बॉलीवुड की एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा 40 दिन की हो गई है, मां शिल्पा शेट्टी ने इस दिन को मनाने के लिए एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा। जी हां शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें पति राज कुंद्रा, बेटा वियन राज कुंद्रा और समीशा दिखाई दे रहे है।
माइलस्टोन का जश्न मनाते हुए शिल्पा ने अपनी बेटी के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आज समिषा शेट्टी कुंद्रा 40 दिन की हो गई, हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक ये दिन मां और बच्चे के लिए बेहद खास होते है। वैसे तो रिवाज के हिसाब से पहली बार आज बच्चे को घर से बाहर निकालना होता है और उसे आशीर्वाद के लिए मंदिर ले जाते हैं, लेकिन आज जो स्थिति है उसमें यह ऑप्शन नहीं। हमने अपने घर के मंदिर में ही भगवान का आशीर्वाद ले लिया।'
इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने नन्ही परी समीशा के घर आने का जश्न गर्ल गैंग के साथ मनाया
View this post on Instagram
'इससे मुझे इस बात का भी अहसास हुआ कि हमारे जीवन में तमाम ऐसी चीजें हैं जिनका हमें शुक्रगुजार होना चाहिए, भले ही वो हमारी तैयारी के हिसाब से नहीं हो पाई हो। तो अगले 20 दिनों तक मैं हर उस चीज को नोट करने वाली हूं जिसकी मैं इस वक्त में शुक्रगाजर हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास एक हंसता खेलता और खुशहाल परिवार है।"
View this post on Instagram
शिल्पा ने यह भी लिखा, "चलो इस समय का इस्तेमाल करें कायनात को शुक्रिया कहने में जो हमारी जिंदगी में ढेरों पॉजिटिव चीजें हमें दे रही है। आप भी मुझे इस एक्सरसाइज में जॉइन करिए और बताइए कि आप किस चीज के लिए शुक्रगुजार हैं। हमें कमेंट बॉक्स में बताइए या फिर अपनी पोस्ट में लिखिए." शिल्पा की इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में लगभग एक लाख लोगों ने लाइक किया है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखे हैं।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बच्ची के आने की घोषणा की थी। इस तस्वीर में शिल्पा ने अपनी उंगालियों से बेटी का हाथ थाम रखा था। अपनी बेटी का परिचय देते हुए उन्होंने उसे जूनियर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बताया था। इस कपल ने 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिए अपनी नन्ही परी समिशा का स्वागत किया। जी हां बेटे वियान के 7 साल बाद उनके घर बेटी हुई है। दोनों अपनी इस नन्हीं परी को लेकर बेहद खुश हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 6 दिन बाद बेटी Samisha की तस्वीर शेयर की, इन बॉलीवुड सितारे ने भी सरोगेसी के जरिए पाया संतान का सुख
शिल्पा ने अपनी बेटी के नाम का मतलब एक पोस्ट शेयर करके बताया था। शिल्पा ने लिखा, "सा का संस्कृत में मतलब होता है 'पास होना' और मिशा का रशियन में मतलब होता है 'भगवान जैसा कोई'।" यानि शिल्पा की बेटी के नाम का मतलब है भगवान जैसे किसी का पास में होना। बेटी के बारे में ये भी लिखा, "तुम इस नाम को चरितार्थ करती हो हमारी लक्ष्मी मां और तुम हमारे परिवार को पूरा करती हो। हमारी नन्ही परी को आप सभी अपना आशीर्वाद दें।"
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।