Agniveer Bharti 2024 Details:अगर आप भारतीय सेना में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो आपको बता दें, कि यह एक बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती निकाली है, जिसके तहत मिलिट्री पुलिस की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती उत्तर-प्रदेश, बिहार, पंजाब, बंगाल और कर्नाटक समेत कई राज्यों के योग्य उम्मीदवारों के लिए है। अग्निवीर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 22 मार्च है।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 22 अप्रैल को कराया जाएगा। इसके लिए इच्छुक कैडिंडेट्स को सेना की ऑफिशियल साइट www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। अग्निवीर मिलिट्री फोर्स के लिए अलग-अलग राज्यों इस परीक्षा के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।
भारतीय सेना के तहत निकाली गई अग्निवीर मिलिट्री भर्ती के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इस एग्जाम को दो फेज में कराया जाएगा। पहला फेज-1 ऑनलाइन कॉमन एग्जाम, दूसरा फेज भर्ती रैली होगी, जिसमें फिजिकल और दूसरा मेडिकल टेस्ट होगा। (फ्री एजूकेशन स्कीम)
इसे भी पढ़ें-Bihar Board 12th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट
अग्निवीर मिलिट्री भर्ती के आवेदन के लिए आपको 250 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर देना होगा। यह पेमेंट आप ऑनलाइन मोड/नेट बैंकिंग व यूपीआई के जरिए भी कर सकती हैं।
मिलिट्री पुलिस फोर्स भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप ड्राइवर पदों के लिए भी अप्लाई कर सकती हैं। इस भर्ती के आवेदन के लिए कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए। आपको बता दें कि डिफेंस पर्सन की विधवाओं के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें-करियर स्विच करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले खुद से करें यह सवाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।