Bihar Board 12th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें बिहार बोर्ड (BSEB) के 12वीं क्लास का रिजल्ट

Bihar Intermediate Results 2024: बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया गया है।

 

 

When th Bihar Board Result Declared

12th Bihar Board Result 2024: साल 2023-24 के सेशन में 12वीं की परीक्षा दिया है, तो अब इंतजार का वक्त खत्म हुआ। बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आउट कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्या है। इस बार सभी वर्गों में कुल मिलाकर 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें 12 वीं का रिजल्ट( bihar board 12th result 2024 check)

आपको बता दें, बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा। सभी स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा एक साथ की जाएगी और इसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा, छात्र secondary.biharboardonline.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर तैयार रखना होगा।

बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 (bseb 12th result 2024)

साल 2024 में 1 फरवरी से 12 फरवरी तक थ्योरी और 10 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया गया था। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में तीनों स्ट्रीम में लगभग 13 लाख छात्रों ने भाग लिया है। इसमें सभी स्ट्रीम यानी आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस बैकग्राउंड के बच्चे शामिल हुए थे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कुल मिलाकर 5,13,222 छात्रों ने इंटरमीडिएट अंतिम परीक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल किया।

How to check bihar board class th result  online

कब जारी हो सकता है बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट? (Bihar Board 12th Class Result Date)

बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट आज यानी शनीवार, 23 मार्च 2024 की दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित किए जाएंगे।इस बात का ध्यान रखें कि बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट और अन्य प्लेटफॉर्मों पर जारी किया जाता है। इसके अलावा, किसी भी तरह की समस्या होने पर आप इन तरीकों से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कहां चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट? (Where can you check Bihar Board 12th class result)

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, आप अपने रिजल्ट का अपडेट एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल में BIHAR के बाद 12 अंक का रोल नंबर टाइप करना होगा, फिर इस 56263 नंबर पर भेज दें।

कई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बिहार बोर्ड के रिजल्ट की जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आप इन वेबसाइट biharboardonline.com, onlinebseb.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in, seniorsecondary.biharboardonline.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

check bihar board class th result  online

इन तरीकों की मदद से आप बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए, तो आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में रखें इन 5 बातों का विशेष ध्यान

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट? (How to Check Bihar Board 12th Result)

  • रिजल्ट देखने के लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दिख रहे ऑप्शन में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • 'रिजल्ट देखें' बटन पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करें या स्क्रीनशॉट ले लें।
  • अपने रिजल्ट वाले पेज का प्रिंट निकालकर रख लें।
  • बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, onlinebseb.in पर भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढें: करियर स्विच करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले खुद से करें यह सवाल

How can check bihar board class th result  online

बीते 5 सालों में मार्च के महीने में जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट

  1. साल 2023 में 21 मार्च
  2. साल 2022 में 16 मार्च
  3. साल 2021 में 26 मार्च
  4. साल 2020 में 24 मार्च
  5. साल 2019 में 30 मार्च

वहीं साल 2024 में 22 या 24 मार्च के बीच 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं 2024 का रिजल्ट कब जारी होने की उम्मीद है?

    होली से पहले यानी 22 से 24 मार्च, 2024 के बीच रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं।
  • बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं 2024 का रिजल्ट कहां चेक करें?

    छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट, खास तौर पर results.biharboardonline.com पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
  • एसएमएस से बिहार बोर्ड के 12वीं 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

    एसएमएस में BIHAR टाइप करें और 12 अंक के रोल-नंबर और 56263 पर संदेश भेजें।
  • बिहार बोर्ड रिजल्ट का वेबसाइट क्या है?

    बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in लॉगिन कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.com पर भी चेक कर सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड 12वीं 2024 रिजल्ट पेज पर कौन-कौन सी डिटेल्स आपको मिलेगी

    बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 की मार्कशीट में छात्र का नाम और उसके अंकों के सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होती है। जैसे कि - नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, विषय, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, न्यूनतम और अधिकतम अंक, छात्र का पासिंग स्टेटस, प्रतिशत/ग्रेड प्राप्तांक