कहते हैं अपने बच्चों से भी ज्यादा खुशी तब होती है जब आप नाना-नानी या दादा-दादी बनते हैं। 83 साल के हो चुके सलीम खान आहिल को देखते ही खुद को फिट समझने लगते हैं और उसके साथ बच्चा बन जाते हैं। सिर्फ नानू सलीम खान ही नहीं बल्कि 3 साल के नन्हे आहिल के लिए तो मामू सलमान खान भी बच्चे ही बने रहते हैं।
खान खानदान की सबसे छोटी बेटी अर्पिता तो अपने परिवार की सबसे लाडली बेटी हैं ही लेकिन उनके बेटे आहिल तो उनसे भी ज्यादा लाडले बन चुके हैं। फैमिली में सभी लोग आहिल के लिए कभी भी कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।
अर्पिता ने सोशल मीडिया पर हाल ही में ये वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर घूम रहा है। इस वीडियो को अर्पिता ने पोस्ट करते हुए लिखा - 'संडे फन डे। फैमिली टाइम..नाना और मामू का प्यार।' वीडियो में आप देखेंगे कि आहिल चश्मा पकड़े हुए। वीडियो में सलमान आहिल से कह रहे हैं कि चश्मा पहन लो तो वहीं नानू सलीम कह रहे हैं कि तुम्हें कहां जाना है।
सोशल मीडिया पर सलमान खान के भांजे को कोई भी तस्वीर या वीडियो जब आती है तो आते ही वायरल हो जाती है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब नन्हे आहिल ने नानू की पीठ पर बैठकर छोड़ा सवारी की हो। ये उनका और उनके नानू का फेवरेट गेम है।
ये तो सब जानते हैं कि अर्पिता खान सलीम खान की गोद ली हुई बेटी है लेकिन जितना प्यार अर्पिता को अपने इस परिवार से अब तक मिला और मिल रहा है वो एक मिसाल बन चुका है। ना सिर्फ अर्पिता को उनके माता-पिता बल्कि उनके सभी भाई-बहन भी बेहद प्यार करते हैं। अर्पिता की शादी बॉलीवुड में सबसे बड़े जश्न की तरह सेलिब्रेट की गयी थी। बॉलीवुड के तीनों खान स्टेज पर अपनी बहन के लिए डांस कर रहे थे और गाना भी गा रहे थे। सलमान खान का परिवार समाज में कई सारी बातों के लिए एक मिसाल बन चुका है। इस परिवार में सिर्फ प्यार ही है और किसी से किसी भी बात को लेकर कोई भेदभाव नहीं रखा जाता।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों