Rose Day Quotes 2024: जिंदगी का एक हसीन तोहफा..बिना बोले आपके नाम है कर दिया...आपके साथ पाकर हमने...ईश्वर पर भरोसा है कर लिया...वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम...पर इस वक्त सिर्फ इस गुलाब के जरिए करते हैं हम अपने प्यार का इजहार
फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में ना सिर्फ मौसम बहुत सुहावना होता है, बल्कि इस दौरान गार्डन में फूलों की बहार भी आ जाती है। इसी महीने में साल का सबसे रोमांटिक हफ्ता भी आता है जिसकी शुरुआत होती है रोज डे से। आज रोज डे है या्नी की प्यार के रंग में रंगे खूबसूरत हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। गुलाब को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है और दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पार्टनर को देने के लिए यह बहुत ही अच्छा समझा जाता है। इसे प्यार और दोस्ती दोनों का ही रूप मानते हैं।
कहते हैं हर रंग के गुलाब का एक अलग महत्व होता है जैसे सफेद गुलाब को शांति का प्रतीक माना जाता है, पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक और लाल को प्यार का उपहार समझा जाता है। यहीं अगर गुलाबी रंग के फूल की बात करें, तो यह किसी के प्रति लगाव का संदेश समझा जाता है।
अगर आज आप किसी को गुलाब देना चाहें, तो आपको अपनी भावनाओं के हिसाब से सही रंग चुनकर सामने वाले को देना होगा। पर सिर्फ गुलाब देना ही काफी नहीं है। इसके साथ आपको अगर कोई प्यार भरा संदेश भेजना है, तो इनमें से कोई खूबसूरत संदेश चुना जा सकता है।
रोज डे विशेज इन हिंदी (Rose Day Wishes in Hindi)
1. आपकी आवाज है सबसे खास
हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज
यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास
इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़

2. जब से हम आपके मिले हैं, हम हंसते हैं, खुश होते हैं और अपनी जिंदगी को जीते हैं,
आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,
इस गुलाब के साथ कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिन
Happy Rose Day
3. सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम,
हमारा पूरा संसार हो तुम,
नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर,
इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,
हमारे जीने का अहसास हो तुम
Happy Rose Day
4. जिंदगी का एक हसीन तोहफा
बिना बोले आपके नाम है कर दिया
आपके साथ पाकर हमने
ईश्वर पर भरोसा है कर लिया
वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम
पर इस वक्त सिर्फ इस गुलाब के जरिए करते हैं हम अपने प्यार का इजहार
इसे जरूर पढ़ें- Rose Day History 2024: क्यों मनाया जाता है रोज डे? जानें इसका इतिहास और महत्व
रोज डे कोट्स इन हिंदी (Rose Day Quotes in Hindi)
1. "जिसे जिंदगी से आशा होती है उसे कांटे नहीं सिर्फ गुलाब दिखता है, निराशा से घिरा हुआ व्यक्ति सिर्फ कांटों को देखता है और गुलाब को नजरअंदाज कर देता है" - खलील जिब्रान
2. "मैं चाहता था उसे गुलाब पेश करूं, वो खुद एक गुलाब था फिर उसे गुलाब देने का क्या फायदा"- अफजल इलाहाबादी
3. गुलाब की शख्सियत कभी नहीं बदलती, कांटों से घिरा रहने के बाद भी उसकी खूबसूरती में नहीं लगता कोई दाग
जिंदगी भी होनी चाहिए गुलाब सी जहां नहीं हो किसी भी बुराई का असर और सीरत हमेशा रहे बेदाग
4. गुलाब की खासियत है कि उसका रंग और खुशबू हमेशा बरकरार रहती है, कितना हसीन हो अगर दुनिया गुलाब सी हो जाए।
5. चाहे बीज हो या फिर झड़ता हुआ फूल, गुलाब हमेशा गुलाब ही रहता है। कभी किसी भी वक्त यह अपनी क्षमता को नहीं खोता। बीज बनने से लेकर मरने तक गुलाब में हमेशा परिवर्तन होता रहता है। इंसान को गुलाब से कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। - पाउलो कोएलो
रोज डे शायरी (Rose Day Shayari)
1. गुलाब जैसी सूरत
खुशबू जैसी सीरत
आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद
हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ
Happy Rose Day
2. आपने मेरी जिंदगी को हसीन बनाया जैसे खिलता हुआ गुलाब
आपकी खुशी के आगे नहीं है किसी का जवाब
इस फूल के जरिए कह रहे हैं हम अपने दिल की बात,
क्योंकि आप हैं तो हम हैं जनाब
Happy Rose Day 2024
3. बिन मांगे नहीं मिलती कोई भी चीज,
आप हैं हमारे दिल के बहुत अजीज
मैं वारी जाऊं आपके चेहरे पर
इस फूल के साथ दिल का हाल लिखा है खत पर
गुलाब की तरह ही खिल जाए आपका जीवन
हमारे रिश्ते के लिए मैं वारी जाऊं अपना तन-मन
4. Rose Day पर आपको दे रहे हैं गुलाब
Propose Day पर आपको बताएंगे दिल का हाल
Chocolate Day पर कुछ मीठे से करेंगे आपका स्वागत
Teddy Day पर क्यूट भालू करेगा आपकी आव-भगत
Promise Day पर निभाएंगे आपके साथ किया हर वादा
Hug Day को साथ मनाना का हम कर रहे हैं वादा
Kiss Day पर मिलेगा प्यार भरा सपना
Valentine's Day पर आपको बना लेंगे जिंदगी भर के लिए अपना
इसे जरूर पढ़ें-Propose Day 2024 Shayari & Quotes: प्रपोज डे के दिन ये खूबसूरत संदेश भेजकर करें प्यार का इजहार
रोज डे मैसेज इन हिंदी (Rose Day Message in Hindi)
1. गुलाब के साथ हमेशा होते हैं कांटे
पर इस फूल के साथ हम खोल रहे हैं रिश्तों में पड़ी गांठें
आपके लिए कभी कम नहीं होगा हमारा प्यार
जिंदगी के इस मोड़ पर हम कर रहे हैं आपका इंतजार
2. एक फूल सिखाता है हमेशा खुशियां फैलाना
एक फूल सिखाता है हर मौसम में मुस्कुराना
एक फूल सिखाता है किसी के प्यार के लिए मर मिट जाना
एक फूल सिखाता है अपनी जिंदगी औरों के लिए जी जाना
Happy Rose Day
3. गुलाब की खूबसूरती के साथ आपकी जिंदगी भी रहे खूबसूरत
खुशबू से भरा रहे आपका घर आंगन
रोज डे की शुभकामनाएं
4. गुलाब खिलते रहें आपके जीवन में
खुशियां बनी रहें आपके आंगन में
हर रास्ते पर मिले बहार आपको
दिल से यही दुआ हर बार आपको
हैप्पी रोज डे
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों