हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और उपासना की जाती है और मान्यता है कि माता दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं। वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि तिथि होती है लेकिन उनमें से दो नवरात्रि तिथियों का विशेष महत्व है। ये दो नवरात्रि तिथियां हैं चैत्र के महीने में पड़ने वाली चैत्र नवरात्रि और दूसरी भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने वाली शारदीय नवरात्रि।
इनमें से भी शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्त्व है। यह पितृ पक्ष के समापन के तुरंत पश्चात आरम्भ होकर दशहरे वाले दिन तक चलती है। आइए जानें इस साल कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्र, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और महत्त्व।
मान्यता है कि नवरात्रि पर माँ दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। नवरात्रि के दिनों में माता के भक्त माँ की विशेष कृपा पाने के लिए 9 दिनों तक श्रद्धा भाव से व्रत रखते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि का पर्व 07 अक्टूबर, गुरुवार से आरंभ होने जा रहा है जो कि 15 अक्टूबर, शुक्रवार, विजय दशमी के दिन तक चलेगा। आरती दहिया जी बताती हैं कि इस साल नवरात्रि पर देवी माता डोली में सवार होकर आ रही हैं और मान्यता है कि माता का डोली में सवार होकर आना बहुत शुभ होता है।
इसे जरूर पढ़ें:Navratri Special: नवरात्रि पूजन की करनी है तैयारी तो यहां जानें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
घट स्थापना या कलश स्थापना के दौरान कुछ विशेष नियमों को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होता है। सर्वप्रथम घटस्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में जौ रखें। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि सृष्टि के उत्पन्न होने के समय जौ की ही एकमात्र फसल थी। इसीलिए जौ का नवरात्रि में विशेष मह्त्व है।
इसे जरूर पढ़ें:ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें आपके लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना
इस प्रकार शारदीय नवरात्रि के पूरे नौ दिनों में माता की श्रद्धा भाव से पूजा और आराधना करने से माता प्रसन्न होकर अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।