herzindagi
shilpa shetty girl gang main

Viral Photos: शिल्पा शेट्टी ने नन्ही परी समीशा के घर आने का जश्न गर्ल गैंग के साथ मनाया

हाल ही में बेटी के घर आने की खुशी में शिल्‍पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने एक शानदार पार्टी रखी।  
Editorial
Updated:- 2020-02-27, 18:28 IST

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक और बिंदास एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी 44 साल दूसरी बार मां बन गई है। बता दें, इस बार उन्‍होंने सरोगेसी के जरिए अपनी क्‍यूट बेटी समीशा को जन्‍म दिया है। शिल्‍पा शेट्टी ने पिछले हफ्ते बेटी की एक झलक दिखाते हुए एक तस्‍वीर शेयर करके अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था। शिल्पा और राज की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और हाल ही में बेटी के घर आने की खुशी में शिल्‍पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने एक शानदार पार्टी रखी थी। इस मौके पर शिल्‍पा ने अपने पूरे घर को गुब्‍बारों से डेकोरेट किया और किड्स की थीम पर केक भी काटा। पार्टी की कुछ तस्‍वीरें शिल्‍पा ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें सजावट से लेकर उसकी गर्ल गैंग के साथ सेलिब्रेशन की झलक है। और यह तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 6 दिन बाद बेटी Samisha की तस्वीर शेयर की

 

 

 

View this post on Instagram

Celebrating our baby Samisha Shetty Kundra ❤️❤️❤️

A post shared by Akanksha (@akankshamalhotra) onFeb 23, 2020 at 4:19am PST

अपनी इस पोस्ट में, शिल्पा ने अपनी बेटी के नाम का अर्थ समझाया और शेयर किया, "सा का संस्कृत में मतलब होता है 'पास होना' और मिशा का रशियन में मतलब होता है 'भगवान जैसा कोई'।" यानि शिल्पा की बेटी के नाम का मतलब है भगवान जैसे किसी का पास में होना। बेटी के बारे में ये भी लिखा, "तुम इस नाम को चरितार्थ करती हो हमारी लक्ष्मी मां और तुम हमारे परिवार को पूरा करती हो। हमारी नन्ही परी को आप सभी अपना आशीर्वाद दें।"

 

shilpa shetty girl gang Inside

शिल्पा-राज की बेटी समीषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था, लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। इसके बाद एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वो और राज पिछले 5 सालों से दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे। हमें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। समीषा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी से जानिए हेल्दी रहने के लिए योगा के अलावा किन चीजों को करना है शामिल

 

shilpa shetty girl gang Inside

इंटरव्‍यू में शिल्‍पा शेट्टी ने यह भी कहा, 'हम लोग पांच साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। मैंने 'निकम्मा' फिल्म साइन कर ली थी और 'हंगामा' के लिए अपनी तारीखें फाइनल कर दी थीं। लेकिन मुझे खबर मिली कि फरवरी में हम लोग फिर से पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तब पूरे महीने लगाकर अपने काम के शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म कर लिया।'

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।