क्या 2020 आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएगा? क्या आपको काम के अधिक अवसर मिलेंगे? अगर आप यह सब सोच रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए आपके बर्थडेट के हिसाब से भविष्यवाणी है। न्यूमेरोलॉजी आपकी बर्थडेट पर काम करती है इसलिए अपनी बर्थडेट देखें और आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी पढ़ें। सेलिब्रिटी न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मनीष मालवीय ने इस अंक विज्ञान की भविष्यवाणी हमारे साथ शेयर की है।
01,10,19,28 जिनका बर्थडेट है...
करियर के यह वर्ष अच्छा रह सकता है। रोजगार और व्यवसाय के नये अवसर मिलेंगे। शार्ट टर्म निवेश की जगह लॉन्ग टर्म पर ध्यान दें। जो लोग कार्य क्षेत्र में जगह बदलना चाह रहे है, उनकी मुराद पूरी हो सकती है। धन के मामले में भी वर्ष अच्छा रहेगा। संबंधों में कुछ दिक्कत हो सकती है। काम के चक्कर में सेहत के प्रति लापरवाही नुकसान देगी।
इसे जरूर पढ़ेें:Numerology Tips: किन रंगों से चमकेगा आपके भाग्य का सितारा...जानें
02,11,20,29 जिनका बर्थडेट है...
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी। धन से सम्बंधित समस्याएं हल होंगी। कही निवेश ना ही करें या करें तो काफी सोच-विचार करके ही करें। चिंता, तनाव, अवसाद से दूर रहे वर्ना मानसिक रूप से परेशानी हो सकती है। रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकते है। कोई जमीन या घर खरीद सकते है।
03,12,21,30 जिनका बर्थडेट है...
करियर के लिये साल अच्छा रहेगा। कार्य-क्षेत्र में उन्नति तो होगी साथ ही बदलाव के अवसर भी आयेंगे। जोश के साथ होश से भी कार्य भी करें। सेहत और रिश्तों का ख्याल रखें। धन के मामले में साल फायदा दे सकता है।अपनी बर्थ डेट से जानें किस देश में खुलेगा आपकी किस्मत का दरवाजा
04,13,22,31 जिनका बर्थडेट है...
आपके रुके हुए बहुत से काम इस वर्ष हो जायेंगे। पिछले किये गये कार्यो के अच्छे परिणाम आयेंगे। धन, संपत्ति के हिसाब से वर्ष अच्छा है। जरुरत के हिसाब से आपको लोन या अपनों से आर्थिक मदद मिल जायेगी। सेहत पर कुछ संकट आ सकता है, तो उसका ख्याल रखें। रिश्तों में अपनों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
05,14,23 जिनका बर्थडेट है...
नौकरी या व्यवसाय में नई शुरुआत करने के लिये अच्छा वर्ष है। काम के सिलसिले में विदेश या किसी नई जगह जा सकते है। जो लोग अपने ट्रांसफर की आस लगाये है उन्हें खुश-खबरी मिल सकती है। धन के मामले में वर्ष साथ देगा। हेल्थ की किसी भी समस्या में तुरंत डॉक्टर के पास जाये, थोड़ी भी लापरवाही गंभीर नुकसान पंहुचा सकती है। अपने रिश्तों को संभाल कर चले कुछ परेशानी पैदा हो सकती है।जानिए बॉलीवुड की हीरोइन्स की राशि के हिसाब से उनके स्वाद का मिजाज़
06,15,24 जिनका बर्थडेट है...
आय में इजाफे के चांस है, लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे। ऐसी जगह की ट्रेवल कर सकते है, जहां आपको अध्यात्मिक शांति मिले। स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दें। पारिवारिक जिम्मेदारियों को अधिक निभाने का वर्ष है।
07,16,25 जिनका बर्थडेट है...
आने वाले नए अवसर को आपने अपनाया तो आपकी जिन्दगी एक नये क्षितिज की तरफ बढ़ेगी। कार्यो की सफलता के साथ ही भौतिक सुख-सुविधाये भी बढ़ेगी। रिश्तों में मधुरता बनाये रखना ही बेहतर होगा, साथ ही साथ लोगों से मेल-जोल भी बढ़ाये। सेहत का ध्यान रखेंगे तो वह बिलकुल परेशान नहीं करेगी।
08,17,26 जिनका बर्थडेट है...
जिंदगी में कई ऐसे मुकाम आयेंगे जब आपको सोच-समझ कर आगे बढ़ना होगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। किसी नई जगह जाकर काम-काज करना पड़े तो जाने में हिचके नहीं, अच्छा ही रहेगा। अचानक धन लाभ के भी अवसर आ सकते है।
इसे जरूर पढ़ेें:Numerology Tips: डेट ऑफ बर्थ में गायब है लकी नंबर तो एक्सपर्ट से जानिए इसके उपाय
09,18,27 जिनका बर्थडेट है...
इस वर्ष आपको संभल कर चलना होगा। आर्थिक मामलों से ले कर काम में भी उतार-चढ़ाव झेल सकते है। एक्सरसाइज करें, सेहत अच्छी रहेगी।
अगर आपके मन में भी आने वाले साल को लेकर अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से [email protected] या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों