herzindagi
Arpita Khan Wrote A Beautiful Love Letter To Her Husband

शादी के 5 वर्ष पूरे होने पर सलामान खान की बहन अर्पिता खान ने पति को लिखा ‘इमोशनल लव लेटर’

अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी को 5 वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर अर्पिता खानने पति आयुष को बहुत ही इमोशनल और खूबसूरत लव लेटर लिखा है। 
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 14:19 IST

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान की बहन अर्पिता खान बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं हैं मगर, वह किसी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जैसी ही पॉपुलैरिटी रखती हैं। इसमें एक वजह यह है कि उनके भाई सलमान खान आज भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। वैसे तो अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा भी एक एक्टर हैं मगर, वह अभी उतने पॉपुलर नहीं हुए हैं जितने कि सलमान खान हैं। खैर, आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी को पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं। 18 नवंबर को अर्पिता खान ने आयुष शर्मा से लव मैरिज की थी। उनकी शादी बेहद धूमधाम से की गई थी। फिलहाल अर्पिता खान और आयुष शर्मा के एक बेटा है और अर्पिता खान एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। अपनी शादी की 5वीं सालगिराह पर अर्पिता ने अपने पति आयुष के लिए बेहद इमोशनल लव लेटर लिखा है। 

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपके बच्चों की तस्वीरों पर भी आते हैं नेगेटिव कमेंट्स, अर्पिता खान से जवाब देना सीखिए

 

 

 

View this post on Instagram

A date to remember! As @aaysharma and @arpitakhansharma complete five years of marriage, her parents Salim Khan and Salma Khan complete 55 years on same day! ❤❤❤❤❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 18, 2019 at 11:46am PST

अर्पिता ने लिखा है, ‘हो सकता है कि हम एकसाथ सब कुछ न पा सकें मगर, हम अगर साथ हैं तो सब कुछ पा सकते हैं। तुम्हें शादी की 5वीं सालगिराह मुबारक हो। हमारे रिश्ते में जो सही संतुलन तुमने बैठा कर रखा है उसके लिए मैं तुम्हारा जितना भी धन्यवाद करूं कम है।मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करती हूं।

इसे जरूर पढ़ें: 5-6 दिन पहले ही कैंसिल कर दी थी शादी, सलमान का नहीं था ब्याह रचाने का मूड

 

 

 

View this post on Instagram

Entertainment mogul #bhushankumar with pretty wife #divyakhoslakumar at @arpitakhansharma wedding anniversary #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 18, 2019 at 9:01pm PST

 

दोस्त से प्रेमी, प्रेमी से पति और पति से पिता बनने के सफर में हर मोड़ पर तुम अद्भुत रहे हो। मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि हमें साथ में 5 साल बीत गए। मेरा हमेशा साथ देने के लिए, जैसी मैं हूं वैसा मुझे स्वीकार करने के लिए और हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए तुम्हारा बड़ा ही धन्यवाद। ’ आखिर सलमान खान ने क्‍यों दी कैटरीना कैफ को ‘शादी करके मां बनने की सलाह’

 

 

 

View this post on Instagram

#arpitakhansharma & #aayushsharma at their # #weddinganniversary ❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 18, 2019 at 10:18am PST

गौरतलब है कि आयुष और अर्पिता 2013 में पहली बार एक पार्टी में मिले थे। वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई थी। एक साल की दोस्ती ही प्यार में बदल गई और वर्ष 2014 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी नवाबी अंदाज में हैदराबाद में हुई थी। नानू सलीम खान आहिल के लिए बनें घोड़ा, मामू सलमान खान भी हैं खेल में शामिल

 

 

 

View this post on Instagram

#giorgiaandriani and #arbaazkhan snapped at #aayushsharma #arpitakhansharma #weddinganniversary ❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani for live updates from this event check @bollywoodpap

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 18, 2019 at 9:11am PST

इस शादी में बॉलीवुड के लगभग सारे सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। खैर अब अर्पिता और आयुष दोनों ही अपने दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

#salmankhan snapped at #aayushsharma #arpitakhansharma #weddinganniversary ❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onNov 18, 2019 at 9:53am PST

आपको बता दें कि जहां अर्पिता और आयुष की शादी को 5 वर्ष पूरे हुए है वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान और सलमा खान की शादी को 55 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन दोनों की शादी भी 18 नवंबर को ही हुई थी। आपको बता दें कि सलमा खान सलीम खान की पहली वाइफ हैं।

 

सलमा खान के 4 बच्चे हैं। सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान। वहीं अर्पिता खान को सलीम खान और उनकी दूसरी वाइफ हेलन ने गोद लिया था। यह पूरा परिवार एक साथ एक ही अपार्टमेंट में रहता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।