टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुए निधन ने सभी को हैरान कर दिया था। उनके निधन की खबर सुनने के बाद टीवी जगत के तमाम लोगों को बहुत तगड़ा झटका लगा था। हाल ही में आसिम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें सिद्धार्थ की मौत का पता पहले ही चल गया था।
आसिम और सिद्धार्थ का रिश्ता
बिग बॉस सीजन 13 के कारण सिद्धार्थ और आसिम रियाज अक्सर सुर्खियों में रहते थे। दोनों के बीच की दोस्ती और खट्टी मीठी नोकझोंक अक्सर चर्चा का विषय होती थी। आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला इस शो की जान रहे। आपको बता दें कि सिद्धार्थ और आसिम रियाज के बिग बॉस सीजन 13 में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे।
शो खत्म होने के बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी।(ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल) सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। आसिम और सिद्धार्थ का रिश्ता भले ही शो में नोकझोंक से भरा था लेकिन वह अच्छे दोस्त भी बन गए थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आसिम रियाज ने सिद्धार्थ संग अपनी दोस्ती को लेकर बात भी सामने रखी है।
इसे भी पढ़ें: जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
असीम ने कहा कि 'सिद्धार्थ मेरे सपने में आया था'
हाल ही में एक इंटरव्यू में आसिम रियाज ने सिद्धार्थ संग अपनी दोस्ती को लेकर बात कही। आसिम ने कहा कि 'ब्रो वो मेरे सपने में आया था। मैं कसम खा रहा हूं। मैं ये पहले से जानता था। मुझे मेरे कजिन रुहान का फोन आया, उसने मुझे बोला भाई न्यूज ऑन करना। उसने मुझे बताया नहीं क्योंकि उसे पता था मैं कितना इमोशनल और नाजुक हूं।(बिग बॉस की ये 5 फीमेल विनर्स की ऐसी हो गई है लाइफ) मैंने उसके साथ 140 दिन बिताए उस घर में और मैं उससे बहुत कनेक्टेड था। मेरे बाहर दोस्त नहीं थे और ऐसा कनेक्शन किसी से हुआ ही नहीं कभी भाई। मतलब लड़ना तो चार-चार दिन और हंसना तो चार चार दिन।'
उन्होंने यह भी बताया कि सिद्धार्थ मेरे सपने में आए थे और मुझे उनकी मौत के बारे में पहले से ही पता चल गया था।
इसे भी पढ़ें: ये हैं बिग बॉस के वे कपल्स जिन्होनें शो खत्म होने के बाद रचाई शादी
निधन के समय भी आसिम ने किया था ट्वीट
बता दें कि आसिम रियाज ने सिद्धार्थ की मौत के वक्त ट्विटर पर लिखा था, 'मैं तुम्हें स्वर्ग में मिलने वाला हूं। रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ शुक्ला।' इसके अलावा आसिम ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें 'तेरा यार हूं मैं' गाना भी था। आसिम और सिद्धार्थ की दोस्ती और नोकझोंक की चर्चा आज भी लोग करते हैं। इस सीजन को आज भी बेस्ट सीजन में गिना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों