Love Story: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए इस तरह किया अपने प्यार का इजहार

सुशांत सिंह राजपूत को बर्थडे विश करने के साथ रिया चक्रवर्ती ने उनके साथ अपनी रिलेशनशिप को कर दिया है ऑफिशियल। देखें इनकी तस्वीरें।

rhea chakraborty with sushant singh rajput on vacation main

पिछले कुछ वक्त से रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत एक-दूसरे के साथ डेट पर जाते नजर आए, लेकिन इनकी रिलेशनशिप के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं थी। लेकिन रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए बर्थडे पर उनके लिए प्यारा सा मैसेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक तरह से अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को बेहद स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया।

rhea chakraborty with sushant singh rajput official relationship

उन्होंने अपने हॉलीडे वैकेशन से इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की है। इनमें एक तस्वीर में रिया सुशांत के साथ बोट में बैठी नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह बागीचे में एक बैंच पर साथ बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ रिया ने लिखा है, 'खूबसूरत supermassive black hole को मेरी तरफ से हैप्पी बर्थडे।' इस पर सुशांत ने जवाब में लिखा है, 'थैंक यू माई रॉकस्टार। इससे पहले सुशांत ने रिया की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रिया को 'मेरी जलेबी' लिखा था।

सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशनशिप को लेकर रहे चर्चित

View this post on Instagram

😍😍😍😙😙😘😘 Couple Hindi K'sayanganqu #ManavArchana #sushantankita

A post shared by Amelia Amel (@amelia5860) onDec 25, 2016 at 12:50am PST

टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत लंबे समय तक टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे। अपनी रिलेशनशिप को लेकर ये कमिटेड थे और लेकिन साल 2016 में इन्होंने ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के समय में इनके बीच में टेंशन काफी बढ़ गई थी, इसीलिए इनके बारे में तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं, लेकिन बाद में दोनों ने अपने झगड़ों को विराम देते हुए सुलह कर ली। जब अंकिता लोखंडेकी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज हुई थी, उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं।

अंकिता लोखंडे विकी जैन को कर रही हैं डेट

View this post on Instagram

He walked in to my heart like he always belonged there, Took down my walls and lit my soul on fire 🔥

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) onJan 5, 2020 at 1:45am PST

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप करने के बाद लंबे समय तक अंकिता लोखंडे डिस्टर्ब रहीं। सूत्रों के अनुसार अंकिता लोखंडे के पसेजिव बिहेवियर की वजह से सुशांत ने उनसे अलग होने का फैसला लिया, लेकिन अब अंकिता भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। वह इस समय बिजनेसमैन विकी जैन को डेट कर रही हैं। अंकिता लोखंडे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर विकी जैन के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर करती हैं। अपनी एक ताजा पोस्ट में उन्होंने विकी जैन के साथ पोज करते हुए लिखा है, 'वह मेरे दिल में इस कदर उतर गए, जैसे कि वह हमेशा से ही वहां थे।' इंडियनटुडेडॉटकॉम की रिपोर्ट में कहा गया था कि अंकिता इसी साल विकी जैन से शादी कर सकती हैं।' इस रिपोर्ट में कहा गया कि अंकिता लोखंडे विकी जैन के साथ अपनी रिलेशनशिप से काफी हैप्पी हैं और ये दोनों अपनी शादी के लिए साल 2020 में डेट तय कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP