घर बैठे आसानी से चेक करें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम, जानें आसान प्रोसेस

क्या आपने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया है और लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं? तो इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है आप इस आसान प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-21, 12:54 IST
ways to check your name in ayushman card list

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की है जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को 5 लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। इससे अब तक कई लोगों को फायदा हुआ है। वहीं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करने की आवश्यकता होती है।

कई बार लोग कार्ड के लिए अप्लाई तो कर देते हैं लेकिन इस लिस्ट में नाम आया है या नहीं यह जानना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से लोग इस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित हो जाते हैं। अगर आपने भी कार्ड अप्लाई किया है और लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही कुछ आसान प्रोसेस को फॉलो करके नाम जान सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस

कैसे चेक करें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम

pmjy

  • आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए beneficiary.nha.gov.in टाइप करना है।
  • वेबसाइट खुल कर आने के बाद लॉगइन पेज आएगा।
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना है।
  • आपको ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई कर देना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा
  • अब आपको इस पेज पर पीएमजेवाई सेलेक्ट करना है और जरूरी जानकारी भरनी है जैसे जिला तहसील डालना है।
  • आपको आधार नंबर डालना है,इतना करते ही आप लिस्ट चेक कर पाएंगे।
  • इस आसान प्रोसेस को फॉलो कर आपको सही जानकारी मिल जाएगी

बेहद खास होगा HerZindagi का WomenPreneur Awards 2024, महिला उद्यमियों को उनके काम के लिए किया जाएगा सम्मानित

आयुष्मान भारत योजना जुड़ी जरूरी बातें

ayushman card

बता दें कि साल 2018 में गरीब लोगों के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए आप निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के नागरिकों को दिया जाता है।

Agniveer Bharti 2024:आर्मी में लड़कियों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit-social Media


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP