किसी की भी डेट ऑफ़ बर्थ में 1 से ले कर 9 तक के सभी नंबर नहीं होते है। एक न एक नंबर रह ही जाता है। और जो नंबर नहीं होता उसके शुभ की प्रभाव की कमी जीवन में रह जाती है। आइए जानते है, जिन नंबर की कमी आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में है उन नंबर की कमी को कैसे दूर किया जा सकता है। और उन अंको के शुभ प्रभाव को कैसे पाया जा सकता है? इस बारे में हमें हमेशा की तरह सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय बता रहे हैं। तो देर किस बात की आइए जानें लेकिन सबसे पहले नंबर निकालने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: राशि भविष्यफल 2019: जन्म की तारीख से जानें आने वाला हफ्ता आपके करियर और हेल्थ के लिए कैसा रहेगा
आप भी अपनी पूरी डेट ऑफ़ बर्थ एक कागज पर लिख लीजिये। दिन,महिना और वर्ष (उदाहरण 30-12-1987)। अब जो अंक है उन्हें अलग लिख लीजिये और जो अंक नहीं है उन्हें अलग लिख लीजिये। अब जो अंक आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में नहीं है उससे संबंधित उपाय हम नीचे दे रहे है। इन उपायों को करके आप उन अंको के शुभ प्रभाव को आप पा सकते है।
इसे जरूर पढ़ें: अपनी बर्थ डेट से जानें किस देश में खुलेगा आपकी किस्मत का दरवाजा
अगर 1नंबर नहीं है तो आप हाथ में लाल मौली बांध कर रखे। रविवार को नारंगी रंग के कपड़े पहने।
अगर 2नंबर नहीं है तो आप चांदी के बर्तन में पानी पिये। सोमवार को सफ़ेद कपड़े पहने और शिव जी दूध चढ़ाये।
अगर 3 नंबर नहीं है तो तुलसी माला पहने.गुरुवार को पीला रंग के कपड़े पहने।
अगर 4 नंबर नहीं है तो तुलसी की माला पहनें।
अगर 5 नंबर नहीं है तो हरे रंग का रुमाल अपने साथ रखे। बुध यंत्र पहने।
अगर 6 नंबर नहीं है तो शुक्र यंत्र पहने।
अगर 7 नंबर नहीं है तो कुत्ते को गुड़-रोटी दे।
अगर 8 नंबर नहीं है तो क्रिस्टल का ब्रेसलेट पहने।
अगर 9 नंबर नहीं है तो मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान करे।
अंकों से सम्बंधित इन उपायों को करने से आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में जो अंक नहीं है उनकी कमी पूरी हो जायेगी और उनके शुभ प्रभाव आपको मिलने लग जायेंगे।
अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से [email protected] या मोबाइल नंबर +91 7715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों