अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपनी पात्रता की जांच करनी होगी। असल में आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जो गरीब और वंचित परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए, आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऐसे चेक करें अपनी पात्रता
- सबसे पहले PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'Am I Eligible' टैब पर क्लिक करें।
- यहां आपको टॉप मेन्यू में ही दिखाई देगा।
- इसमें प्रश्नचिह्न का निशान भी बना दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा।
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
- OTP प्राप्त करें और उसे दर्ज करें।
- मोबाइल OTP वेरीफाई करने के बाद आपको राज्य का चयन करना होगा।
- आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए।
- राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी।
- अपनी जानकारी (जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, आदि) दर्ज करें।
- कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं,
- तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं।
- जबकि कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं।
- आप अपने राज्य के लिए ऑप्शन में से किसी एक का चयन करें।
- आधार नंबर दर्ज करें। इसके अलावा राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आदि अपलोड कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं सर्च करने पर आपको पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मिल सकता है 5 लाख का कवर, जानें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देने का तरीका
आयुष्मान कार्ड के लिए आय और पात्रता
- प्रति वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 1.2 लाख रुपये से कम आय
- प्रति वर्ष शहरी क्षेत्रों में 1.0 लाख रुपये से कम आय
- सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 में शामिल परिवार
- कच्चे या टिन के घर में रहने वाले परिवार
- बीपीएल राशन कार्ड धारक
- विधवा, दिव्यांग, किसान, मजदूर और अन्य वंचित परिवार
अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है, तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा। इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 112 India: किसी भी तरह की इमरजेंसी में सिर्फ एक ही ऐप से ऐसे पा सकती हैं मदद
आयुष्मान कार्ड के लाभ
- 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
- भारत के किसी भी सरकारी या empanelled निजी अस्पताल में इलाज
- नवजात देखभाल और दुर्घटना बीमा
यह भी जानना महत्वपूर्ण है
- आयुष्मान कार्ड हर साल अपडेट होता है।
- आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाने के लिए, आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनवाना होगा।
- आयुष्मान कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए, अपने राज्य के आयुष्मान भारत योजना की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड एक बेहतरीन योजना है, जो गरीब और वंचित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में मदद करती है। अगर आप पात्र हैं, तो आपको आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों