हर तीज-त्योहार के मौके पर रंगोली के कई डिजाइन हम घर के आंगन में बनाते हैं। त्योहारों की बात करें तो बसंत पंचमी आने वाली है। इस दिन पतंग उड़ाते हैं और मां सरस्वती की पूजा करते हैं। हालांकि, आपको रंगोली के कई डिजाइन सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे, लेकिन बिगिनर्स के लिए कई बार इन मुश्किल डिजाइंस को बना पाना काफी बार थोड़ा कठिन हो जाता है।
तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बसंत पंचमी के मौके पर घर के आंगन में केवल 20 मिनट से भी कम में बनाने के लिए रंगोली के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन डिजाइंस को बनाने के लिए कुछ आसान टिप्स-
मां सरस्वती जी की पूजा बसंत पंचमी के दिन की जाती है और इनसे जुड़ी चीजें जैसे सितार यानी वीणा का डिजाइन हम रंगोली के जरिये बना सकते हैं और घर के आंगन की शोभा बढ़ा सकते हैं। वहीं इस डिजाइन को आप चकोर या गोलाई के अलावा फूलों के साथ भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Easy Rangoli Designs: अंगूठी की मदद से आसानी से बन जाएंगे रंगोली के ये नए डिजाइन, देखकर मन हो जाएगा प्रसन्न
आसान और झटपट रंगोली के डिजाइन को बनाना चाहती हैं तो इस तरीके से आप आसानी से मां सरस्वती के यंत्र को रंगोली के डिजाइन में बना सकती हैं। इस तरह के रंगोली पैटर्न के लिए आपको केवल 2 रंगों की आवश्कता पड़ सकती है। कोशिश करें कि आप आपस में मिलते-जुलते कलर कॉम्बिनेशन के रंगों का चुनाव करें।
डॉट-डॉट डिजाइन की रंगोली देखने में काफी बेहतरीन नजर आती है और इस तरह का डिजाइन बनाने के लिए आप कोशिश करें कि रंगोली के आकार को बनाकर केवल बाउंड्री के लिए डॉट-डॉट कर डिजाइन बनाकर बॉर्डर को कम्प्लीट कर सकते हैं। ऐसे ही आप अंदर के डिजाइन के लिए भी आउटलाइन के अलावा भी डिजाइन को भरने के लिए डॉट-डॉट करके डिजाइन बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Rangoli Designs: राम के नाम से खिल उठेगा आंगन, केवल 30 मिनट में बन जाएंगे रंगोली के ये आसान डिजाइन
बसंत पंचमी के मौके पर आप आसान और जल्द बनने वाले डिजाइन चुनना चाहती हैं तो इस तरीके के मां सरस्वती जी के यंत्र और वीणा के अलावा आप दीपक या फूल बनाकर भी रंगोली के डिजाइन को पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा आप रंगों की जगह पर अलग-अलग प्रकार के फूलों की मदद से भी रंगोली के डिजाइन को बना सकती हैं।
अगर आपको बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा के लिए रंगोली के आसान डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Instagram/rangoli nation, pinterest/sunaina, youtube/enrich minds, youtube/priyal,
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।