'...तो क्या जिंदगी भर कुंवारी रह जाए शहनाज' कहकर सिडनाज फैंस पर भड़के भाईजान

'द कपिल शर्मा' शो में प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को नसीहत दी है। ये बात सिडनाज के फैन्स को पसंद नहीं आई और इसे लेकर उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई गई थी। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

salman khan troll for sidnaaz

सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' का पिछले दिनों ट्रेलर ही लॉन्च हुआ है और यह फिल्म पहले से ही चर्चा का विषय बन चुकी है। सलमान और कॉन्ट्रोवर्सी का साथ चोली-दामन सा हो चला है। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह स्टार कास्ट्स के साथ 'द कपिल शर्मा' शो पहुंचे थे। शो के दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को एक ऐसी सलाह दे डाली जो सिडनाज के फैंस के गले से नीचे नहीं उतरी। आपको बता दें कि इससे 2 दिन पहले भी सलमान खान को ट्रोल किया जा चुका है। हालांकि तब मुद्दा यह था कि वह फिल्मी सेट पर हीरोइन्स को पूरे कपड़े पहनने की सलाह देते हैं। अब एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और इसकी क्या वजह है आइए जानें।

शहनाज को आगे बढ़ने के लिए कहा

सलमान खान ने शो में शहनाज गिल को आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा था, "अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं रहे, जहां भी वह है, वह भी यही चाहेगा कि शहनाज की जिंदगी में कोई आए, शादी हो, बच्चे हो जाएं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं जो सिडनाज-सिडनाज कर रहे हैं, तो बताओ जिंदगी भर यह कुंवारी रहेगी क्या? ये जितने लोग भी सिडनाज करते हैं, अगर उनमें से किसी को इसने चुन लिया तो वह कहेंगे कि हां ठीक है। बकवास बातें हैं ये, किसी की नहीं सुनना। अपनी दिल की सुनो। जिंदगी में मूव ऑन करो।" (क्यों हुई थी ऋषि कपूर और सलमान खान की अनबन)

why salman khan gets trolled

सलमान की सलाह पर ये आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

सलमान खान की इस नसीहत को शहनाज गिल ने तो मान लिया, लेकिन सिडनाज के फैन्स इस बात से काफी खफा हो गए हैं। अब वे सोशल मीडिया पर सलमान को खूब ट्रोल कर रहे हैं। लोग सलमान खान की बात सुनकर दुखी हुए हैं। वे लगातार पोस्ट और कमेंट कर कह रहे हैं कि वे शहनाज और सिद्धार्थ की तस्वीरें और वीडियो इसलिए शेयर नहीं करते की शहनाज मूव ऑन न कर पाएं, बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें सिद्धार्थ की याद आती है। यह दिवंगत एक्टर के लिए उनका प्यार जताने का तरीका है।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म की सेट पर लड़कियों को क्यों पहनने पड़ते हैं ढके हुए कपड़े?

सिडनाज की केमिस्ट्री

सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस- 13' में शुरू हुई थी। दोनों को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ऐसी भी अफवाह थी कि वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन 2 सितंबर 2021 को अचनाक हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्लाका निधन हो गया था। सिद्धार्थ के निधन के बाद भी शहनाज और सिड के फैंस सिडनाज कहते हैं।

सलमान ने उनके फैंस को इस बार खबू खरी-खोटी सुनाई और शहनाज को अपनी लाइफ में मूव ऑन करने के लिए कहा, जिस पर शहनाज ने रिएक्ट करते हुए कहा, "कर गई"। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार

सलमान की नसीहत और इस ट्रोलिंग पर आपका क्या विचार है, हमें कमेंट कर बताएं। हमें उम्मीद है आपको यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे अपने फैमली और फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी सारी अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP