किसी भी सपने का कुछ ख़ास मतलब हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि सपने आपके अवचेतन मन में आने वाली वो कल्पनाएं होती हैं जो किसी वजह से आपको सोते समय दिखाई देती हैं। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि किसी भी सपने का कोई मतलब हो, लेकिन कई बार कोई सपना जीवन के लिए कुछ विशेष संकेत भी दे सकता है।
अक्सर हम सपने में वो चीजें देखते हैं जो हमारे आस-पास की घटनाओं से जुड़ी हुई हों, लेकिन कुछ ऐसे भी सपने हैं जो भविष्य की ओर इशारा कर सकते हैं। ऐसे ही सपनों में से एक है खुद को नग्न अवस्था में देखना यानी सपने में खुद को बिना कपड़ों के देखना।
हो सकता है ऐसा कोई कभी आया हो और ये सोचने पर मजबूर हो गए हों के कहीं इसके कोई अशुभ फल तो नहीं हैं। इस सपने के बारे में गहराई से जानने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की, आइए जानें ऐसे सपने के मतलब और इसके भविष्य के लिए कुछ शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में।
आर्थिक स्थिति हो सकती है खराब
ऐसा माना जाता है कि जब हम अपने आपको सपने में नग्न देखते हैं तो ये भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति के खराब होने का संकेत हो सकता है। निर्वस्त्र होना ये दिखाता है कि भविष्य में आपको धन की हानि हो सकती है या किसी अन्य आवश्यक वस्तुओं का अभाव हो सकता है।
ऐसे में यदि आप कोई नया व्यापार या नौकरी शुरू करने जा रहे हैं तो थोड़ा सचेत हो जाएं क्योंकि भविष्य में आपको इससे नुकसान भी हो सकता है। आपको कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे न लेने की आवश्यकता है।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में खुद को गंजा देखना क्या हो सकता है धन हानि का संकेत, जानें मतलब
किसी बात को छिपाने का संकेत
यदि आप सपने में खुद को निर्वस्त्र देखते हैं तो ये इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आप अपने किसी करीबी से कोई बड़ी बात छिपा रहे हैं। ऐसा सपना आपको तब आता है जब आपको इस बात की चिंता होती है कि आपका कोई रहस्य पता चलने पर सामने वाले का भरोसा टूट सकता है। यदि ऐसा सपना आपको बार-बार आता है तो आपके लिए बेहतर है कि आप उस रहस्य को उजागर कर दें।
मानसिक तनाव के संकेत
कई बार ऐसे सपने का मतलब यह भी हो सकता है कि आपको कोई मानसिक तनाव है। इस तरह का सपना आपकी खराब मनः स्थिति की ओर इशारा कर सकता है। ऐसे किसी भी सपने से आपको अपनी मनः स्थिति ठीक करने की आवश्यकता है और तनाव से बाहर निकलने की जरूरत है।
असुरक्षा भी भावना का संकेत
कपड़ों से आप अपने शरीर को सुरक्षित करते हैं, ऐसे में यदि आपको निर्वस्त्र होने का सपना दिखाई देता है तो आप किसी बात को लेकर स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ये सपना आपकी मानसिक स्थिति को दिखाता है और इस बात का संकेत भी है कि असुरक्षित महसूस करने के बजाय आप खुलकर अपनी समस्या के बारे में बातें करें और इसका समाधान ढूंढ़ने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में दिखे आग तो मिलते हैं ये संकेत
आपकी किसी कमजोरी की ओर करता है इशारा
सपने में खुद को नग्न देखना किसी व्यक्ति की अपनी कमजोरियों को प्रकट करने के भय का संकेत भी हो सकता है। ऐसा भी संभव है कि आप किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस कर रहे हों और आपके मन में अस्वीकृति और विश्वासघात का डर हो। जो अक्सर ऐसा सपना देखते हैं उन्हें हमेशा अपनी कमजोरियों के उजागर होने का भय होता है।
मिल सकते हैं ये परिणाम
ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि सपने में खुद को निर्वस्त्र देखना आपको नकारात्मक संकेत दे। ऐसा भी संभव है कि ये सपना आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आए और इससे आपको जल्द ही धन लाभ हो। ये सपना आपके लिए भविष्य में सुख समृद्धि के संकेत भी दे सकता है।
सपने में खुद को निर्वस्त्र देखना आपके लिए मिले- जुले संकेत दे सकता है कुछ परिस्तिथियों में आपको ये सपना अच्छे परिणाम भी दे सकता है, तो कई बार किसी नकारात्मक स्थिति की ओर इशारा करता है। ऐसे किसी भी सपने से घबराएं नहीं बल्कि समस्याओं के समाधान के बारे में सोचें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों