Shani Ki Dhaiya Ke Upay: शनि ग्रह को सभी राशियों के लिए विशेष रूप से असरदायक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिस पर शनि की कृपा दृष्टि होती है वह व्यक्ति बहुत जल्द ही उन्नति करता है। वहीं यदि शनि की बुरी जाणार किसी पर पड़ गई तो वो आपके बनते काम बिगाड़ सकते हैं। लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं जिससे उनकी कृपा सदैव बनी रहे। ऐसा माना जाता है कि जब शनि ग्रह का प्रवेश किसी अन्य राशि में होता है तो इसे शनि का गोचर कहा जाता है।
शनि का गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा और कुछ के लिए खराब हो सकता है। इस साल 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री अवस्था में प्रातः 10 बजकर 28 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से कुछ राशियों पर शनि की ढैय्या के योग हैं। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें कि जुलाई के महीने में शनि के गोचर से कौन सी राशियों में ढैय्या के योग हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं।
12 जुलाई को शनि मकर राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे इससे कई राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। शनि के मकर राशि में परिवर्तन से मीन, वृश्चिक और तुला राशि के जातक शनि की ढैय्या की चपेट में आ सकते हैं। शनि की ढैय्या का असर इन राशियों पर कम से कम जनवरी 2023 तक रहेगा। इस राशि के लोग शनि की ढैय्या की वजह से कुछ आर्थिक परेशानियों से जूझ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:12 जुलाई से शनि देव मकर राशि में कर रहे हैं गोचर, जानें धन लाभ के अचूक उपाय
जुलाई के महीने में शनि के मकर राशि में प्रवेश करने से मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। कुछ उपायों से इसके असर को कम किया जा सकता है।
शनि के मकर राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होने के योग हैं। इससे इस राशि को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Guru Purnima 2022: इस दिन राशि अनुसार करें ये उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि
शनि के मकर राशि में गोचर से कर्क राशि में जुलाई के महीने में शनि की ढैय्या शुरू होने के योग हैं। शनि की ढैय्या लगने पर व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
शनि के गोचर से जिन राशियों में शनि की ढैय्या के योग हैं उनके लिए आप ज्योतिष के कुछ उपाय आजमा सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।