herzindagi
shahid kapoor wife mira cute pics

बच्‍चों के साथ मीरा राजपूत की ये क्‍यूट तस्‍वीरें आपका भी मोह लेंगी मन

मीरा राजपूर आजकल अपने दोनो बच्‍चों के साथ क्‍यूट-क्‍यूट तस्‍वीरें सोशल अकाउंट में पोस्‍ट कर रही हैं। इन तस्‍वीरों को देख कर आपके चेहरे पर भी मुस्‍कुराहट आ जाएगी। 
Editorial
Updated:- 2019-03-01, 12:00 IST

बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत की फॉलोविंग किसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से कम नहीं है। मीरा भी आए दिन अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर नई-नई तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं। हालही में मीरा ने बेटे जैन को जन्‍म दिया है। मीरा दूसरी बार मां बनी हैं। पहली बार उन्‍होंने बेटी को जन्‍म दिया था। मीरा जब दूसरी बार प्रेगनेंट हुई थीं तब वह अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान नई-नई जानकारियां शेयर करती रहती थीं। यह जानकारियां प्रेगनेंट महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक थीं। मां बनने के बाद से मीरा लगभग रोज ही एक नई तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करती हैं। हाल ही में मीरा ने बेटे जैन और बेटी मीशा के साथ बेहद क्‍यूट तस्‍वीरें क्लिक करवाई हैं और उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट भी किया है। 

mira rajput son and daughter

मीरा और बच्‍चों की क्‍यूट तस्‍वीरें 

मीरा ने हालही में बेटे जैन और बेटी मीशा के साथ बेहद क्‍यूट सी तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें मीरा बेटे जैन के बगल में बैठी हैं और शाहिद मीशा को अपने कंधों पर बैठाए हुए हैं। दोनों ही बेहद क्‍यूट से फेस बनाए हुए हैं। इन तस्‍वीरों को देख कर लग रहा है कि शाहिद और मीरा बच्‍चों के साथ बच्‍चा बन गए हैं। मीरा ने कपड़े भी बेटे जैन के कपड़ों से मैच करते हुए ही पहने हुए हैं। फोटो क्लिक कराते वक्‍त जैन भी मजे से कैमरे की ओर देख रहा है। 

shahid and mira cute pictures

जैन की तैमूर से हो रही तुलना

मीरा अपने बेटे जैन की ज्‍यादा तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर नहीं करती हैं मगर, इस बार मीरा ने जैन की बेहद क्‍यूट तस्‍वीर शेयर की है। सोशल मीडिया में जैन की इस तस्‍वीर को लेकर काफी शोरगुल है। लोगों का कहना है कि जैन तैमूर से भी ज्‍यादा क्‍यूट है। मीरा ने बेटे की तस्‍वीर के साथ एक कैप्‍शन भी शेयर किया है। कैप्‍शन है ‘लिमिटेड एडिशन, बेबी’। जब से जैन की यह तस्‍वीर सामने आई है तब से लोग बी-टाउन में फेमस एक्‍ट्रेस करीना कपूर के बेबी तैमूर अली खान से करने लगे हैं। गौरतलब है कि तैमूर मीडिया में अपनी क्‍यूटनेस के लिए काफी फेमस है। मगर, जैन भी अपने क्‍यूट लुक से तैमूर को टक्‍कर दे रहा है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता । 

 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी. वर्ष 2016 अगस्‍त में मीरा ने अपने पहले बेबी मीशा को जन्‍म दिया था। कॉफी विद करण चैट शो में मीरा ने पहली बार टीवी डेब्यू किया था। तब ही से मीरा की फैन फॉलोविंग भी बढ़ने लगी। इंस्‍टाग्राम पर मीरा की हर पोस्‍ट पर लाख से भी ज्‍यादा लाइक्‍स आ जाते हैं। खासतौर पर मीरा जब-जब प्रेगनेंसी और मदरहुड से जुड़ी बातें शेयर करती हैं वह वायरल हो जाती है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।