मीरा राजपूत की मीशा और ज़ैन के साथ इन फोटोज से आपको भी हो जाएगा प्‍यार

मीरा राजपूत अपने सुखद क्षणों को बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ शेयर करती हैं। इन मनमोहक तस्वीरों को देखकर आपको भी हो जाएगा प्‍यार।

mira with zain main

जैसे हमने नए साल में कदम रखा है, बॉलीवुड सेलेब्‍स अपने फैंस को शुभकामनाएं भेज रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने खुशी के पलों को शेयर कर रहे हैं। और लीग में शामिल होने के साथ ही शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी साल की पहली पोस्ट के तौर पर एक बेहद ही सुंदर तस्वीर शेयर की है। हालांकि मीरा फिल्‍म इंडस्‍ट्री से ताल्‍लुक नहीं रखती हैं लेकिन स्टार पत्नियों में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पसंद प्‍यार मिलता है और मीरा को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। मीरा राजपूत ने अपने दोनों बच्चों के साथ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो आपको भी बेहद पसंद आएगी और तारिफ करते-करते आपका मन नहीं भरेगा।

इसे जरूर पढ़ें: बच्‍चों के साथ मीरा राजपूत की ये क्‍यूट तस्‍वीरें आपका भी मोह लेंगी मन

mira with zain inside

जी हां ज़ैन और मीशा बॉलीवुड के स्टार किड्स में सबसे टॉप पर आते हैं। जहां एक ओर सभी अपने फैंस के लिए सुंदर फोटोज शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मीरा की हाल ही में पोस्‍ट की गई इंस्टाग्राम फोटो इंटरनेट पर बहुत‍ पसंद की जा रही हैं। तस्‍वीर में मीरा कपूूूर एक बगीचे में अपनी दोनों बच्‍चों यानि बेटी मिशा और बेटे ज़ैन को गले लगाती हुई नजर आ रही थीं। यह क्षण बहुत ही कीमती था क्‍योंकि इसमें एक मां और उसके बच्चों के बीच बिना शर्त का प्‍यार दिखाई देर रहा है। वास्तव में, तस्‍वीर के लिए उसका एक शब्द कैप्शन मीरा की मनःस्थिति का वर्णन करने के लिए पर्याप्त था और मीरा ने लिखा, "हैप्पीस्ट"। जबकि यह मीरा द्वारा शेयर की गई सबसे सुंदर पोस्ट में से एक थी। अगर तस्वीर में शाहिद की मौजूदगी होती तो ये निश्चित रूप से इसे एक आदर्श पारिवारिक क्लिक बना देती।

मीशा और ज़ैन के साथ मीरा राजपूत के सबसे खुशी के पल पर नज़र डालें।

View this post on Instagram

Happiest

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onJan 1, 2020 at 3:07am PST

लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी मीरा अपने इंस्‍टाग्राम पर अपने बच्‍चों की खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। आइए ऐसी ही कुछ तस्‍वीरों पर नजर डालें, जिन्‍हें देखकर आपको भी प्‍यार हो जाएगा।

mira with zain inside

mira with misha inside

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onAug 15, 2019 at 4:20am PDT

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onMar 24, 2019 at 8:43am PDT

इसे जरूर पढ़ें: शाहिद कपूर के साथ मीरा राजपूत की ये प्यार भरी शरारतें सुनकर आप भी शरमा जाएंगी

शाहिद कपूर के बारे में बात करें तो अपनी पिछली रिलीज़ कबीर सिंह की सफलता के आधार पर, एक्‍टर को तेलुगु फिल्म के एक और रीमेक के लिए रोपित किया गया है। हम नानी के जर्सी रीमेक के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। दिलचस्प बात यह है कि पद्मावत एक्‍टर ने फिल्म के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और जर्सी का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित है। शाहिद के अलावा, जर्सी में मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में होंगी और 28 अगस्त, 2020 को फिल्‍म रिलीज़ होगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP