बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मिडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कभी फिटनेस, तो कभी फैशन की तस्वीर शेयर करती रहती हैं। लेकिन, इस बार शिल्पा शेट्टी ने एक ऐसी फोटो शेयर की हैं, जिसे लेकर सोशल मिडिया पर खूब चर्चा रो रही हैं। दरअसल, शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के घर एक नन्ही परी ने कदम रखे हैं, उसी की तस्वीर शिल्पा शेट्टी ने शेयर की हैं। जैसे ही उन्होंने ये तस्वीर शेयर की वैसे ही उनके फैन्स बधाई पर बधाई देने लगे। शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम Samisha Shetty Kundra रखा हैं।
शिल्पा शेट्टी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बेटी ने शिल्पा की उंगली पकड़ी हुई हैं। हालांकि, इस तस्वीर में बेटी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में बेटी का नाम लिखा है, और उस नाम का अर्थ भी बताया है।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी अपने साथ बेटे वियान को भी रखती हैं फिट, देखें वीडियो
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा हैं -'ओम श्री गणेशाय नमः, हमारी प्राथनाओं का फल एक बेहतरीन अंदाज में मिला है। मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही हैं कि हमारे आंगन में एक नन्ही परी ने कदम रखा है'। शिल्पा ने बेटी के नाम का अर्थ बताते हुए लिखा है 'S का संस्कृत में मतलब होता हैं 'सहित' और 'misha' का रूसी भाषा में अर्थ होता हैं 'ईश्वर के जैसा'। इस पोस्ट में शिल्पा ने अपनी बच्ची का निकनेम SSK दिया है।
शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट के अनुसार उनकी प्यारी बेटी का जन्म 15 जनवरी को हुआ है। पोस्ट को महाशिवरात्रि के दिन विशेष रूप से शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा हैं 'हमारे यहां Samisha का नाम लक्ष्मी जी से जोड़कर देखा जाता है'। आगे उन्होंने लिखा है, 'हमारी प्यारी परी को आपके प्यार और दुआओं की ज़रूरत है।'
बहन शमिता ने भी दी बधाई
एक्ट्रेस शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा 'स्वागत है, हमारी खूबसूरत प्यारी लिटिल एंजेल, Samisha Shetty Kundra'। आगे उन्होंने ने लिखा हैं 'हम लोग लंबे समय से तुम्हारा इंतज़ार कर रहे थे'। एंजेल Samisha को प्यारा भरा संदेश लिखते हुए शमिता ने आगे लिखा है कि 'मासी लव यू', और इस पोस्ट को अपने फॉलोअर्स से प्यार देने की भी गुज़ारिश की हैं।
बॉलीवुड की तरफ से बधाई
जैसे ही शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया वैसे ही बॉलीवुड से बधाई पर बधाई संदेश आने लगी। एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने 'Congratulations n god bless' लिखा। नेहा धूपिया, भारती सिंह, रवीना टंडन, फराह खान, उर्वशी रौतेला, दिया मिर्ज़ा, रिद्धिमा कपूर, सोनाली बेंद्र और ईशा गुप्ता जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिल्पा को बधाई दिया। इस खबर को लिखते समय लगभग 74 लाख लोगों से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक्स एंड कमेंट्स किया हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बेटी Samisha का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ हैं। बॉलीवुड में ऐसे और भी कई हस्तियां हैं, जो सरोगेसी के माध्यम में माता-पिता बने हैं।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी की तरह 44 की उम्र में 30 की दिखना चाहती हैं तो मयूरासन करें
आमिर खान
फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव का बेटा आजाद का भी जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का भी जन्म सरोगेसी के माध्यम हुआ है। एकता कपूर का बेटा रवि, सनी लियोनि की जुड़वां बच्चें अशर और नोह और फिल्म निर्माता कारण जोहर के जुड़वां बच्चें यश और रूही भी सरोगेसी के जरिए ही जन्म लिया हैं।
शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। शिल्पा शेट्टी का एक बेटा भी है जिसका नाम है वियान शेट्टी कुंद्रा। अगर बात करें शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वो बहुत ही जल्द बड़े पर्दें पर 'हंगामा 2' और 'निक्कमा' में नजर आने वाली हैं।
Image Credit: Instagram (theshilpashetty)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों