इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फैंस बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ ही कई अन्य कलाकार भी हैं। इन्हीं में से एक टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी शामिल हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के समय बताया कि सलमान खान ने एक रूल बनाकर रखा है कि फिल्म सेट पर लड़कियां किस तरह के आउटफिट्स में रहेंगी।
Keeping woman safe by covering them up because MEN have “buri nazar”. Macho Sigma Salman Khan is saving women by having a neckline rule for them instead of taking action against men.
— PS ⚡️ (@Neelaasapphire) April 30, 2023
It’s always the woman’s clothes instead of men actions 😂🤢 pic.twitter.com/bZVZySB1wf
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान ने आप की अदालत शो में कहा, 'मुझे लगता है ये जो औरतों की बॉडी है, वह बहुत कीमती है। वह जितनी ढकी हुई होगी, तो मुझे लगता है उतना ही बेहतर होगा।' इसके आगे सलमान ने यह भी कहा 'आजकल जो माहौल है, थोड़ा बदल गया है। ये महिलाओं के लिए नहीं है, ये आदमियों के लिए है। आप जानते हैं कि आदमी औरतों को कैसे देखते हैं। वे आपकी बहन, मां और पत्नी हैं। वो मुझे पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि उन्हें इन चीजों से गुजरना पड़े।' इस बात को लेकर ट्विटर पर लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि 'यह वहीं एक्टर है जो शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाने के लिए फेमस हैं' हीं एक अन्य यूजर ने इस लिखा है कि क्या.. महिलाओं को बुरी नजर से बचाने का सिर्फ यही एक तरीका है? इस बात पर लोगों के कई तरह के रिएक्शन्स देखने के मिल रहे हैं।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने बताया कि वह पहली बार सलमान खान के साथ काम नहीं कर रही हैं। इससे पहले वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। इस फिल्म में सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की थी और इसके अलावा पलक तिवारी ने उस रूल को लेकर भी खुलासा किया, जो सलमान खान ने सेट पर सभी फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए लागू किया था और इस नियम से उनकी मां श्वेता से ज्यादा खुश कोई नहीं था। वह काफी शांत थीं क्योंकि उन्हें पता था कि मैं सलमान सर के सेट पर हूं। वह शांत थीं।(ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार)
वह सलमान सर से बहुत खुश हैं, क्योंकि हर देसी मां की तरह वह हमेशा मेरे पहनावे को लेकर बहुत आलोचनात्मक रही हैं। जब मैं अंतिम पर सलमान सर के साथ एड-इंग कर रही थी, तो सलमान सर का एक नियम था कि उनके सेट पर हर लड़की पूरे कपड़ों में होनी चाहिए।
पलक ने यह भी बताया कि सलमान सर एक ट्रेडिशनल हैं। वह कहते थे जो पहनना है पहनो। लेकिन वह यह भी पसंद करते है कि मेरी लड़कियां हमेशा सुरक्षित रहें। अगर सेट पर ऐसे आदमी हैं, जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं, तो वहां वह हर किसी पर भरोसा नहीं करते थे। उनके मुताबिक लड़की को हमेशा सुरक्षित रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः इस कारण जानी दुश्मन बन बैठे थे ऋषि कपूर और सलमान खान
टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में वह अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।
इसे ज़रूर पढ़ें- क्या वाकई सलमान खान को मारने वाला था एक शार्पशूटर? पढ़ें ये नया खुलासा
पलक द्वारा इंटरव्यू में कही बात को लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है। इसके बारे में आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।