Safety During Maha Kumbh Mela 2025:परिवार में बुजुर्गों के साथ कर रहे हैं महाकुंभ मेले की यात्रा, सेफ्टी के लिए ध्यान रखें ये 4 बातें

Safety Tips During Maha Kumbh Mela 2025: अगर आप अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों को महाकुंभ मेला 2025 की यात्रा करवाने ले जा रहे हैं, तो उनकी सेफ्टी के लिए आपको 4 बातों का विशेष ख्याल रखना होगा। इससे आप बिना किसी टेंशन के अपने बुजुर्गों को भी महाकुंभ यात्रा का आनंद दिलवा सकते हैं। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-16, 15:19 IST
Safety Tips During Maha Kumbh Mela 2025

Safety Tips For Senior Citizens During Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार 40 करोड़ के करीब लोग मेले में आने वाले हैं। महाकुंभ मेले में बुजुर्ग या आध्‍यात्मिक मार्ग पर चलने वाले लोगों को विशेष रुचि होती है। दुनियाभर से लोग इस मेले में शामिल होने आए हैं। महाकुंभ में इस वक्त लगभग सभी उम्र के लोग शामिल होने आ रहे हैं। ऐसे में घर के बुजुर्गों के साथ महाकुंभ की यात्रा करते हुए काफी ध्यान देने की जरूरत होती है।

अगर आप भी अपने परिवार के बुजुर्गों के साथ महाकुंभ मेले में जा रहे हैं, तो आपको उनके सेफ्टी का खास ख्याल रखना होगा। भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनके खोने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को साथ में महाकुंभ दिखाने ले जा रहे हैं, तो आपको 4 सेफ्टी टिप्स का खास ख्याल रखना होगा। इससे आप बिना किसी स्ट्रेस के बुजुर्गों के साथ भी महाकुंभ की यात्रा पूरी कर सकते हैं। आइए जानें, बुजुर्गों के साथ महाकुंभ यात्रा कैसे करें?

पानी से दूर रखें

Get an announcement made in case of loss

यदि आपके दादा-दादी या माता-पिता ज्यादा उम्र के हैं, तो उन्हें पानी के पास ले जाने से बचें। स्नान के वक्त नदी के आसपास बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। ऐसे में उन्हें धक्के लग सकते हैं। इससे आप किसी भी तरह की अनहोनी से बच सकते हैं।

खोने पर करवाएं अनाउंसमेंट

बड़े-बूढ़े लोग अकेले सफर नहीं कर पाते। अगर वे गलती से खो जाएं, तो उनके लिए खुद से वापस घर लौटना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनके खोने पर तुरंत अनाउंसमेंट सेंटर पर जाएं और उनके नाम से अनाउंसमेंट करवाएं। अगर आपके घर के बुजुर्गों की उम्र बहुत ज्यादा है, तो कोशिश करें, हर वक्त उनका हाथ पकड़कर ही रखें।

फोन नंबर और पता लिखकर दें

यदि किसी कारणवश आप अपने परिवार के सदस्यों से बिछड़ जाते हैं, तो आप पहले से ही उन्हें फोन नंबर और पता लिखकर दें। उन्हें मेले में आने से पहले ही एक छोटे पर्स में पैसे और घर का पता लिखकर दें। इससे खोने पर भी वे खुद को अकेला नहीं समझेंगे और घबराएंगे नहीं। इन सभी कंडीशन्स के बारे में उन्हें मेले में आने से पहले ही बता दें।

फोन दें और समझाएं ये बात

Give me a call and explain this

अपने साथ महाकुंभ मेले में बुजुर्गों को लाने से पहले उन्हें एक फोन भी जरूर दें। उन्हें मेले में आने से पहले समझा दें कि खोने पर किसी भी आसपास के व्यक्ति या पुलिसवाले से आपकी बात करवा दें, ताकि खोने पर आप आसानी से उन्हें खोज सकें।

यह भी देखें- Mahakumbh Mela 2025: दोस्तों के साथ 1 दिन के लिए महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो जानें कैसे बिताएं दिन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP