घर को सजाने के लिए कई तरीके की चीजें मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। वहीं सावन के मौके पर रंगोली बनाना काफी शुभ माना जाता है। इस मौके पर घर को सजाने की बात करें तो रंगोली का बहुत महत्व होता है। इसके कई डिजाइन आपको सोशल मीडिया पर भी नजर आ जाएंगे।
Sawan 2024 Rangoli Designs:सावन के मौके पर आप घर के आंगन, दहलीज व मंदिर तक के लिए बेलपत्र डिजाइन की रंगोली बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं केवल 20 मिनट से भी कम में बनने वाले बेलपत्र रंगोली के कुछ आसान डिजाइंस और बताएंगे इन्हें आसानी से बनाने का तरीका-
त्रिशूल के साथ बेलपत्र रंगोली डिजाइन (Sawan Rangoli Designs 2024)
घर की आंगन के लिए इस तरीके का त्रिशूल बहुत खूबसूरत नजर आएगा। रंगोली के लिए गोल आकार बनाकर आप अंदर इस तरह से त्रिशूल बना सकती हैं। इस तरह के डिजाइन की बाउंड्री बनाने के लिए आप बेलपत्र रंगोली के डिजाइन को बना सकती हैं। बेलपत्र को बनाने के लिए लाइट और डार्क ग्रीन कलर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी बनाई गई रंगोली को 3डी इफेक्ट आसानी से मिल पाए।
शिवलिंग के साथ बेलपत्र रंगोली डिजाइन
सावन के मौके पर मंदिर के बाहर इस तरह कारंगोली डिजाइनबेहद खूबसूरत नजर आएगा। वहीं शिवलिंग के लिए आप काले की जगह सफ़ेद रंग भी चुन सकते हैं। साथ में चाहे तो आप ॐ नामः शिवाय या हर हर महादेव जैसे जयकारे भी लिख सकते हैं। इस तरीके के डिजाइन में जयकारे लिखने के लिए आप बैकग्राउंड के लिए बेलपत्र के डिजाइन को रंगों द्वारा या फूलों द्वारा बना सकते हैं। पत्तियों को खूबसूरत बनाने के लिए आप तीली की मदद ले सकती हैं।
फूलों के साथ बेलपत्र रंगोली डिजाइन

वहीं आप सिंपलफ्लोरल रंगोली के डिजाइनको महाशिवरात्रि के मौके पर बनाना चाहते हैं तो इस तरह से अलग-अलग तरह के फूल बनाकर बीच में पत्तियां बनाते समय बेलपत्र के डिजाइन को बना सकते हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करें। वहीं इन बेलपत्र के डिजाइन को डेप्थ देने के लिए आप तीली की मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:30 मिनट में बनाएं ये रंगोली डिजाइन, देखकर हर कोई करेगा तारीफ
ओम डिजाइन के साथ बेलपत्र रंगोली
सावन के मौके पर ओम डिजाइन की रंगोली को काफी पसंद किया जाता है। इसके लिए आप एक सर्किल बनाकर इसके अंदर ओम बना सकते हैं। रंगोली की बाउंड्री के लिए आप बॉर्डर की तरह बेलपत्र का डिजाइन बना सकती हैं। बेलपत्र के साथ आप डॉट-डॉट कर रंगोली के डिजाइन को पूरा कर सकते हैं।
अगर आपको सावन के लिए बेलपत्र रंगोली के ये आसान रंगोली डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Instagram/rangoli_nation,Youtube/ Artist swapnali, Creative Rangoli Designs, Pinterest/Priyal Food and Art,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों