बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की फॉलोविंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। मीरा भी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हालही में मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया है। मीरा दूसरी बार मां बनी हैं। पहली बार उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। मीरा जब दूसरी बार प्रेगनेंट हुई थीं तब वह अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान नई-नई जानकारियां शेयर करती रहती थीं। यह जानकारियां प्रेगनेंट महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक थीं। मां बनने के बाद से मीरा लगभग रोज ही एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। हाल ही में मीरा ने बेटे जैन और बेटी मीशा के साथ बेहद क्यूट तस्वीरें क्लिक करवाई हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है।
मीरा और बच्चों की क्यूट तस्वीरें
मीरा ने हालही में बेटे जैन और बेटी मीशा के साथ बेहद क्यूट सी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें मीरा बेटे जैन के बगल में बैठी हैं और शाहिद मीशा को अपने कंधों पर बैठाए हुए हैं। दोनों ही बेहद क्यूट से फेस बनाए हुए हैं। इन तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि शाहिद और मीरा बच्चों के साथ बच्चा बन गए हैं। मीरा ने कपड़े भी बेटे जैन के कपड़ों से मैच करते हुए ही पहने हुए हैं। फोटो क्लिक कराते वक्त जैन भी मजे से कैमरे की ओर देख रहा है।
जैन की तैमूर से हो रही तुलना
मीरा अपने बेटे जैन की ज्यादा तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं करती हैं मगर, इस बार मीरा ने जैन की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया में जैन की इस तस्वीर को लेकर काफी शोरगुल है। लोगों का कहना है कि जैन तैमूर से भी ज्यादा क्यूट है। मीरा ने बेटे की तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया है। कैप्शन है ‘लिमिटेड एडिशन, बेबी’। जब से जैन की यह तस्वीर सामने आई है तब से लोग बी-टाउन में फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर के बेबी तैमूर अली खान से करने लगे हैं। गौरतलब है कि तैमूर मीडिया में अपनी क्यूटनेस के लिए काफी फेमस है। मगर, जैन भी अपने क्यूट लुक से तैमूर को टक्कर दे रहा है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी. वर्ष 2016 अगस्त में मीरा ने अपने पहले बेबी मीशा को जन्म दिया था। कॉफी विद करण चैट शो में मीरा ने पहली बार टीवी डेब्यू किया था। तब ही से मीरा की फैन फॉलोविंग भी बढ़ने लगी। इंस्टाग्राम पर मीरा की हर पोस्ट पर लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ जाते हैं। खासतौर पर मीरा जब-जब प्रेगनेंसी और मदरहुड से जुड़ी बातें शेयर करती हैं वह वायरल हो जाती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों