अंकिता लोखंडे को एक्स बॉय फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत से मिली बधाई, बेहतर हुए दोनों के रिश्ते

मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही अंकिता लोखंडे को उनके एक्स बॉय फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने बेस्ट विशेज दी हैं। इस पर अंकिता का कहना था कि एक्स से बात करने में हर्ज नहीं है।'

manikarnika actress ankita lokhande opens up on her relationship with ex boyfriend sushant singh rajput main

बॉलीवुड सेलेब्स के ब्रेकअप पर अक्सर काफी ज्यादा सुर्खियां होती हैं, लेकिन उनकी लाइफ में चीजें हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं। ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ किसी आम इंसान की तरह कुछ वक्त बाद सामान्य हो जाती हैं। फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही अंकिता लोखंडे, जो छोटे पर्दे पर पवित्रा रिश्ता के जरिए पहले ही धूम मचा चुकी हैं, ने लंबे वक्त बाद अपने एक्स सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी वर्तमान कैमिस्ट्री पर बात की। अंकिता ने कहा, 'ब्रेकअप का मतलब यह नहीं कि आप दोबारा किसी से बात नहीं कर करेंगे। अगर कभी फ्यूचर में बात होती है तो अच्‍छे तरीके से बात करने में क्‍या बुराई है।'

'बेहतर हुए अंकिता-सुशांत के रिश्ते'

manikarnika actress ankita lokhande opens up on her relationship with ex boyfriend sushant singh rajput inside

फिल्‍म 'मणिकर्णिका' में अंकिता लोखंडे का लुक देखकर उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने उनके इंस्‍टाग्राम पर कमेंट किया,'अंकिता यह काफी अच्छा लग रहा है। मैं यह लुक देखकर खुश हूं। मेरी भगवान से यही दुआ है कि वह आपको ढेर सारी कामयाबी और खुशियां दे।' इस पर अंकिता ने भी उन्‍हें फॉर्मल 'थैंक्‍यू एंड विश यू द सेम' का जवाब दिया। जब अंकिता से सुशांत सिंह से उनकी वर्तमान कैमिस्ट्री पर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं और सुशांत सिंह राजपूत हमेशा ही एक-दूसरे के साथ अच्‍छे तरीके से पेश आते रहे हैं। वैसे भी अच्छे काम की तारीफ करनी चाहिए। ये तो एक ऐक्‍टर ने दूसरे ऐक्‍टर के काम की तारीफ की बस। मेरे ख्‍याल से ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है।' अंकिता ने कहा कि उनके और सुशांत के बीच इससे ज्‍यादा कुछ नहीं है।'

'तारीफ करने में क्या हर्ज'

manikarnika actress ankita lokhande opens up on her relationship with ex boyfriend sushant singh rajput inside

अंकिता लोखंडे ने कहा, 'इंस्‍टाग्राम पर या किसी भी सोशल साइट पर एक-दूसरे की तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है।' सुशांत सिंह के साथ लगातार लिंक-अप की बात पर अंकिता ने कहा कि ऐसा हरगिज नहीं है कि वह इस तरह खुद को डिफेंड कर रही हैं।

जिस समय पर्दे पर 'पवित्र रिश्ता' शो आता था, उस समय अंकिता और सुशांत का रोमांस चरम पर था, साथ ही इन्हें छोटे पर्दे पर कपल के तौर पर खूब प्यार मिला। लेकिन यह जोड़ा साल 2016 में अलग हो गया। लंबे वक्त की खामोशी के बाद अब दोनों की रिलेशनशिप एक-दूसरे के साथ सामान्य हो गई है।

Read more:सैफ अली खान की यह बात करीना कपूर के साथ अमृता सिंह और सारा के दिल को भी छू गई थी

विकी जैन के साथ रोमांस पर भी की बात

manikarnika actress ankita lokhande opens up on her relationship with ex boyfriend sushant singh rajput inside

उन्होंने कहा, 'बात बस इतनी है कि सुशांत ने मैसेज किया और मैंने भी रिप्‍लाई कर दिया। इसके बाद अंकिता ने विकी जैन के साथ भी अपने रिलेशनशिप पर बात की। उन्‍होंने विकी के साथ अपने प्‍यार की बात को भी एक्‍सेप्‍ट किया और कहा 'हां मैं प्‍यार में हूं।' कुछ वक्त पहले खबरें आ रही थीं कि बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले विकी जैन के साथ अंकिता जल्द शादी कर सकती हैं। इस बारे में अंकिता ने कहा, 'मेरे लिए प्यार अहम है क्योंकि मैं इसमें यकीन रखती हूं। जिससे मैं शादी करूं, सिर्फ उसे ही प्यार करूं, ऐसा नहीं है, मैं हर किसी को प्यार देने में यकीन रखती हूं, अपने परिवार को, अपने पेट को और खुद को भी। रिलेशनशिप बहुत अहम होती है क्योंकि यही वजह चीज है जिससे लोगों के बीच प्यार बढ़ता है। शादी करना हमेशा से मेरा सपना रहा है। मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी। लेकिन इस वक्त में यह मेरी प्रायोरिटी में नहीं है। मैं इस समय में फिल्में करने के लिए एक्साइटेड हूं।'

Recommended Video

Embed code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP