शिल्‍पा शेट्टी की तरह 44 की उम्र में 30 की दिखना चाहती हैं तो मयूरासन करें

शिल्पा शेट्टी एक फिटनेस फ्रीक हैं। हाल ही में, उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मयूरासन कर रही हैं। आप भी फिट रहने के लिए इसे रोजाना करें। 

shilpa shetty fitness mayurasana main

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। शिल्‍पा को देखकर कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। और इसका पूरा श्रेय उनकी फिटनेस को जाता है। खुद को फिट रखने के लिए वह योग और एक्‍सरसाइज करती हैं और योग के लिए उनका प्यार अब कोई सीक्रेट नहीं रहा है। क्‍योंकि वह समय-समय पर अपने फैंस को इंस्‍पायर करने के लिए इंस्‍टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मयूरासन कर रही हैं। अगर आप भी खुद को शिल्‍पा शेट्टी की तरह फिट और यंग रखना चाहती हैं तो इस आसन को आप भी कर सकती हैं।

हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह मयूरासन (जिसे कुछ लोग मयूर पोज के नाम से भी जानते है) कर रही हैं। एक्‍ट्रेस इस योग मुद्रा को इतनी सहजता से कर रही है कि कोई भी इसे जरूर करना चाहेगा। वीडियो के साथ, शिल्पा ने इसके महत्व के बारे में एक कैप्‍शन भी लिखा है "यह एक एडवांस योग आसन है जो पाचन और ध्यान में सुधार करता है। यह आर्म्‍स को मजबूत बनाने के साथ-साथ कलाई के लचीलेपन और ब्‍लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। जब आप अपनी पूरी बॉडी का वेट अपनी हथेलियों पर बैलेंस करना शुरू करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में हेल्‍प करता है!", नीचे वीडियो देखें:

इसे जरूर पढ़ें:शिल्‍पा शेट्टी से लें माइंडफुल ईटिंग के 10 टिप्‍स और रहें फिट

View this post on Instagram

The FIRST Monday of the year deserves something special! So, I decided to post the asana I found most difficult to do in 2019. A lot of consistent practice and effort. All worth it... Nailed the Mayurasana 💪💪💪💪YESSSSSS (or the Peacock pose) this morning. It is an advanced Yoga asana thatimproves digestion and focus. It also enhances wrist flexibility and blood circulation, while strengthening the arms. When you can start balancing your entire body weight on your palms, it helps build your self-confidence too! It may not be as easy as it looks, but practice makes us perfect, doesn't it? Which was the toughest asana that you conquered? Do share with me in the comments! Throwing the challenge over to you. All those who do it, do tag me, the best 3 I will repost 🎉💪 C’mon guys. Set a goal and conquer it. #SwasthRahoMastRaho #MondayMotivation #GetFit2020 #yoga #mayurasana #yogisofinstagram#SSApp

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJan 5, 2020 at 9:35pm PST

मयूरासन के फायदे

डाइजेशन में सुधार: माना जाता है कि नाभि में कोई भी असंतुलन पाचन समस्याओं और अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है। मयूरासन में नाभि के किनारों पर कोहनी लगाने से असंतुलन को दूर करने में हेल्‍प मिलती है जिससे डाइजेशन बेहतर होता है।

पेट की मांसपेशियां: चूंकि दबाव पेट पर अन्‍य अंगों जैसे लीवर, प्लीहा, किडनी, गॉल ब्‍लैडर, अग्न्याशय और संचार प्रणाली के साथ प्रेशर पड़ता है, मयूरासन उन्हें टोन करने में मदद करता है। जिससे आपको एक अच्‍छी बॉडी मिलती है।

shilpa shetty yoga pose

कलाई और बाजुओं में मजबूती: पूरे शरीर के वजन को हथेलियों पर संतुलित करने से इस मुद्रा को करने से बाजुओं, कलाई और रीढ़ की हड्डी में मजबूती आती हैं। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी आप इस योगासन को कर सकती हैं।

पीरियड्स प्रॉब्‍लम्‍स में मददगार: रेगुलर मयूरासन करने से पीरियड्स और मेनोपॉज के लक्षणों को कम करने में हेल्‍प मिलती है।

मयूरासन करने का तरीका

mayurasana yoga

  • मयूरासन करने के लिए सबसे पहले आप किसी साफ जगह पर मैट बिछाकर घुटनों बल बैठ जाएं।
  • फिर अपने हाथों को जमीन पर रखें, आपकी हाथ की उंगली पैरों की ओर होनी चाहिए।
  • अपने पैरों को पास-पास और दोनों घुटनों को दूर-दूर रखें। और दोनों घुटनों के बीच में अपने दोनों हाथ होने चाहिये।
  • फिर अपने हाथ की कोहिनी को अपने पेट पर अच्छे सेट करें, इसमें दोनों कोहिनी आपकी नाभि के दाएं-बाएं हो।
  • फिर अपने दोनों पैरों को पीछे की ओर फैला के सीधा कर लें।
  • अब अपनी बॉडी को आगे की ओर झुकाएं और अपने दोनों हाथों पर बॉडी का पूरा वेट का लाने का धीरे-धीरे प्रयास करें।
  • दोनों हाथों पर बैलेंस बनाकर अपनी बॉडी को ऊपर रखें, इसमें सिर्फ आपके हाथ जमीन से जुड़े रहेगे और आपकी पूरी बॉडी हवा में रहेगी।
  • अपनी क्षमता के अनुसार इस पॉजीशन में रहें।
  • फिर वापस पुरानी पॉजीशन में आ जाएं।

तो देर किस बात की आप भी पेट की समस्‍याओं से बचने, कलाईयों को मजबूत बनाने और यंग दिखने के लिए इस योगासन को रोजाना करें। लेकिन शुरूआत में इस योग को किसी एक्‍सपर्ट की निगरानी में ही करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP