।
- Wedding ceremony : Smokey eyes में earthy tones रखें और उसके साथ bright कलर की lipstick लगाएं।
- Reception : Matt smokey eyes और lipstick इस मौके के लिए बेस्ट है।

सवाल:मेकअप करने से पहले के टिप्स जो मेकअप को to the point रखे।
जवाब:
- ज्यादा समय तक eye makeup को बनाए रखने के लिए eye shadow base का जरूर इस्तेमाल करें।
- Water proof eyeliner और mascara का इस्तेमाल करें।
- अगर आप अपने मेकअप को लेकर confuse हो तो आंखों के लिए gold और brown tones का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी ना करें।

सवाल:मेकअप उतारने के बाद आंखों की सेफ्टी के लिए कोई सलाह देना चाहेंगी?
जवाब:आपको water proof mascara और liner उतारने के लिए हमेशा makeup remover का इस्तेमाल करना चाहिए। नहीं तो आप बेमतलब में आंखों को रगड़ते रहेंगी। अच्छी तरह का makeup remover बिना आंखों को रगड़े कोने-कोने का मेकअप उतार देता है। अगर आपकी आंखें sensitive हैं और आप contact lenses भी पहनती हैं तो अच्छे प्रोडक्ट जैसे Bioderma Sensibio h2O का इस्तेमाल करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों