शाहरुख खान ने कहा "कुछ कुछ होने वाला है" तो सलमान खान ने बता दी ये पूरी खबर

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर। 

shah rukh khan announces ott app salman khan

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान पिछले कई दशकों से बड़े पर्दे पर राज तो कर ही रहे थे लेकिन अब वो ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। जी हां, सोशल मीडिया के माध्यम से शाहरुख़ खान ने अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि वो बहुत जल्द ही नए ओटीटी प्लेटफॉर्म फैंस के बीच लाने वाले हैं। उन्होंने ओटीटी एप्लीकेशन का नाम भी बेहद यूनिक रखा है। इस ख़ुशी के मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी बधाई दी है।

ओटीटी का नाम SRK+

shah rukh khan announces ott app salman khan karan johar reaction inside

जी हां, सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान ने ओटीटी एप्लीकेशन की जानकारी देते हुए ओटीटी एप का नाम भी बताया है। उन्होंने ओटीटी का नाम SRK+ रख है। शाहरुख़ ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में 'कुछ कुछ होने वाला है ओटीटी की दुनिया में' लिखा है। कहा जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म में भी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ओटीटी कंटेंट दिखाया जाएगा।


अनुराग कश्यप के साथ ओटीटी की शुरुआत

खबरों के अनुसार शाहरुख़ खान और फिल्म निर्मंता अनुराग कश्यप एक साथ मिलकर इस ओटीटी एप्लीकेशन पर काम कर रहे हैं। अनुराग कश्यप ने शाहरुख़ खान के ट्विट को रि-ट्वीट करते हुए 'सपने पूरे हो रहे हैं srk+ इस ओटीटी के साथ' लिखा है।

इन हस्तियों ने दी बधाई

जैसे ही शाहरुख़ खान ने SRK+ ओटीटी एप्लीकेशन की जानकारी दी वैसे ही बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान ने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा 'आज की पार्टी मेरे तरफ से', बधाई नए ओटीटी के लिए srk+'। इसके अलावा करण जौहर, फरहान अख्तर, विवेक ओबेरॉय आदि कई फ़िल्मी हस्तियों ने शाहरुख़ खान को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:शार्क टैंक फेम गजल अलघ के घर आया नन्हा मेहमान

अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म को मिल सकती है टक्कर

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

जाहिर है शाहरुख़ खान के इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि कई डिजटल प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख़ खान ने अभी तक जानकारी नहीं दी है कि SRK+ ओटीटी का लॉन्च डेट कब है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit::(insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP