Gangajal Astro Tips: गंगाजल घर में रखती हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, आ सकता है दुर्भाग्य

Gangajal At Home: लगभग सभी हिंदू घरों में गंगाजल होता है, लेकिन इसे घर में रखने से पहले आपको कुछ विशेष बातों को जरूर जान लेना चाहिए। 

how to keep gangajal at home tips

सनातन धर्म में गंगा नदी को देवी स्वरूपा और गंगाजल को बहुत ही पवित्र माना जाता है। कलयुग में मां गंगा को पाप तारिणी भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य में गंगाजल का प्रयोग जरूर करना चाहिए, इससे घर की शुद्धता बनी रहती है।

धार्मिक मान्यताओं की मानें तो गंगा माता मोक्षदायिनी होती हैं। न जाने कितने लोग किसी विशेष अवसर में इस नदी में स्नान करते हैं और पाप मुक्ति की प्रार्थना करते हैं। यही नहीं गंगाजल को घर में रखना भी बहुत शुभ माना जाता है और घर और पूजा स्थान की इससे पवित्रता बनी रहती है।

यदि आप भी अपने घर में यह पवित्र जल रखती हैं तो इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए और घर में सुख समृद्धि के लिए कुछ गलतियों से बचना चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें ऐसे कौन से काम हैं जो घर में गंगाजल रखते समय नहीं करने चाहिए।

घर की साफ़ सफाई का रखें ध्यान

गंगाजल जिस स्थान पर रखा हो उसे हमेशा साफ़ सुथरा रखने की सलाह दी जाती है। गंगाजल को किसी भी गंदे स्थान पर रखना इसकी पवित्रता का अपमान करने जैसा है। अगर आप अपने घर में गंगाजल रखती हैं तो आपको हर हाल में साफ-सफाई रखनी चाहिए। यही नहीं जिस घर में गंगाजल रखा हो, वहां तामसिक भोजन और मदिरा का सेवन वर्जित माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: वास्तु टिप्स: घर में आने वाली मुसीबतों से छुटकारा दिलाएंगे गंगाजल के ये 7 उपाय

गंदे हाथों से न करें गंगाजल का स्पर्श

gangajal rakhne ke niyam

गंगाजल को छूने से पहले भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसे छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, गंगाजल को गंदे हाथों से कभी नहीं छूना चाहिए। यदि आप इसेको गंदे हाथों से या अशुद्ध अवस्था में छूते हैं, तो यह घर में दोष का कारण बन सकता है दोष है।

जब भी आप गंगाजल का स्पर्श करें स्नान करके ही करें। अशुद्ध शरीर और मन से गंगाजल का स्पर्श घर में दुर्भाग्य का कारण बन सकता है।

इन स्थानों पर न रखें गंगाजल

हमेशा ध्यान रखें कि गंगाजल आपको घर के पवित्र स्थानों जैसे मंदिर में ही रखना चाहिए। कभी भी इस जल को किचन, बाथरूम के आस-पास या फिर बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा गंगाजल जीवन में पवित्रता प्रदान करता है, इसलिए इसे कभी भी अंधेरे स्थान पर न रखें। इसे किचन से दूर रखने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि किचन में कई रारह का तामसिक भोजन या प्याज, लहसुन वाला खाना बनता है जिससे गंगा का पवित्र जब अशुद्ध हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर गंगाजल को भूलकर भी इन जगहों पर न रखें, जानें कहां रखना होगा सही

ऐसे बर्तन में न रखें गंगाजल

how to keep gangajal at home astro tips

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग गंगाजल(गंगाजल के टोटके)को प्लास्टिक की बोतल या घर में किसी डिब्बे में भरकर रखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ज्योतिष के अनुसार गलती से भी गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए।

दरअसल प्लास्टिक को शुद्ध नहीं माना जाता है और इससे ये पवित्र जल भी अशुद्ध हो जाता है। यदि आप गंगाजल अपने घर में रखती हैं तो जहां तक हो सके इसे तांबे, पीतल, मिट्टी या चांदी के बर्तन में ही रखें। आप इस जल को कांच की बोतल में भी रख सकती हैं।

इस समय गंगाजल का स्पर्श न करें

mistakes to avoid if keeping gangajal

जब कभी सूर्य व चंद्र ग्रहण पड़े गंगाजल का स्पर्श न करें। ऐसी स्त्री जिसका बच्चा हुआ हो उसे 40 दिनों तक गंगाजल का स्पर्श नहीं करना चाहिए। दरअसल इस समय गंगाजल का स्पर्श इसे अपवित्र कर सकता है।

यदि आप घर में गंगाजल रखती हैं तो यहां बताई बातों का विशेष ध्यान रखें, इससे घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: unsplash.com, freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP