Happy Children's Day: बॉलीवुड स्टार के शरारती बच्चे हैं बेहद स्टाइलिश

बॉलीवुड स्टार्स का स्टाइल ही नहीं बल्कि उनके शरारती बच्चों का स्टाइल भी लाजवाब है। चिल्ड्रन्स डे के खास मौके पर देखिये स्टाइलिश स्टार किड्स की शरारतें

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-11-14, 12:46 IST
aradhya bachchan taimur bollywood star kid children day article

बॉलीवुड स्टार्स का स्टाइल ही नहीं बल्कि उनके शरारती बच्चों का स्टाइल भी लाजवाब है। चिल्ड्रन्स डे के खास मौके पर हम आपको करीना के बेटे तैमूर अली खान से लेकर शाहिद की बेटी मीशा, ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या जैसे सभी स्टार किड्स का अलबेला फैशन दिखा रहे हैं जिसे देखकर आपको जरुर मज़ा आएगा।

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- अराध्या बच्चन

bollywood stars kids aradhya bachchan children day

अराध्या बच्चन कितना स्टाइलिश हैं ये आप उनकी ये तस्वीर देखकर ही कह सकती है। हाल ही में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में ऐश्वर्या राय ने बेटी अराध्या बच्चन के साथ रैम्प वॉक किया था। ऐश्वर्या और अराध्या के आउटफिट भी एक जैसे ही थे। अराध्या को अपनी मम्मी की तरह मेकअप करना भी काफी पसंद हैं।

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- तैमूर अली खान

bollywood stars kids taimur children day

तैमूर अली खान फन लविंग हैं और बहुत ही शरारती बच्चे हैं। कैमरा को देखते ही पोज़ करना भी इन्हें अपनी मम्मी करीना कपूर खान की तरह खूब आता है। घुड़सवारी करनी हो या फिर फैंसी ड्रेस पहनकर पार्टी करनी हो फैशन के मामले में तैमूर का कोई जवाब नहीं है।

Read more:तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- इनाया खेमू

bollywood stars kids inaya khemu children day

तैमूर अली खान की छोटी बहन इनाया खेमू भी उन्हीं की तरह बेहद क्यूट और शरारती है। सोहा अली खान भी अपनी बेटी को हर तरह के कपड़े पहनाती हैं और जब बात फैंसी ड्रेस पार्टी की हो तो फिर इनाया की मम्मी उनकी लिए कुछ क्वर्की ही सोचती हैं।

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- मीशा कपूर

bollywood stars kids misha kapoor children day

मीशा कपूर भी अपने पापा की तरह स्टाइलिश हैं। बच्चों को अपनी मम्मी की सैंडल और पापा के जूते पहनने का बहुत शौक होता है और उनकी यही बचपन की शरारतें यादगार बन जाती हैं। मीशा कपूर को उनकी मम्मी हमेशा ही स्टाइलिश आउटफिर बनाने की कोशिश करती हैं फिर चाहे वो मिकी माउज़ वाले शूज़ ही क्यों ना हों।

Read more:सेलिब्रिटी किड्स से लें अपने बच्चों को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाने के फैशन टिप्स

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- अबराम खान

bollywood stars kids abram khan children day

अबराम अपने पापा शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा क्लोज़ हैं। शाहरुख खान जो भी करते हैं अबराम भी सिर्फ वही करना चाहते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा ज्यादातर अपने पापा की तरह की आउटफिट पहनता है। किंग खान भी अपने लाडले के लिए अपने जैसे सेम टू सेम आउटफिट कई बार डिज़ाइन करवाते हैं।

Read more:देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- जीवा धोनी

bollywood stars kids aradhy giva dhoni children day

मस्तमौला जीवा धोनी कभी अपने पापा महेन्द्र सिंह धोनी की तरह विक्टरी पोज़ देती नज़र आती हैं तो कभी अपनी साक्षी सिंह धोनी की तरह लहंगा चोली पहनकर पार्टी में पहुंच जाती है। फैशन के मामले में धोनी की इस गुड़िया की भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

Read more:पद्म भूषण विजेता क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी हैं स्टाइल क्वीन

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- नितारा कुमार

bollywood stars kids nitaraakshay kumar children day

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा भी बहुत ही शरारती लेकिन समझदार है। नितारा को किचन में जाकर खेलना पसंद हैं और शेफ की तरह एप्रेन पहनकर वो अपने टॉय वाले बर्तनों में अच्छे से खाना भी बनाती हैं। मम्मी ट्वींकल खन्ना की लाडली बेटी नितारा फैशन में अपनी मम्मी को ही फोलो करती हैं।

Read more:ममता की छांव में क्यों छिपाकर रखती हैं ट्विंकल अपनी बेटी नितारा को

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- वियान राज कुन्द्रा

bollywood stars kids viaan shetty children day

योग एक्सपर्ट बन चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान राज कुंद्रा भी जितना स्टाइलिश है उतना ही अपनी मम्मी की तरह फिट भी है। अकसर पार्टी में स्टाइलिश आउटफिट में दिखने वाला शिल्पा शेट्टी का बेटा तायक्वांडो में भी एक्सपर्ट हो रहा है। मम्मी शिल्पा शेट्टी की तरह वियान की बॉडी भी काफी फ्लेसिबल है।

बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- यश एंड रुही (जुड़वा भाई-बहन)

bollywood celeb karan johar kids children day

मल्टी टेलेंटिड फिल्मेकर करन जौहर के दोनों बच्चे भी काफी क्यूट हैं। यश और रुही जुड़वा हैं और इनके फैशन के बारे में बात करें तो इनके आउटफिट पापा करन की तरह डिज़ाइनर ही होते हैं। हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में करन जौहर की तरह उनके बेटे में सेम टू सेम आउटफिट पहनी थी जब उनकी क्यूट सी बिटिया रानी रुही ने लहंगा चोली पहना था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP