Dear Single Ladies, ये मेरा खुला खत पढ़कर...तुम खुद को अकेला मत समझना!

वैलेंटाइन डे को हमेशा ही ऐसा समझा जाता है कि ये कपल्स का त्यौहार है, लेकिन सिंगल्स को भी इस मौके पर खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए। 

How to celebrate valentine when you are single

डियर सिंगल लेडीज,

वैलेंटाइन डे हो वैलेंटाइन वीक हो या फिर पूरा का पूरा फरवरी महीना इसे बहुत ही प्यार भरा अहसास माना जाता है। ऐसे समय में अधिकतर हमें अपने सिंगल होने का अहसास ज्यादा होता है। ये लगता है कि हमें इस महीने में किसी की जरूरत है और किसी के साथ होने के बाद ही हमें पूरे होने का अहसास होगा। मेरी मानिए और ये सब सोचना छोड़ दीजिए क्योंकि आप अपने आप में ही पूरी हैं। ये ओपन लेटर इसलिए ही तो लिख रही हूं मैं ताकि आपको सिंगल होने का महत्व बता सकूं।

ऐसा नहीं है कि मैंने फरवरी के महीने में सिंगल होने वाली फीलिंग को महसूस नहीं किया है। इतना खूबसूरत मौसम और इतना खूबसूरत महीना कभी-कभी ये अहसास जरूर करवा देता है कि हम अखंड सिंगल हैं और हमारी जिंदगी में जब तक कोई पार्टनर नहीं आता तब तक ये पूरी नहीं होगी। कभी लगता है कि बस कोई मिल जाए, कभी लगता है कि शादी हो जाए, कभी लगता है कि शादी के बगैर ही अच्छे हैं, कभी अपने सिंगल होने पर गर्व होता है और कभी लगता है कि बस रोका ही हो जाए, लेकिन कोई मिल जाए।

अगर आपका मन भी इस कश्मकश में है तो आप अकेली नहीं हैं क्योंकि आपके और मेरी तरह ऐसी ही कई लड़कियां हैं जो हमेशा कंफ्यूज रहती हैं, लेकिन मेरा मानना है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। नहीं-नहीं मैं देर-सवेर आपके पार्टनर मिलने की बात नहीं कर रही हूं बल्कि मैं तो ये कह रही हूं कि देर-सवेर ही सही आपकी ये समझ जरूर आ जाएगा कि आप अकेली हैं तो इस पल को भी एन्जॉय करना चाहिए। (सिंगल रहने के कई फायदे)

open letter to single girls

इसे जरूर पढ़ें- 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी

चलिए मैं आपको सिंगल रहने के फायदों के बारे में बताती हूं......

  • आपको किसी का इंतजार नहीं करना है
  • आपका पैसा और समय दोनों आपका है जिसे आप अपने हिसाब से खर्च कर सकती हैं
  • किसी तरह की बंदिशों में नहीं फंसना है
  • आप खुद को प्यार करना सीख सकती हैं
  • रिलेशनशिप की परेशानियों से आप हमेशा दूर रहेंगी
  • हार्ट ब्रेक से बच सकती हैं

और भी ना जाने कितने फायदे हैं जो सिंगल रहने से आपको मिल सकते हैं। देखिए मैं ये नहीं कह रही कि प्यार और शादी खराब चीज है, लेकिन सिंगल रहने का भी अपना अलग मजा है यार! जरा सोचिए कि रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक आप खुद को ही ट्रीट कर सकती हैं और अपनी कंपनी को एन्जॉय कर सकती हैं।

open letter for valentines day

एक बात जो मेरी समझ में बहुत देर से आई वो ये कि अगर आप खुद की कंपनी को एन्जॉय करना नहीं सीखेंगी तो एक समय के बाद आपकी कंपनी को एन्जॉय करना भी कोई नहीं सीख पाएगा। फरवरी का महीना खुद से प्यार करने का महीना भी तो हो सकता है। ये वो महीना साबित हो सकता है जब आप खुद को पैंपर करें।

इसे जरूर पढ़ें- Valentine Day 2023: सिंगल लोग इन 5 तरीकों से मनाएं वैलेंटाइन डे का जश्न

सेल्फ लव से मनाएं वैलेंटाइन डे....

हो सकता है कि मेरी बातें आपको कहने-सुनने में ज्यादा फिल्मी लगें, लेकिन 'मैं अपनी फेवरेट हूं' वाली फिलॉसफी हम सभी को अपनानी चाहिए। जिंदगी की बड़ी से बड़ी मुश्किल और इमोशनल ट्रॉमा इस चीज से थोड़ा कम हो सकता है।

क्या कभी आपने खुद की आवाज सुनने की कोशिश की है? आप खुद क्या करना चाहती हैं और प्यार, इश्क, मोहब्बत, शादी, बच्चों, परिवार से ऊपर आपको खुद को क्या पसंद है? किताबें पढ़ना, कोई फिल्म देखना, किसी जगह घूमने जाना, किसी दोस्त से घंटों बातें करना, घंटों पेंटिंग करना या कुछ क्रिएटिव करना और भी बहुत कुछ। जब हम इस बात पर फोकस करते हैं कि हम सिंगल हैं यही हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख है तो खुद को अकेला महसूस करते हैं, लेकिन अगर ये सोचें कि सिंगल रहने से हम खुद पर काम कर सकते हैं और ये कितना फायदेमंद है तो ये महीना बहुत ही अच्छा लगेगा।

इस वैलेंटाइन अपने लिए सजें और खुद को पैंपर करें।

हैप्पी वैलेंटाइन डे

अगर आप मेरी राय से सहमत हैं तो आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP