बॉलीवुड स्टार्स का स्टाइल ही नहीं बल्कि उनके शरारती बच्चों का स्टाइल भी लाजवाब है। चिल्ड्रन्स डे के खास मौके पर हम आपको करीना के बेटे तैमूर अली खान से लेकर शाहिद की बेटी मीशा, ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या जैसे सभी स्टार किड्स का अलबेला फैशन दिखा रहे हैं जिसे देखकर आपको जरुर मज़ा आएगा।
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- अराध्या बच्चन
अराध्या बच्चन कितना स्टाइलिश हैं ये आप उनकी ये तस्वीर देखकर ही कह सकती है। हाल ही में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में ऐश्वर्या राय ने बेटी अराध्या बच्चन के साथ रैम्प वॉक किया था। ऐश्वर्या और अराध्या के आउटफिट भी एक जैसे ही थे। अराध्या को अपनी मम्मी की तरह मेकअप करना भी काफी पसंद हैं।
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- तैमूर अली खान
तैमूर अली खान फन लविंग हैं और बहुत ही शरारती बच्चे हैं। कैमरा को देखते ही पोज़ करना भी इन्हें अपनी मम्मी करीना कपूर खान की तरह खूब आता है। घुड़सवारी करनी हो या फिर फैंसी ड्रेस पहनकर पार्टी करनी हो फैशन के मामले में तैमूर का कोई जवाब नहीं है।
Read more:तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- इनाया खेमू
तैमूर अली खान की छोटी बहन इनाया खेमू भी उन्हीं की तरह बेहद क्यूट और शरारती है। सोहा अली खान भी अपनी बेटी को हर तरह के कपड़े पहनाती हैं और जब बात फैंसी ड्रेस पार्टी की हो तो फिर इनाया की मम्मी उनकी लिए कुछ क्वर्की ही सोचती हैं।
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- मीशा कपूर
मीशा कपूर भी अपने पापा की तरह स्टाइलिश हैं। बच्चों को अपनी मम्मी की सैंडल और पापा के जूते पहनने का बहुत शौक होता है और उनकी यही बचपन की शरारतें यादगार बन जाती हैं। मीशा कपूर को उनकी मम्मी हमेशा ही स्टाइलिश आउटफिर बनाने की कोशिश करती हैं फिर चाहे वो मिकी माउज़ वाले शूज़ ही क्यों ना हों।
Read more:सेलिब्रिटी किड्स से लें अपने बच्चों को ट्रेडिशनल कपड़े पहनाने के फैशन टिप्स
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- अबराम खान
अबराम अपने पापा शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा क्लोज़ हैं। शाहरुख खान जो भी करते हैं अबराम भी सिर्फ वही करना चाहते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा ज्यादातर अपने पापा की तरह की आउटफिट पहनता है। किंग खान भी अपने लाडले के लिए अपने जैसे सेम टू सेम आउटफिट कई बार डिज़ाइन करवाते हैं।
Read more:देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- जीवा धोनी
मस्तमौला जीवा धोनी कभी अपने पापा महेन्द्र सिंह धोनी की तरह विक्टरी पोज़ देती नज़र आती हैं तो कभी अपनी साक्षी सिंह धोनी की तरह लहंगा चोली पहनकर पार्टी में पहुंच जाती है। फैशन के मामले में धोनी की इस गुड़िया की भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
Read more:पद्म भूषण विजेता क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी हैं स्टाइल क्वीन
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- नितारा कुमार
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा भी बहुत ही शरारती लेकिन समझदार है। नितारा को किचन में जाकर खेलना पसंद हैं और शेफ की तरह एप्रेन पहनकर वो अपने टॉय वाले बर्तनों में अच्छे से खाना भी बनाती हैं। मम्मी ट्वींकल खन्ना की लाडली बेटी नितारा फैशन में अपनी मम्मी को ही फोलो करती हैं।
Read more:ममता की छांव में क्यों छिपाकर रखती हैं ट्विंकल अपनी बेटी नितारा को
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- वियान राज कुन्द्रा
योग एक्सपर्ट बन चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान राज कुंद्रा भी जितना स्टाइलिश है उतना ही अपनी मम्मी की तरह फिट भी है। अकसर पार्टी में स्टाइलिश आउटफिट में दिखने वाला शिल्पा शेट्टी का बेटा तायक्वांडो में भी एक्सपर्ट हो रहा है। मम्मी शिल्पा शेट्टी की तरह वियान की बॉडी भी काफी फ्लेसिबल है।
बॉलीवुड स्टार्स चिल्ड्रन- यश एंड रुही (जुड़वा भाई-बहन)
मल्टी टेलेंटिड फिल्मेकर करन जौहर के दोनों बच्चे भी काफी क्यूट हैं। यश और रुही जुड़वा हैं और इनके फैशन के बारे में बात करें तो इनके आउटफिट पापा करन की तरह डिज़ाइनर ही होते हैं। हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में करन जौहर की तरह उनके बेटे में सेम टू सेम आउटफिट पहनी थी जब उनकी क्यूट सी बिटिया रानी रुही ने लहंगा चोली पहना था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों