बॉलीवुड के एक्टर्स की पत्नियां हमेशा लाइम लाइट में रहती है। काजोल देवगन, बिपाशा बासु या मलिका अरोड़ा हो सभी किसी ना किसी कामों को लेकर चर्चा में जरूर रहती है। किसे ने कोई अपना प्रोडक्ट लंच किया, किसी ने अपना नया एप्प लंच किया या किसी ने अपना रेस्टोरेंट खोला। हमेशा से इन ख़बरों में छाए रहना इन एक्ट्रेस को बखूबी आता है। हाल में ही प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी अपने प्रोडक्ट का एडं करते नजर आई थी।
लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्टर शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत लाइम लाइट में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना खुद का एक रेस्टोरेंट खोलने का जिक्र किया है। हालांकि ये कोई नहीं बात नहीं है कि कोई एक्ट्रेस रेस्टोरेंट या कुछ और खोलने की बात कह रही है। बॉलीवुड के बादशाह कहें जाने वाले शाहरुख खान की पत्नी ने भी इंटीरियर डिजाईन होने के कई खबरे सामने आई है। कुछ ऐसे ही बॉलीवुड के सितारे है जिन्होंने या उनकी पत्नी ने कोई ना कोई बिज़नस स्टार्ट जरूर किया है। तो चलिए जानते हैं कि मीरा राजपूत क्यों रेस्टोरेंट खोलना चाहती है और इस बारे में पति शहीद कपूर का क्या कहना है और अन्य किस एक्टर और एक्ट्रेस ने अभी तक रेस्टोरेंट खोला है-
इसे भी पढ़े:समुंद्र किनारे बसाएंगे अपना नया आशियाना शाहिद और मीरा
मीरा राजपूत-
शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपना खुद का एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती है। उनका कहना है कि रेस्टोरेंट खोलने के लिए काफी दिनों से सोच रही थी जो अब पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि मीरा राजपूत ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं जिन्होंने रेस्टोरेंट खोलने में दिलचस्पी दिखाई है। मीरा राजपूत ने आगे कहां कि फ़िलहाल इसके अब्रे में मैं सोच रही हूं और जल्द ही इसपर काम स्टार्ट करूंगी।
कहां खोलेंगी रेस्टोरेंट-
मीरा राजपूत ने अभी फाइनल नहीं किया है कि वह कहां अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहती है लेकिन हाल में ही मुंबई के बांद्रा-जुहू इलाके में एक जगह के तलाश में हैं। ये पूछने पर की रेस्टोरेंट वेज होगा या नॉनवेज तो उन्होंने सभी अटकलों को शांत करते हुए कहां कि रेस्टोरेंट पूरी तरह से वेज होगा और वहां सभी तरह के फूड्स मिलेंगे।
इसे भी पढ़े:इन फोटो और वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे शाहिद और मीरा की अपनी नन्ही परी मीशा में बसती है जान
शहीद कपूर का क्या कहना है-
पति शहीद कपूर से पूछे जाने पर उन्होंने कहां कि मीरा एक अपना अगल व्यक्तित्व है और वो जो करेंगी अच्छा ही करेंगी। बॉलीवुड में फ़िल्मी सितारों की पत्निय हमेशा से सेक्फ़ डिसिशन लेने के लिए जानी जाती है और मीरा राजपूत भी उसी में से एक है। शाहिद और मीरा 7 जुलाई, 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे और अभी मीरा दो बच्चों की माँ है- तीन साल की बेटी मिशा और एक साल का बेटा ज़ैन। हाल में ही शाहिद के साथ मीरा राजपूत कॉफ़ी विद करण में दिखाई दीं और उन्होंने कई मैगज़ीन कवर के लिए पोज़ भी दिया है। पिछले साल ही उन्होंने एंटी-एजिंग क्रीम के विज्ञापन के साथ अभिनय की शुरुआत भी की लेकिन फिल्मों में अभी आने कोई जिक्र नहीं किया है।
अन्य एक्टर और एक्ट्रेस की रेस्टोरेंट-
ये कोई नहीं बात नहीं है कि सिर्फ मीरा राजपूत ने ही रेस्टोरेंट के खोलने बारे में जिक्र किया है। 70 के दशक में स्टार एक्टर रहे धमेंद्र ने हाल में ही मुरथल में अपने नाम का एक वेज रेस्टोरेंट ओपन किया है। जहां सभी तरह के वेज फूड्स मिलते हैं। उन्होंने अपने होटल का नाम 'Garam Dharam Dhabha Murthal' रखा है। वही शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के साथ सह पार्टनर के साथ जूही चावला की भी 'Red Chilli' रेस्टोरेंट में हिस्सेदारी है जो देश के लगभग सभी राज्यों में है।फिटनेस क्वीन कहे जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का भी नाम इस सूची था। उनके रेस्टोरेंट का नाम Shilpa Shetty's Club Royalty था जो बाद में बेच दिया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों