Numerology September 2020: इस महीने किस अंक के लोगों के चमकेंगे सितारे, एक्‍सपर्ट से जानें

सितंबर का महीना हेल्‍थ, लव लाइफ और नौकरी के हिसाब से कैसा रहेगा? अगर आपके मन में भी कुछ सवाल हैं तो अंकों के अनुसार एक्‍सपर्ट से जानें।

horoscope according to birth date main

आने वाले महीने के साथ ही लगभग हर किसी के मन में हेल्‍थ, लव लाइफ और नौकरी आदि को लेकर कुछ सवाल होते हैं। इसलिए हम आपके लिए हर महीने आपके जन्‍म अंक के हिसाब से भविष्‍यफल लेकर आते हैं क्‍योंकि इसके अनुसार भविष्य‍ के बारे में जानना बहुत आसान होता है। इसलिए हम आपको हर महीने अंक के अनुसार भविष्‍यफल की जानकारी देते हैं। हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए आने वाले महीने यानि सितंबर का भविष्‍यफल लेकर आए हैं, ताकि आप आने वाले हफ्ते में अपनी हेल्‍थ, रिश्‍ते और करियर के बारे में जानकारी लेकर खुद के लिए बेहतर प्‍लानिंग कर सकें। अगर आपके मन में भी यह सारे सवाल हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्‍यम से सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय आपको जन्‍म अंक के अनुसार आने वाले महीने के बारे में बता रहे हैं। न्यूमेरोलॉजी आपकी बर्थ डेट पर काम करती है। अपनी बर्थ डेट का अंक देखें और आने वाले महीने की भविष्यवाणी पढ़ें।

horoscope according to birth date inside

अंक- 1

लंबी भाग-दौड़ और कुछ अड़चनों के बाद मिले अच्छे परिणाम आपको सुकून देंगे। गुस्से को कंट्रोल कर शांति से काम करें। हेल्‍थ के प्रति सजग रहेंगे तो किसी अनहोनी से बचेंगे। हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करें।

  • शुभ रंग- हरा, सफेद
  • शुभ अंक- 1,10,19,28,6,15,24

अंक-2

आप जैसा चाह रहे हैं वैसा होने में अभी और समय लगेगा। इस महीने सब तरफ से आप संभल कर चलें। कुछ समस्याएं आपको उलझा सकती हैं। गायत्री मंत्र का रोज जाप करें और मंगलवार को हनुमान दर्शन करें।

  • शुभ रंग- हल्का हरा, गुलाबी, सफेद।
  • शुभ अंक- 1,10,19,5,14,23
numerology expert inside

अंक- 3

यह महीना आपको पहले किए अच्छे और बुरे कार्यो का परिणाम देने वाला हो सकता है। आप जो भी करना चाह रहे हैं उसके लिए मेहनत भी करनी पड़ेगी।

  • शुभ रंग- पीला, नारंगी
  • शुभ अंक- 1,10,19,28,7,16,25

अंक- 4

सेहत की वजह से आपको योजनाओं को पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि स्वास्थ्य ने साथ दिया तो कड़ी मेहनत के बाद ही अच्छा कुछ हासिल होगा।

  • शुभ रंग- गुलाबी, जामुनी
  • शुभ अंक- 6,15,24,1,10,19
horoscope according to birth date inside

अंक- 5

माह अनुकूल है लेकिन सतर्क रहकर चलें और इस बात का ध्यान रखें कि कहीं कोई आपको अंधेरे में रखकर अपना उल्लू सीधा ना कर ले। यात्रा में भी सावधानी रखें।

  • शुभ रंग- लाल, गुलाबी
  • शुभ अंक - 5,15,23,1,10,19,28

अंक- 6

यह महीना आपके लिए धूप-छांव भरा हो सकता है। अपने हर तरफ चौकस नजर रखें, जिससे कि किसी नकारात्मक घटना से बचे रहें।

  • शुभ रंग- गुलाबी, नारंगी, नीला
  • शुभ अंक- 5,14,23,7,16,25
horoscope according to birth date inside

अंक- 7

मन व्याकुल रहेगा। अपने को किसी काम में सक्रिय रखने से यह परेशानी दूर होगी। नियमित रूप से व्यायाम या योग भी कर लें तो सेहत अच्छी रहेगी।

  • शुभ रंग- सफेद, हरा
  • शुभ अंक- 6,15,24,5,14,23

अंक- 8

इस समय व्यर्थ के झंझट आपको गले लगा सकते हैं तो बेहतर होगा कि उन्हें पास ना आने दें। कुछ फायदे भी होंगे, लेकिन तात्कालिक रूप से।

  • शुभ रंग- पीला, नीला
  • शुभ अंक- 3,12,21,30,5,14,23
numerology expert horoscope

अंक- 9

कुछ समय से चलने वाली समस्याओं का हल निकल सकता है, लेकिन कुछ नई चुनौतियों के लिए भी खुद को तैयार रखें।

  • शुभ रंग- नारंगी, हरा
  • शुभ अंक- 1,10,19,5,14,23

अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से [email protected] या मोबाइल नंबर 9029310411 पर संपर्क कर सकती हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी जन्‍म अंक के हिसाब से बता देंगे। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जु़ड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP