प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद भी क्या बन सकता है आयुष्मान कार्ड? जानें इस सरकारी योजना से जुड़े सभी सवालों के सटीक जवाब

सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को बढ़ाते हुए 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की घोषणा की है। इस सरकारी योजना से जुड़े सभी सवालों से सटीक जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

ayushman card yojna details

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) सरकार की एक अहम योजना है। इसके तहत लाखों लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज पा रहे हैं। अब सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को बढ़ाते हुए 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर देने की घोषणा की है यानी इस योजना के तहत अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 12 सितंबर को कैबिनेट बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। इससे पहले भी इस योजना से लाखों परिवार फायदा पा रहे थे। लेकिन, अब इस योजना का दायरा और बढ़ गया है और अब इससे और भी अधिक लोगों को लाभ मिल पाएगा। इस ऐलान के बाद इस सरकारी योजना से जुड़ी चर्चाएं तेज होने लगीं। आयुष्मान कार्ड से जुड़े कई सवाल हैं, जिन्हें लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स पर भी हमने यह जानने की कोशिश की कि इस बारे में क्या कुछ है, जो लोग जानना चाहते हैं। आपके लिए, उन्हीं सारे सवालों के सटीक जवाब हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

all about ayushman card

भारत सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी। यह भारत सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। जिससे 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है। यह गरीब और वंचित परिवारों के लिए एक मुख्य स्वास्थ्य बीमा है।

आयुष्मान कार्ड से जुड़े नए नियम क्या हैं?

आयुष्मान कार्ड एक हेल्थ कार्ड है। यह भारत सरकार की एक बीमा योजना है। अब कैबिनेट ने इस योजना का विस्तार किया है और जनता को एक बड़ी सौगात दी है। अब तक इस योजना के दायरे में आने वाले परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है। लेकिन, अब सरकार ने इस योजना का दायरा बढ़ा दिया है और अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना का फायदा मिलेगा चाहे उनकी आर्थिक स्थिति जो भी हो। आयुष्मान कार्ड से जुड़े कई सवालों के जवाब लोग गूगल पर ढूंढ रहे हैं और इसलिए गूगल ट्रेंड्स पर भी इसकी सर्च में उछाल आया है।

हर राज्य के लोग आयुष्मान भारत योजना के बारे में चाहते हैं जानकारी

ayushman card full information

गूगल ट्रेंड्स पर नजर आ रहा है कि हर राज्य के लोग आयुष्मान कार्ड से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं। जाहिर सी बात है कि यह ऐसी योजना है जो किसी भी परिवार और खासकर बुजुर्गों के लिए बेहद फायदेमंद है। ऐसे में इससे जुड़ी पूरी जानकारी आम जनता को होनी चाहिए।

आयुष्मान कार्ड से जुड़ी इन बातों को किया जा रहा है सर्च

ayushman card google search trends

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है, आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस क्या है, इससे जुड़े सीनियर सिटिजन्स के लिए क्या नियम हैं, इसकी पात्रता क्या है और इसके लिए अप्लाई कैसे करना है, ऐसे कई सवाल हैं, जिनकी सर्च में पिछले कुछ दिनों में गूगल ट्रेंड्स पर उछाल देखने को मिला है।

ये हैं आयुष्मान कार्ड से जुड़े मुख्य सवाल

ayushman card most asked qustions

क्या 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ?

इस योजना में हुए ताजा बदलावों के बाद, अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर किसी परिवार में पहले से कोई आयुष्मान कार्ड धारक है और परिवार में कोई 70 साल से ऊपर का बुजुर्ग है, तो बुजुर्ग व्यक्ति को अलग से 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। यह बुजुर्गों के लिए एक हेल्थ टॉप-अप है और इस 5 लाख की राशि को उन्हें परिवार संग बांटना नहीं होगा।

क्या सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही मान्य होता है आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत व्यक्ति, सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और किसी भी अन्य लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकते हैं। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो इन अस्पतालों में आप 5 लाख तक का कैशलेस इलाज करवा सकते हैं।

कौन-सी गंभीर बीमारियों का मिलता है कवर?

आयुष्मान भारत योजना के तहत कई गंभीर बीमारियों का इलाज कवर है। इनमें हार्ट डिजीज, कैंसर, मलेरिया, किडनी और लिवर की बीमारियां समेत अन्य कई बीमारियां शामिल हैं। बुजुर्गों के लिए कई तरह की सर्जरी भी इसके अंदर आती हैं।

क्या प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस होने के बाद भी बुजुर्गों को मिल सकता है आयुष्मान कार्ड का फायदा?

इस सवाल का जवाब काफी लोग जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने के साथ भी आपको इस सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है।

क्या सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम होने पर मिल सकता है आयुष्मान योजना का लाभ?

अगर बुजुर्ग व्यक्ति पहले से किसी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ ले रहे हैं, जैसे सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS)या एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) तो उन्हें इनमें या आयुष्मान योजना में से किसी एक को चुनना होगा। दोनों सरकारी योजनाओं का लाभ एक साथ नहीं लिया जा सकता है।

परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?

all about pm jay yojna

सरकार की ओर से इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी परिवार के जितने लोग पात्रता की लिस्ट में आते हैं, वे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अगर घर में एक से अधिक बुजुर्ग हों तो क्या दोनों का अलग-अलग कार्ड बन सकता है?

इस बात की जानकारी सरकार की तरफ से पहले ही दे दी गई है कि इस स्थिति में परिवार में जितने भी 70 साल या उससे अधिक के व्यक्ति हैं, उनके बीच यह 5 लाश की लिमिट साझा की जाएगी।

कब से शुरू होगा नया हेल्थ कवरेज?

बताया जा रहा है कि यह हेल्थ कवरेज एक सप्ताह के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। इस योजना से लगभग 6 करोड़ सीनियर सिटिजन्स को लाभ मिलेगा।

क्या आयु्ष्मान योजना का हिस्सा बनने के लिए कोई फीस देनी होती है?

यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है। अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर रजिस्टर्ड अस्पतालों में मुफ्त इलाज पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, जानें किस उम्र के लोगों को मिलता है फायदा

आयुष्मान कार्ड से क्या फायदे मिलते हैं?

इस कार्ड से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। हॉस्पिटल में एडमिट होने के अलावा, इलाज से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद भी इसका फायदा मिलता है। इस कार्ड से आप मेडिकल जांच, इलाज, डॉक्टर से सलाह और दवाईयों का भी लाभ उठा सकते हैं।

आयु्ष्मान कार्ड के लिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

  • अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं, तो आपको सबसे पहल जन आरोग्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यह https://beneficiary.nha.gov.in/ है। इस पर जाकर लॉग इन करें।
  • अब आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होंगी।
  • इसके बाद डिटेल्स सबमिट करके आगे बढे़ं।
  • अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो स्क्रीन पर आपके परिवार की पूरी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसके बाद आप अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।
  • इसके बाद ओटीपी वैलिडेशन के बाद आप फॉर्म सबमिट करें।
  • इस प्रोसेस से आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Ayushman Card Eligibility: जानें कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड, ये है आसान प्रक्रिया

अगर इस स्टोरी से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र हो सकता है?

    आप सबसे पहले pmjay.gov.in साइट पर जाएं। इसके बाद आप साइट के होमपेज पर पर 'Am I Eligible' को ढूंढे और उसपर क्लिक कर अपनी पात्रता चेक करें।
  • आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2024 में?

    आप https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • क्या आयुष्मान भारत एक स्वास्थ्य बीमा योजना है?

    हां, यह एक सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कितनी राशि का बीमा किया जाता है?

    इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का बीमा किया जाता है।