बढ़ती उम्र में, स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च, किसी भी परिवार के लिए एक बड़ा चिंता का विषय होता है। ऐसे में, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना सीनियर सिटिजन्स के लिए वरदान साबित हो रही है। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है। आयुष्मान भारत योजना सिर्फ उन्हें गंभीर बीमारियों के महंगे इलाज से मुक्ति दिलाने में ही मदद नहीं करती है, बल्कि यह 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देकर उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है।
अगर आपके घर में भी सीनियर सिटिजन हैं और आप उन्हें इस योजना का लाभ दिलाना चाहती हैं, तो आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। यह कार्ड बनवाना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इसके कई तरीके भी उपलब्ध हैं। तो आइए, इस लेख में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताएंगे, ताकि आप घर के सीनियर सिटिजन के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाकर ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकें। साथ ही, उनके स्वास्थ्य और बुढ़ापा दोनों सुरक्षित रखें।
इसे भी पढ़ें- घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, जानें किस उम्र के लोगों को मिलता है फायदा
भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) देश के गरीब और कमजोर तबके को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह योजना विशेष रूप से सुलभ बनाई गई है, जिससे वे बिना किसी आय सीमा और मेडिकल परीक्षण के ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज पा सकते हैं। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च (जैसे जांच, दवाएं), ऑपरेशन, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर शुल्क आदि शामिल हैं। यह कार्ड पूरे भारत में मान्य है, यानी आप देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर बैठे आसानी से चेक करें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम, जानें आसान प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।