आजकल सभी फील्ड में महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बिजनेस में भी महिलाओं का योगदान लगातार बढ़ रहा है। अपने हुनर और डेडिकेशन में महिलाएं खुद भी नई ऊंचाईयां छू रही हैं और अपनी कम्पनी को भी सफलता के शिखर पर ले जा रही हैं। पिछले कुछ सालों की बात करें तो पूरी दुनिया में फीमेल एंटरप्रेन्योर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। तमाम पारिवारिक और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद, महिलाएं आज के समय में लीक से हटकर काम कर रही हैं और सफलता हासिल कर रही हैं। महिलाओं की भागीदारी हर इंडस्ट्री मे है। पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक इंडस्ट्री, फूड, हेल्थकेयर, फैशन और एजुकेशन समेत हर फील्ड में महिलाएं मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं।
बिजनेस में महिलाओं की उपलब्धियां दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसलिए समय-समय उनके कामों को सराहना मिलनी चाहिए ताकि बाकी महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। यह काम HerZindagi.com का बखूबी कर रहा है।
जी हां, जागरण न्यू मीडिया का प्लेटफॉर्म HerZindagi.com अपने WomenPreneur Awards के दूसरे सीजन के साथ जल्द आ रहा है। यह समारोह 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का बैंकिंग पार्टनर IDBI बैंक है और सपोर्टेट बाय ABWCI (Association of Business Women in Commerce & Industry)
WomenPreneur Awards में कई कैटेगरी शामिल हैं। जिनमें अलग-अलग महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कैटेगरी में उस महिला लीडर को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने व्यावसायिक कौशल, विजन, जुनून और डेडिकेशन से सफलता दर्ज की है।
इस कैटेगरी में ऐसी फीमेल एंटरप्रेन्योर को अवॉर्ड दिया जाएगा, जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक या पर्यावरणीय मुद्दों के समाधान को ढूंढा और उसे अप्लाई करने के लिए काम किया।
अपने कॉन्टेंट के दम पर कई महिलाएं इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं और समाज को नई दिशा दे रही हैं। इस कैटेगरी हम उस कॉन्टेंट क्रिएटर को चुनेंगे जिसने बेहतर तरीके से महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कॉन्टेंट बनाए हैं और लोगों को जागरूक किया है।
आज कई ऐसी छात्राएं हैं, जिन्होंने स्कूल में रहते हुए इनोवेशन और रिसर्च किया और बिजनेस के लिए आइडिया दिए। ऐसी ही फीमेल स्टुडेंट्स को इस कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।
फैमिली बिजनेस को चलाने की जिम्मेदारी एक वक्त पर पुरुषों की मानी जाती थी लेकिन आज के वक्त में महिलाएं यह काम बखूबी कर रही हैं। आज महिलाएं हर तरह के सेक्टर में अपने फैमिली बिजनेस को चला रही हैं और कई लोगों को रोजगार दे रही हैं। ऐसी ही महिलाओं को पुरुस्कृत करने के लिए यह कैटेगरी है।
महिलाएं अपने स्तर पर बिजनेस कर रही हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केट प्लेस का सहारा ले रही हैं। महिलाओं द्वारा लाए गए ऐसे कई ब्रांड हैं जिसने ई-कॉमर्स की ग्रोथ स्टोरी को बदल दिया है। इस कैटेगरी में ऐसी ही महिला को सम्मानित किया जाएगा।
कहते हैं कि कुछ लोगों में बचपन से ही बिजनेस चलाने के गुण होते हैं। इस कैटेगरी के जरिए, उस वुमन एंटरप्रेन्योर को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में बिजनेस की शुरुआत करके सफलता हासिल की है।
सीईओ ऑफ द ईयर पुरस्कार किसी कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली महिला को दिया जाएगा। इसमें वह एंटरप्रेन्योर आएंगी जिन्होंने एक सीईओ के तौर पर कम्पनी को चलाने में योगदान दिया है।
महिलाओं के बनाए कई ब्रांड आजकल तारीफें बटोर रहे हैं। ऐसे ब्रांड तो वायरल होकर लाइमलाइट में आए और पूरे देश ने उन्हें सराहा। इस कैटेगरी के माध्यम से ऐसे से ही महिला लीडर को सम्मानित किया जाएगा।
इको-फ्रेंडली और नेचुरल प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है और महिला एंटरप्रेन्योर भी इस क्षेत्र में अवसर को देखते हुए नए-नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही हैं, जो कस्टमर्स के लिए अच्छा है और प्लैनेट के लिए भी फायदेमंद है। इस कैटेगरी में ऐसी ही महिला एंटरप्रेन्योर को सम्मानित किया जाएगा।
एक वक्त पर महिलाएं घर के किचेन में ही नजर आती थीं लेकिन आज महिलाएं अपने अपने किचन के अनोखे स्वाद को बिजनेस का रूप देना अच्छी तरह से जानती हैं। इस कैटेगरी में ऐसी ही महिला को सम्मानित किया जाएगा।
यह कैटेगरी संगीत, मीडिया, थिएटर, विजुअल आर्ट, शिल्प, इंटरैक्टिव डिजिटल मीडिया, डिजाइन और क्रिएटिव सर्विस के व्यवसायों में काम करने वाली महिला उद्यमियों के लिए है और उन्हीं को इसमें सम्मानित किया जाएगा।
महिलाएं फैशन से जुड़ी हर बारीकी को बखूबी समझती हैं। फूड की तरह इस क्षेत्र में कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने सफलता दर्ज की है, बात चाहे एंटरप्राइस की हो या फिर वेंचर और आइडिया की। फैशन एंटरप्रेन्योर को इस कैटेगरी में अवॉर्ड दिया जाएगा।
इस कैटेगरी में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो हेल्थ एंड वेलनेस, सौंदर्य और सेल्फकेयर से जुड़ा बिजनेस चला रही हैं। इसमें हाई-क्वालिटी वाले और किफायती आवश्यक स्वास्थ्य उत्पाद, सेवाएं शामिल हैं जो लोगों के जीवन में वैल्यू जोड़ते हैं।
यह पुरस्कार उस बिजनेस के लिए है जिसने फिनटेक बिजनेस में इनोवेटिव काम किया है। फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी कंपनी होने के नाते सही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए जिन्होंने अपने कस्टमर्स को फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं दी हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और कई महिला लीडर इसमें अच्छा काम कर रही हैं। इस कैटेगरी के माध्यम से उस महिला लीडर को पहचान दी जाएगी, जिसने सैलून/स्पा, कॉस्मेटिक या स्किन/ हेयरकेयर में अच्छा काम किया है।
ऐसी महिला लीडर जो इंडियन क्रिएटिव इंडस्ट्री में बिजनेस को शानदार तरीके से चला रही हैं और इस फील्ड में अपने लिए अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्हें इस कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरस्कार एक ऐसे उद्यमी या कंपनी को दी जाएगी जो ऐप, वेबसाइट, गेम, सोशल नेटवर्क, सॉफ्टवेयर आदि के रूप में संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, चिकित्सा और परिवहन में टेक प्रोडक्ट्स और सर्विस बनाती है।
यह पुरस्कार एक स्मार्ट बिजनेस आइडिया देने वाली महिला विजन और साहस को दिया जाएगा।
हरजिंदगी हमेशा से ही प्रतिभावान और प्रतिबद्ध महिला उद्यमियों की उपलब्धियों को सराहता आया है और अपने ऑडियंस को इससे बारे में बताता भी रहा है। WomenPreneur Awards 2024 दिलचस्प होने वाला है, इसलिए आप भी इस समारोह के साथ जरूर जुड़ें।
समारोह से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।