Shardiya Navratri 7th Day 2022: नवरात्रि के सांतवे दिन ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, घर में आएगा सौभाग्य

Shardiya Navratri 7th Day 2022: चलिए जानते हैं नवरात्रि के सांतवे दिन पूजा कैसे करनी चाहिए। 

 
shardiya navratri puja

Shardiya Navratri 7th Day 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत शुभ माना जाता है। पूरा भारत इस पर्व के दौरान मां के अलग-अलग रूपों की पूजा अराधना करता है। कहा जाता है कि मां के हर एक रूप की अलग तरीके से पूजा करनी चाहिए।

2 अक्टूबर को सांतवां नवरात्रा है। इस दिन मां कालरात्रि के रूप की पूजा की जाती है। ऐसे में इस दिन पूजा करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और पूजा कैसे करनी चाहिए यह सारीजानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी ने मां कालरात्रि पूजा विधि और उनके मंत्रों के बारे में विस्तार से सारी दी है।

बहुत शक्तिशाली हैं मां कालरात्रि

kalratri puja

मां कालरात्रि को दूर्गा के सबसे शक्तिशाली रुपों में से एक माना जाता है। कहा जाता है जो भी भक्त नवरात्रि के सांतवें नवरात्रि के दिन विधि विधान से पूजा करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।बता दें कि मां कालरात्रि का शरीर अंधकार के सामान काला है, उनके 3 नयन है और उनका वाहन गधा है।

इसे भी पढ़ेंःShardiya Navratri 2022 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन ऐसे करें मां कुष्मांडा की पूजा, घर में आएगा सौभाग्य

ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा

  • माता रानी की कृपा पाने के लिए भक्तों को पूजा करते वक्त गंगा जल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वहीं अगर आप कर मां को जल्दी प्रस्न करना चाहते हैं तो पूजा शास्त्रीय विधि से करें।
  • इसके अलावा पूजा के समय साफ वस्त्र पहनें, मंदिर और घर का साफ रखें, संयम, और ब्रह्मचर्य का पालन करें। सबसे महत्वपूर्ण पूजा के दौरान किसी भी तरह का झूठ या अपशब्द ना बोलें।

क्यो भाग लगाएं

मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है। मान्या है कि मां को गुड़ का भोग लगाने से भक्तो को अशोक की प्राप्ति होती है।

इसे भी पढ़ेंःShardiya Navratri 2022 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा

करें इश मंत्र का जाप

मां कालरात्रि की पूजा करते वक्त इस मंत्र का जाप करें -

दंष्ट्राकरालवदने शिरोमालाविभूषणे।

चामुण्डे मुण्डमथने नारायणि नमोऽस्तु ते।

या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम ।

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ

मां कालरात्रि की पूजा कर आप भी उनका आर्शीवाद लें। इसके अलावा पूजा-पाठ से जुड़े किसी भी प्रकार का प्रश्न आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Herzindagi/Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP