Mujhse Shaadi Karoge: शो को बंद करने की हो रही डिमांड, जानें क्‍यों

दर्शोकों को क्‍यों पसंद नहीं आ रहा है शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का नया शो 'मुझ से शादी करोगी' ।आप भी जानिए। 

mujhse shaadi karoge show  boycott

बिग बॉस सीजन 13 को खत्‍म हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं और 2 हफ्ते ही हुए हैं नए शो 'मुझ से शादी करोगी' को। इस शो में बिग बॉस 13 कंटेस्‍टेंट रह चुकी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्‍वंयवर दिखाया जा रहा है। दोनों के लिए ही 5-5 दूल्‍हे और दुल्‍हन आई हैं। यह शो बिग बॉस हाउस में ही शूट किया जा रहा है। मगर, इस शो को दर्शक कुछ ज्‍यादा पसंद नहीं कर रहे। कुछ लोग तो इस शो को बंद करने की डिमांड तक कर रहे हैं।

शो को जब शुरू किया गया था तब इसके पीछे चैनल का यही विचार था कि दर्शक बिग बॉस के हैंग ओवर से अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं ऐसे में नए शो जिसमे बिग बॉस के ही चेहरे देखने को मिलेंगे तो शो को पसंद किया जाएगा। मगर, दर्शक पहले ही बिग बॉस के ओवर डोज से परेशान थे और बाद में वही पुराने चेहरे देख और शो का कॉन्‍सेप्‍ट देख उसे पसंद नहीं कर रहे । जबकि इस शो में उनकी फेवरेट कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल को अभी लोगों को प्‍यार मिल रहा है। मगर, दर्शकों की मानें तो इस शो से शहनाज गिल की इमेज डाउन ही हो रही है। वैसे इस शो को न पसंद किए जानें के और भी कारण हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज गिल ने शेयर की अपने 'कुल्लू' की फोटो, सिद्धार्थ शुक्ला संग लग रही हैं बहुत क्यूट

start date of  Color Mujhse Shaadi Karoge  show

पारस और अकांक्षा पुरी का ब्रेकअप

बिग बॉस 13 के दौरान ही पारस छाबड़ा की छवि थोड़ी खराब हो गई थी। दरअसल, पारस छाबड़ा और उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप की पहल पारस छाबड़ा की तरफ से हुई थी। अकांक्षा से ब्रेकअप करने की वजह भी पारस ने बहुत ही अलग बताई है। इस वजह के दर्शक अब तक पचा भी नहीं पाए थे कि उनका नया शो 'मुझ से शादी करोगे' शुरू हो गया। इस शो में पारस छाबड़ा दूल्‍हा बने हैं और उनके लिए 5 लड़कियां दुल्‍हन के तौर पर चुनी गई हैं। पारस छाबड़ा जब बिग बॉस में थे तब वह महिरा शर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए पाए गए थे। दर्शकों को पारस छाबड़ा की यह इमेज पसंद नहीं आ रही है। लोग तो यह तक बोल रहे हैं कि पारस छाबड़ा की जगह सिद्घार्थ शुक्‍ला को शो में लेकर आया जाए।ये 3 बातें बनाती हैं सिद्धार्थ-शहनाज को बिग बॉस की बेस्‍ट जोड़ी

शो में एक्टिविटीज

'मुझ से शादी करोगी' शो के लेटेस्‍ट प्रोमो को देख दर्शक और भी ज्‍याद भड़क गए हैं। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि शहनाज को खुश करने के लिए जहां लड़के मुंह में गुलाब का फूल दबाए पोल डांस कर रहे हैं वहीं लड़कियां पारस को खुश करने के लिए बोल्‍ड अंदाज में पोल डांस कर रही हैं। यह प्रोमों दर्शकों को अश्‍लील लग रहा है। दर्शक इस प्रोमो पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। देखा जाए तो 'मुझ से शादी करोगी' से पहले भी स्‍वंयवर जैसा शो आया था। उसे भी दर्शकों का इतना प्‍यार नहीं मिला था। वहीं 'मुझ से शादी करोगी' में तो हद ही पार कर दी गई है। इस शो में घर में मौजूद लड़के और लड़कियों के बीच पारस और शहनाज को खुश करने की होड़ मची है इस होड़ में जो खेल खेला जा रहा है वह बेहद भद्दा है। इस खेल को दर्शक पसंद ही नहीं कर रहे हैं।बिग बॉस 13 की Flipper शेहनाज गिल के भाई की हो रही है घर में एंट्री, देखें कुछ तस्वीरें

इसे जरूर पढ़ें: Mujhse Shaadi karoge: शहनाज गिल ने शादी के लिए इस Viral Video वाले लड़के को किया रिजेक्‍ट

repeat telecast timing of Mujhse  Shaadi Karoge

शहनाज को नहीं है शादी में इंटरेस्‍ट

शहनाज गिल अपने कई लाइव वीडियो में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वह इस शो में केवल मस्‍ती करने आई हैं और उन्‍हें किसी से शादी नहीं करनी हैं। शो में वह अक्‍सर सिद्धार्थ शुक्‍ला का नाम लेती नजर आती हैं। दर्शकों को भी सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी बहुत पसंद है और वह दोनों को फिर से साथ देखना चाहते हैं। दर्शकों का यह भी कहना है कि जब शहनाज को शादी ही नहीं करनी है तो वह इस शो का हिस्‍सा क्‍यों हैं। यह शो उनकी छवि को बिगाड़ रहा है।शहनाज गिल ने खोला सबसे बड़ा सीक्रेट, बताया क्‍यों रहती हैं परिवार से अलग

आपको बता दें कि यह सारी वजह इस शो को बंद करा सकती हैं। हालाकि यह शो 13 हफ्तों के लिए बनाया गया है। मगर जिस तरह से दर्शक इसे नापसंद कर रहे हैं उस तरह से यह शो बीच में ही बंद किया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP