बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और जाने माने फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे। हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार होगा जब दो बड़े सेलिब्रिटी एक साथ काम करेंगे। राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के नए प्रोजेक्ट का नाम डंकी है। जिसका खुलासा एक वीडियो से किया गया है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म की एनाउसमेंट एक क्यूट वीडियो के साथ कई गई है। वीडियो में राजकुमार और शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म की बात करते हुए नजर आते हैं।
इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार ही करेंगे। डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्माण गौरी खान और राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब में की जाएगी।
फिल्म का टीजर
डंकी फिल्म के शेयर वीडियो में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्मों के पोस्टर देखते हैं। इन पोस्टर में मुन्नाभाई एमबीबीएस, संजू, पीके जैसी फिल्मों के पोस्टर लगे होते हैं। शाहरुख खान राजकुमार हिरानी से पूछते हैं, सर मेरे लिए कुछ है क्या? जिसके जवाब में हिरानी कहते हैं, हां मेरे पास एक स्क्रिप्ट है। जिसके बाद हिरानी फिल्म का नाम बताते है डंकी जिसे सुनकर शाहरुख हैरान होकर बोलते है डॉन्की, फिर राजकुमार बोलते है डॉन्की नहीं डंकी। शाहरुख हैरानी से बोलते है कि पता नहीं क्या बना रहे हैं, जो भी है ले लो।
शाहरुख खान ने टीजर शेयर कर लिखा खास मैसेज
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- डियर राजकुमार हिरानी सर, आप मेरे लिए सांता क्लाज निकले। आप काम शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा। एक्चुअली मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। फाइनली मैं आपके साथ काम कर रहा हूं। फिल्म को लेकर में बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं। डंकी सिनेमाघर में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ेःHappy Birthday Shahrukh Khan: किंग खान से जुड़े 10 सबसे कठिन सवाल
शाहरुख खान के साथ पहली बार नजर आएंगी तापसी
तापसी पन्नू और शाहरुख खान की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा मैं फिल्म की शुरुआत को लेकर और फिल्म का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। मैं पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम कर रही हूं। इन दोनों लोगों की में काफी प्रशंसा करती हूं।
इसे भी पढ़ेःThrowback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी
हिरानी ने की शाहरुख खान की तारीफ
राजकुमार हिरानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान आखिर हमने एक साथ फिल्म बनाने का फैसला ले ही लिया। फिल्म डंकी की अनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्साहित हूं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों